Skip to main content

Posts

Showing posts with the label tech theory

In display camera kya hai

इन डिस्पले कैमरा का कॉन्सेप्ट  दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं या फिर यूट्यूब में टेक्निकल गुरुजी या फिर किसी टेक्निकल चैनल को फॉलो करते हैं तो, आपने जरूर सुना होगा अंडर डिस्प्ले कैमरा के बारे में।  ओप्पो का प्रोटोटाइप इन डिस्पले कैमरे का प्रोटोटाइप सबसे पहले ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें दिखाया जा रहा है कि  मोबाइल फोन पूरी तरह से बेजल लेस है और उसमें ना ही कोई फ्लिप कैमरा और ना ही  कोई पौप अप कैमरा है । लेकिन जो ओप्पो का प्रोटोटाइप फोन है उसके चारों तरफ प्लास्टिक कवर चढ़ाया गया है जिससे यह पता नहीं चल रहा है कि वह ओप्पो का कौन सा मॉडल है।  Xiaomi का प्रोटोटाइप लेकिन ओप्पो के वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद सीएम ने भी अपना एक प्रोटोटाइप वीडियो पोस्ट किया इस प्रोटोटाइप में जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें एमआईयूआई 9 का उपयोग किया जा रहा है। इस फोन में ओप्पो की तरह चारों तरफ प्लास्टिक कवर नहीं चढ़ाया गया है यह पूरी तरह से बेजल लेस है। इस फोन में यह बताया कि अंडे डिस्प्ले कैमरा बस अमोलेड  डिस्प्ले पर ही करता है यानी कि

Modem kya hai aur modem ka characters || TechY G ||

मॉडेम क्या है और उसके कार्य मॉडेम का नाम आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। और आपने कभी ना कभी मॉडर्न के इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि मॉडर्न के इस्तेमाल से ही हमारा जो डिजिटल सिग्नल है एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होता है और जो एनालॉग सिग्नल आता है और डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित होता ।मॉडेम एक ऐसा डिवाइस जो एक छोटे लेवल या फिर घर के लिए इंटरनेट प्रदान कर सकता है।आइए आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं कि मॉडम क्या है? यह कैसे कार्य करता है? इसकी मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं? डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में किसी फोन लाइन पर सीधा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। मॉडम क्या है  इसलिए सबसे पहले डिजिटल सिग्नल (0 or 1) को एनालॉग सिग्नल में चेंज किया जाता है। इस प्रोसेस को माड्यूलेशन कहते हैं। इसी प्रकार एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में सीधा पर ट्रांसमिट नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में चेंज किया जाता है यह प्रोसेस डेमाड्यूलेशन लाती है। इस प्रकार से वह डिवाइस जो माड्यूलेशन एंड डेमाड्यूलेशन का काम करता है उसे ही मॉडेम कहते हैं।यानी क

Programming languages ke prakar || TechY G ||

Programming languages ke prakar आज हम जानेंगे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार के बारे में उनके कितने प्रकार के होते हैं और यह किस तरह से कार्य करते हैं आज हम उस टॉपिक पर थोड़ा बात करेंगे। बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होते हैं लेकिन उन्हें मुख्यतः 2 भागों में बांटा जा सकता है। कुछ लैंग्वेज को हम समझते हैं और कुछ को केवल कंप्यूटर ही समझता है। जिन लैंग्वेज  को केवल कंप्यूटर समझता है उसे  लो लेवल लैंग्वेज  कर सकते हैं तथा जिन लैंग्वेज  को हम समझते हैं उसे हाई लेवल लैंग्वेज  कह सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेंगे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार को। जैसा कि पहले बता चुका हूं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को दो मुख्य भागों में बांट सकते हैं लो लेवल लैंग्वेज और हाई लेवल लैंग्वेज। 1.लो लेवल लैंग्वेज  वे लैंग्वेज जो अपने कोड को मशीन कोड में बदलने के लिए किसी भी प्रकार का ट्रांसलेटर का उपयोग नहीं करता उसे लो लेवल लैंग्वेज कहते हैं। यानी कि निम्न स्तरीय भाषा (लो लेवल लैंग्वेज) के कोड को किसी भी तरह से ट्रांसलेट करने की आवश्यकता नहीं होती है। लो लेवल लैंग्वेज का उदाहरण हो सकते

Generation Of Computer 1st To 5th Generation

Generation Of Computer 1st To 5th Generation आज के जमाने में लगभग हर किसी के पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होता है लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर का पूरा जानकारी सभी को नहीं होता है परन्तु अब से  हम इस ब्लॉग में कंप्यूटर से जुड़े पोस्ट डालेंगे जिससे कंप्यूटर का या लैपटॉप का पूरा जानकारी मिल सके। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि कंप्यूटर को कितनी पीढ़ियों में बांटा गया है। एक रिसर्च से पता चला है कि 70 से 80% लोगों को कंप्यूटर की पीढ़ी के बारे में कुछ नॉलेज  नहीं है।  तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि कंप्यूटर की कितनी जेनरेशन हैं और इसे कब कब बांटा गया था। दोस्तों कंप्यूटरों को मुख्यतः पांच पीढ़ियों में बांटा गया है। इन सभी पीढ़ियों के बारे में हम विस्तार से समझने का कोशिश करते हैं। जेनरेशन ऑफ कम्प्यूटर्स  First Generation = 1946 - 1956 2nd Generation =1956 -1964 3rd Generation =1964 -1971 4th Generation = 1971- present time 5th Generation = present time - Future First generation of  computer (कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी)  सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के ENIAC ( Electronic

Call forwarding or call divert kya hai || TechY G ||

दोस्तों आज के जमाने में लगभग हर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें आपको अनेक प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपनी  दिनचर्या के काम को और भी आसान बना सकते हैं। हमारे मोबाइल फोंस में बहुत सारी फीचर्स होते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने डेली रूटीन में कर सकते हैं जैसे कॉल बैरिंग कॉल फॉरवर्डिंग एक्सेसिबिलिटी और इसी तरह के और इसी तरह के बहुत सारे फीचर्स। लेकिन दोस्तों आज हम जानेंगे कॉल फॉरवर्डिंग क्या है इसको कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और उसे कैसे बंद किया जा सकता है। एक सर्वे किया गया था जिसके अनुसार इस फीचर के बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं आज के इस पोस्ट में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा। कॉल फॉरवर्ड कॉल divert or forward क्या होता है। दोस्तों यह फीचर लगभग हर एक फोन में रहता है चाहे वह मोबाइल फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन हो। कुछ लोग इसे कॉल फॉरवर्ड के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग इसे कॉल डाइवर्ट के नाम से जानते हैं आप इसे कुछ भी कह सकते हैं क्यूंकि दोनों का काम एक ही होता है।  कॉल divert or forward   को

Camera kya Hai aur iska itihaas || TechY G ||

What is a Camera and it's history कैमरा के बारे में सब लोग जानते होंगे चाहे वह बूढ़ा हो या जवान। कैमरा एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिससे हम आसानी से अपना फोटो या सेल्फी खींच सकते हैं कुछ लोगों का तो कैमरे के बिना दिन का शुरुआत ही नहीं होता है। सोते वक्त सेल्फी खाते वक्त सेल्फी यहां तक की पॉटी करते वक्त भी सेल्फी लेते हैं। मैं यह सोच कर परेशान हो जाता हूं कि अगर कैमरा नहीं होता तो इन सबका क्या होता भगवान जाने। तो दोस्तों आज हम जानेंगे कैमरे के बारे में, कैमरा को किसने बनाया, कब मार्केट में लाया गया, और एक अच्छी फोटो के लिए किन-किन चीजों का आना जरुरी है। तो हेलो भाइयों this is your भाई किंग कश्यप एंड I gone explain you what is a camera . Camera What is camera कैमरा एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस है जिससे हम इमेज क्लिक करते  है। जब कोई इमेज ली जाती है तो कैमरे का शटर खुलता है और बंद हो जाता है। जिससे हम आप आसानी से अपने जिंदगी के खुशियों के पलों को संजोह कर रख सकते हैं। और अपनी नकचड़ी जीएफ का पिक्स अपने पास रखकर अपनी gf को  इंप्रेस कर सकते हैं। Best camera phone under 15000 (अच्छ

Do you know about CC and BCC in email || क्या आपको ईमेल में CC और BCC के बारे में पता है ||

क्या आपको पता है सीसी और बीसीसी क्या है.....।।। क्या आप ईमेल का उपयोग करते हैं क्या आपको ईमेल में सीसी और बीसीसी के बारे में पता है। क्या आपको ईमेल के बारे में पूरी जानकारी है क्या आप इससे पूरी तरह से परिचित हैं अगर नहीं, तो दोस्तों आज हम जानेंगे ईमेल के दो ऐसे महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जिनके बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं।लेकिन आज हम इस पोस्ट में ईमेल के उस फीचर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर......। सबसे पहले जानते हैं ईमेल क्या होता है ईमेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म  होता है जिसके जरिए आप आसानी से किसी दोस्तों को या फिर अपने किसी मैनेजर को अपने बॉस को किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स को या फिर किसी भी प्रकार का मल्टीमीडिया फाइल को भेज सकते हैं और उनसे प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं सीसी और बीसीसी क्या होता है। सीसी (cc) carbon copy क्या होता है ....।। सीसी (cc) का पूरा नाम कार्बन कॉपी होता है । इसको  उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं। मान लो तीन व्यक्ति हैं एक मैनेजर एक बॉस और एक राम , मैनेजर ने राम को

What is cache memory || कैशे मेमोरी क्या है || TechY G ||

दोस्तों अगर आप एक मोबाइल कंप्यूटर पर लैपटॉप चलाते हैं तो कभी ना कभी आपने कैशे मेमरी बारे में जरूर सुना होगा क्या आपने सोचा कि कैशे मेमोरी होता क्या इसका क्या कार्य होता है और कितनी प्रकार के होते हैं। तो दोस्तों आज हम आपके साथ कैशे मेमोरी से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करने वाले हैं तो इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें दोस्तों इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और मेरे ब्लॉग में व्यूज भी मिल जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर। सबसे पहले जानते हैं दोस्तों आखिर कैशे मेमोरी का परिभाषा क्या होता है। कैशे मेमोरी क्या है  कैशे मेमोरी  का गति बहुत ही अधिक होता है जो कंप्यूटर के सीपीयू और रैम के बीच में बना होता है।  कैशे मेमोरी  उस प्रकार के डाटा और निर्देशों को स्टोर करती है जिनकि आवश्यकता सीपीयू को बार-बार पड़ती  है। कैशे मेमोरी से सीपीयू  बहुत ही जल्दी डाटा प्राप्त कर लेता है लेकिन  यही काम अगर रैम और स्टोरेज डिवाइस से करें तो उन में ज्यादा समय लगता है। हमारे  मॉर्डन युग के कंप्यूटर में 256, 512 तथा 1024 किलोबाइट(kb) कैशे मेमोरी उपलब्ध है। कैशे मेमोरी को जानने के बाद हम जानत

What is display resolution and advantages of high resolution display ||डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और high resolution display के फायदे || TechY G ||

What is display resolution जब आप अपने TV या Computer या Mobile को ऑन करते हैं तो आप उसके डिस्प्ले पर ध्यान से देखिए आपको  बहुत सारे छोटे छोटे डॉट दिखाई देगें। डिस्प्ले के  उन्ही Dots को ही Pixels कहते हैं। ये हमेशा screen पर रो और कॉलम में  विभाजित होते हैं उन्ही रो और कॉलम में विभाजित Pixels को हम Resolution कहते हैं।  Display resolution 720 पी = 1280 x 720 - आमतौर पर hd या "hd ready" resolution के रूप में जाना जाता है 1080 पी = 1920 x 1080 - आमतौर पर fhd या "full hd" resolution के रूप में जाना जाता है 1440 पी = 2560 x 1440 - आमतौर पर qhd या quad HD RESOLUTION के रूप में जाना जाता है, और आमतौर पर गेमिंग मॉनीटर और high end स्मार्टफोन पर देखा जाता है। 1440 p 720P  hd या "hd ready" के  चार  गुना resolution है। 2160 पी = 3840 x 2160 - आमतौर पर 4 के, UHD or Ultra HD resolution के रूप में जाना जाता है।  यह एक बहुत बड़ा प्रदर्शन संकल्प है और यह high end टीवी और मॉनीटर पर पाया जाता है।  2160p को 4K कहा जाता है क्योंकि यह  1080p FHD or "Full HD&

Computer History And classification || कंप्यूटर का इतिहास और कंप्यूटर वर्गीकरण ||

कंप्यूटर का इतिहास और कंप्यूटर वर्गीकरण  दोस्तों अगर आप इस मॉडर्न युग में हैं तो आपने कभी ना कभी कंप्यूटर का जिक्र सुना होगा और कभी ना कभी इसका उपयोग किया भी होगा। तो मेरे दोस्त आज हम जानेंगे  कंप्यूटर का पूरा जानकारी इसका वर्गीकरण और इसका क्या क्या कार्य हो सकते हैं हमारे लाइफ में । कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके जरिए हम घंटों का काम मिनटों में निपटा सकते हैं और इससे आजकल विश्व के लगभग 90% काम किए जाते हैं अगर कंप्यूटर नहीं है तो हम लाइफ का कल्पना भी नहीं कर सकते। मेरा आपसे एक सवाल है अगर आज के जमाने में कंप्यूटर नहीं होता तो क्या हम इतनी आसानी से अपनी लाइफ जी पाते कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। कंप्यूटर एक ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक मशीने जो डाटा और निर्देशों को इनपुट के रूप में लेता है और उससे जो परिणाम निकलता है उसे आउटपुट के रूप में हमें प्रदान करता है। कम्प्यूटर डाटा को बहुत ही तेज़ी से प्रोसेस करता है  स्टोर करता है और हमें हाटफूट के रूप में डिस्प्ले में दर्शाता है। कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं। विश्व का पहला कंप्यूटर  19वीं शताब्दी में चार्ल्स बैबेज ने बनाया था

Which is Best in Android and iOS Read this post. | TechY G | एंड्रॉयड और आईओएस में कौनसा है बेस्ट इस पोस्ट को पढ़िए |

एंड्रॉयड और आईओएस कौनसा प्लेटफॉर्म है बेस्ट नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं मेरे इस ब्लॉग चैनल में।तो दोस्तों आज के जमाने में बहुत सारे लोग मोबाइल फोंस का उपयोग करते हैं, कुछ लोग एंड्राइड यूज करते हैं तो कुछ लोग एप्पल यूज करते हैं। तो आज हम कुछ ऐसे पॉइंट के बारे में डिस्कस करेंगे जिससे हम यह पता कर पाएंगे कि कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है, कौन सा प्लेटफार्म अच्छा नहीं है। हम सीधे तौर से किसी भी प्लेटफॉर्म को खराब नहीं कह सकते। क्योंकि  अलग-अलग लोगों का अलग-अलग पसंद हो सकता है, तो आज हम कुछ मुख्य कारण के बारे में जानेंगे जिससे हम यह पता कर सकते हैं कि कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है। जो लोग एंड्राइड उपयोग करते हैं उन्हें एंड्राइड अच्छा लगेगा और जो लोग एप्पल उपयोग करते हैं उन्हें एप्पल अच्छा लगेगा क्योंकि हर किसी का अलग-अलग पसंद होता है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं एंड्रॉयड और एप्पल के बीच का मुख्य कारण। मोबाइल कंपोनेंट्स  एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म  एंड्रॉयड फोन कम्पनी अपने मोबाइल का मोबाइल पार्ट्स खुद नहीं बनाता है उनका सॉफ्टवेयर किसी अलग कंपनी का होगा जैसे मीडियाटे