OnePlus 7 pro launch in Bharat
दोस्तों बहुत इंतजार के बाद 1 प्लस ने 1 प्लस 7 और 1 प्लस 7 pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस पोस्ट में हम केवल 1 प्लस 7 pro को ही रिव्यू करेंगे। उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह post पसंद आएगा तो चलो फिर। दोस्तों यह फोन हमारे भारत में भारत के लोगों के लिए दूसरा आईफोन बनने वाला है क्योंकि इसका शुरुआती कीमत बहुत ज्यादा है।
1 प्लस 7 pro के स्पेसिफिकेशन
6GB रैम और 128GB रोम की कीमत है ₹48999 और 8GB रैम 256 जीबी रोम की कीमत ₹52999 और 12 जी बी रेम 256gb रोम की कीमत ₹57999 रखा गया है। इस स्मार्टफोन का मिरर ग्रे कलर ऑप्शन 17 may से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जबकि नेबुला ब्लू कलर 28 मई से और अलमेंड ब्लैक कलर जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।Oneplus 7 pro |
फीचर्स of OnePlus 7 pro
- Oneplus 7 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.41 इंच वॉटर ड्रॉप नोच वाला ऑप्टिक अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रिजर्वेशन ते 2040 * 1080 पिक्सेल है आरो स्पेक्टर रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। इस फोन में आपको बहुत ही पतला बेजल देखने को मिलेगा।
- फोन में सिक्योरिटी के लिए in display finger print sensor और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है जो कि बहुत ही फास्ट है यह जल्दी से आपके फोन को अनलॉक कर देता है।
- इसमें फोन को चलाने के लिए लेटेस्ट स्नैप ड्रैगन का 855 चिपसेट दिया गया जिसमें आपको जीपीयू एड्रेनो (GPU adreno) 640 मिलता है।
- फोन में एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है । और ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आपको जल्दी से एंड्रॉयड क्यू का अपडेट मिलने वाला है।
- और इसमें आपको यूआई यानी की यूजर इंटरफेस ऑक्सीजन ओएस दिया गया है।
- इस फोन मैं आपको डबल रियल कैमरा देखने को मिलेगा प्राइमरी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर दिया गया है जिसका एपर्चर f/1.6 का है यह सेंसर Ois And Eis support करता है। जबकि इसका सेकेंडरी रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल का telephoto lens दिया गया है जो आपको 3X जूम के साथ मिल रहा है। फोन के बैक में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है और फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिल रहा है।
- Oneplus 7 pro को पॉवर देने के लिए 4000 mah का बैटरी दिया गया है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।
Buy a OnePlus 7 pro in Amazon
- 6 Gb Ram 128 GB rom (48999)
- 8 Gb Ram 256 Gb storage (52999)
- 12 Gb ram 256 Gb storage (57999)
जिओ के साथ ऑफर्स
OnePlus 7 pro पर मिलने वाले हो ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जिओ यूजर्स को "jio oneplus 7 series beyond speed offer" के तहत ₹9300 का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को ₹299 के पहले प्रीपेड रिचार्ज में 5400 का instant कैशबैक मिलेगा। रिचार्ज www.jio.com ,रिलायंस डिजिटल स्टोर ,माय जिओ रिटेलर्स या माय जिओ ऐप के जरिए करवाया जा सकता है। जिओ ने कन्फर्म किया है कि जिओ OnePlus offer का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 36 वाउचर्स के रूप में कैशबैक मिलेगा। हर कूपन 150 रुपए का होगा और यह वाउचर्स माय जिओ ऐप में क्रेडिट होंगे।
अगर आप इसी तरह के मोबाइल रिव्यू और टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें जानना आपको पसंद है तो प्लीज हमारे ब्लॉक चैनल को सब्सक्राइब कर ले और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
Comments
Post a Comment