Skip to main content

Mobile Review #1 One Plus 7 Pro Killer Smartphone

OnePlus 7 pro launch in Bharat


दोस्तों बहुत इंतजार के बाद 1 प्लस ने 1 प्लस 7 और 1 प्लस 7 pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस पोस्ट में हम केवल 1 प्लस 7 pro को ही रिव्यू करेंगे। उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह post पसंद आएगा तो चलो फिर। दोस्तों यह फोन हमारे भारत में भारत के लोगों के लिए दूसरा आईफोन बनने वाला है क्योंकि इसका शुरुआती कीमत बहुत ज्यादा है।

1 प्लस 7 pro के स्पेसिफिकेशन

 6GB रैम और 128GB रोम की कीमत है ₹48999 और 8GB रैम 256 जीबी रोम की कीमत ₹52999 और 12 जी बी रेम 256gb रोम की कीमत ₹57999 रखा गया है। इस स्मार्टफोन का मिरर ग्रे कलर ऑप्शन 17 may से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जबकि नेबुला ब्लू कलर 28 मई से और अलमेंड ब्लैक कलर जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Oneplus 7 pro



फीचर्स of OnePlus 7 pro 

  1. Oneplus 7 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.41 इंच वॉटर ड्रॉप नोच वाला ऑप्टिक अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रिजर्वेशन ते 2040 * 1080 पिक्सेल है आरो स्पेक्टर रेश्यो 19.5:9  दिया गया है। इस फोन में आपको बहुत ही पतला बेजल देखने को मिलेगा।
  2. फोन में सिक्योरिटी के लिए in display finger print sensor  और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है जो कि बहुत ही फास्ट है यह जल्दी से आपके फोन को अनलॉक कर देता है। 
  3. इसमें  फोन को चलाने के लिए लेटेस्ट स्नैप ड्रैगन का 855 चिपसेट दिया गया जिसमें आपको जीपीयू एड्रेनो (GPU adreno)  640 मिलता है।
  4.  फोन में एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है । और ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आपको जल्दी से एंड्रॉयड क्यू का अपडेट मिलने वाला है।
  5.  और इसमें आपको यूआई यानी की यूजर इंटरफेस ऑक्सीजन ओएस दिया गया है।
  6. इस फोन मैं आपको डबल रियल कैमरा देखने को मिलेगा प्राइमरी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर दिया गया है जिसका एपर्चर f/1.6 का है यह सेंसर Ois And Eis support करता है। जबकि इसका सेकेंडरी रीयर कैमरा 8  मेगापिक्सल का telephoto lens दिया गया है जो आपको 3X जूम के साथ मिल रहा है। फोन के बैक में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है और फोन में  16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिल रहा है।
  7. Oneplus 7 pro को पॉवर देने के लिए 4000 mah का बैटरी दिया गया है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।

Buy a OnePlus 7 pro in Amazon

  1. 6 Gb Ram 128 GB rom (48999)
  2. 8 Gb Ram 256 Gb storage (52999)
  3. 12 Gb ram 256 Gb storage (57999)

जिओ के साथ ऑफर्स

OnePlus 7 pro  पर मिलने वाले हो ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जिओ यूजर्स को "jio oneplus 7 series beyond speed offer" के तहत ₹9300 का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को ₹299 के पहले प्रीपेड रिचार्ज में 5400 का instant कैशबैक मिलेगा। रिचार्ज www.jio.com ,रिलायंस डिजिटल स्टोर ,माय जिओ रिटेलर्स या माय जिओ ऐप के जरिए करवाया जा सकता है। जिओ ने कन्फर्म किया है कि जिओ OnePlus offer का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 36 वाउचर्स के रूप में कैशबैक मिलेगा। हर कूपन  150 रुपए का होगा और यह वाउचर्स माय जिओ ऐप में क्रेडिट होंगे।

अगर आप इसी तरह के मोबाइल रिव्यू और टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें जानना आपको पसंद है तो प्लीज हमारे ब्लॉक चैनल को सब्सक्राइब कर ले और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

Types of display in a device or mobile |डिवाइस या मोबाइल में डिस्प्ले के प्रकार | | TechY G | |

Mobile phone displays तो दोस्तों हम करते hain अपने मोबाइल में तरह-तरह के काम जैसे वीडियो गेम हो गया वीडियो देखना हो गया इमेज देखना इत्यादि। तो इसके लिए हमें एक बेहतर डिस्प्ले का होना जरूरी है। हमारे मार्केट में बहुत सारे डिस्पले मौजूद हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे डिस्पले हैं जो हमें बहुत ही पसंद आते हैं और कुछ ऐसे हैं जो  हमारे आंखों को चुब्ते हैं। तो आज के पोस्ट इन्हीं डिस्प्ले के बारे में बात करेंगे।so hello भाइयों this is your भाई king Kashyap and i gonna explain you explain you what is mobile displays. TFT LCD MOBILE DISPLAY TFT display का पूरा नाम   THIN FILM TRANSISTORS  होती है। TFT LCD मोबाइल फोन पर इस्तेमाल की जाने वाली डिस्प्ले  का सबसे आम प्रकार है।यह डिस्प्ले का सबसे कमजोर वाला version hai । इसे पहले के नोकिया फोंस में उपयोग किया जाता था । और ये बहुत ही सस्ते मोबाइल mein इसका उपयोग किया जाता था। आपने देखा होगा कि जो पहले के मोबाइल हुआ करते थे उसमें डॉट डॉट दिखाई देता था वहीं अपना tft डिस्प्ले होते थे। यह कम बैटरी खपत करते थे और...

Mouse kya hota hai aur uske kaam

तो दोस्तों मुझे लगता है कि आज के जमाने में 70 से 80% लोग कंप्यूटर से का इस्तेमाल करते होंगे   जिसे  यूज करने के लिए बहुत सारे जौनसारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया जाता है जैसे किबोर्ड मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि तो आज हम जानेंगे माउस क्या होता  है और  इसे किसने बनाया कब बनाया और कैसा काम करता है               माउस क्या होता है.. माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर में किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं कंप्यूटर में कहीं भी पहुंच सकते हैं और माउस से और बहुत सारे काम करते hain माउस बहुत सारे   टाइप से hain लेकिन में एक बात कॉमन होती है इनमें दो माउस बटन होते हैं aur isme beal button Hota Hai होता है माउस को किसने बनाया.... सन 1960 में " douglas engelbart " Ne Mouse Ko Banaya Jo Pehle xerox parc Namak jagah me kaam karte the और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो पहले  mouse tha वह लकड़ी का बना हुआ था माउस के कार्य.... Mouse cursor ko move karna :- yeh mouse ka mukhya Karya Hota Hai Kisi file or doc...