दोस्तों अगर आप एक फोटो लवर है तो आप instagram के बारे में जरूर जानते होंगे अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो इंस्टाग्राम को आप जरूर यूज़ करते होंगे क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फेसबुक से भी ज्यादा पॉपुलर होने वाला है। जितने भी बड़े सेलिब्रिटी हैं वह सभी इंस्टाग्राम का यूज जरूर करते हैं। अगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो आपने कभी ना कभी इंस्टाग्राम में फोटो स्टोरीज जरूर शेयर किया होगा। क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करने से ज्यादा स्टोरी फीचर्स सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। तो चलिए दोस्तों आज हम जानते इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों नहीं पता है तो चलो फिर....... ||
तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट Instagram Ke 15 Ajeebo Garib Facts जरूर पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम के बारे में जान सकें और हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को सब्सक्राइब कर ले।
इंस्टाग्राम फैक्ट्स |
- According to Google इस प्लेटफार्म को Kevin Systrom and Mike Krieger ने 2010 में found किया किया था। और इस का पहला पोस्ट केविन सिस्ट्रोम ने किया था जिसमें उन्होंने अपने डॉगी का फोटो को शेयर किया था।
- और इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलो क्रिस्टीयानो को किया जाता है जिनके फॉलोअर्स लगभग 167.1 मिलियन है। अगर आपको क्रिस्टीयानो के बारे में नहीं पता है तो आप गूगल कर सकते हैं। और दूसरे नंबर पर आते हैं salena gomez जो कि एक मशहूर singer प्लेयर हैं।
- इंस्टाग्राम का रेवेन्यू लगभग 4 बिलियन डॉलर है।
- इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा हार्ट ❤️❤️ इमोजी का उपयोग किया जाता है।
- इंस्टाग्राम मैं अगर एवरेज एज(average age) निकाला जाए तो 18 से 29 साल के लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
- अगर खाने पीने का बात किया जाए तो इंस्टाग्राम में पिज़्ज़ा को सबसे ज्यादा शेयर किया जा चुका है।
- इंस्टाग्राम में 26 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो सालाना इंस्टाग्राम से 7500 डॉलर तक कमा लेते हैं। लगभग 52लाख 76 हजार इंस्टाग्राम से ही कमा लेते हैं।
- आपको क्या लगता है इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर्स कौन सा है नहीं पता तो मैं बता रहा हूं इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर्स उसका फोटो वीडियो अपलोड करना नहीं बल्कि उसका स्टोरीज का फीचर्स है।
- इंस्टाग्राम में जब से वह बना है तब से अब तक लगभग 40 बिलियन फोटो और वीडियो को अपलोड किया जा चुका है।
- ऐसा कहा जाता है कि अगर आप बुधवार के दिन 5:00 बजे के आसपास पोस्ट करते हैं तो आपके पोस्ट को बूस्ट मिलता है और उसको ज्यादा लाइक्स मिलने का चांस है क्या आपने कभी ये महसूस किया है कमेंट बॉक्स में जरुर बताना।
- यह एक ऐसा सोशल साइट है जिसमें पुरुषों से ज्यादा महिला के द्वारा उपयोग किया जाता है। इंस्टाग्राम में लगभग 68% फीमेल और 32% मेल उपस्थित हैं।
- इंस्टाग्राम में लगभग 95 मिलियन फोटोग्राफ और वीडियो को पोस्ट किया जाता है लगभग 9.5 करोड़ पोस्ट किया जाता है बस एक दिन में।
- क्या आपको पता है इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा लाइक वाला फोटो एक अंडा है बस एक अंडा इस अंडे को 53.4 मिलियन likes मिला है। इस अंडे का फोटो सेर्गेई प्लैटानोव नामक व्यक्ति ने लिया था और इसे Shutterstock मे 23 जून 2015 को अपलोड किया था। इस अंडे को अगर आप इंस्टाग्राम में @world_record_egg के आईडी से सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएगा।
Most liked pic - और इंस्टाग्राम में #love सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला शब्द है।
- इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फेमस पर्सन कोन है यह मुझे आप बताओगे कमेंट बॉक्स में।
तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट Instagram Ke 15 Ajeebo Garib Facts जरूर पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम के बारे में जान सकें और हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को सब्सक्राइब कर ले।
Comments
Post a Comment