Skip to main content

#Tech Facts 2 Instagram Ke 15 Ajeebo Garib Facts || TechY G ||

दोस्तों अगर आप एक फोटो लवर है तो आप instagram के बारे में जरूर जानते होंगे अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो इंस्टाग्राम को आप जरूर यूज़ करते होंगे क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फेसबुक से भी ज्यादा पॉपुलर होने वाला है। जितने भी बड़े सेलिब्रिटी हैं वह सभी  इंस्टाग्राम का यूज जरूर करते हैं। अगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो आपने कभी ना कभी इंस्टाग्राम में फोटो स्टोरीज जरूर शेयर किया होगा। क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करने से ज्यादा स्टोरी फीचर्स सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। तो चलिए दोस्तों आज हम जानते इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों नहीं पता है तो चलो फिर....... ||
इंस्टाग्राम फैक्ट्स

  1. According to Google इस प्लेटफार्म को Kevin Systrom and Mike Krieger ने 2010 में found किया किया था। और इस का पहला पोस्ट केविन सिस्ट्रोम ने किया था जिसमें उन्होंने अपने डॉगी का फोटो को शेयर किया था।
  2. और इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलो क्रिस्टीयानो को किया जाता है जिनके फॉलोअर्स  लगभग 167.1 मिलियन है। अगर आपको क्रिस्टीयानो के बारे में नहीं पता है तो आप गूगल कर सकते हैं। और दूसरे नंबर पर आते हैं  salena gomez जो कि एक मशहूर singer  प्लेयर हैं।
  3. इंस्टाग्राम का रेवेन्यू लगभग 4 बिलियन डॉलर है।
  4. इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा हार्ट ❤️❤️ इमोजी का उपयोग किया जाता है।
  5. इंस्टाग्राम मैं अगर एवरेज एज(average age) निकाला जाए तो 18 से 29 साल के लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
  6. अगर खाने पीने का बात किया जाए तो इंस्टाग्राम में पिज़्ज़ा को सबसे ज्यादा शेयर किया जा चुका है।
  7. इंस्टाग्राम में 26 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो सालाना इंस्टाग्राम से 7500 डॉलर तक कमा लेते हैं। लगभग  52लाख 76 हजार इंस्टाग्राम से ही कमा लेते हैं।
  8. आपको क्या लगता है इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर्स कौन सा है नहीं पता तो मैं बता रहा हूं इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर्स उसका फोटो वीडियो अपलोड करना नहीं बल्कि उसका स्टोरीज का फीचर्स है।
  9. इंस्टाग्राम में जब से वह बना है तब से अब तक लगभग 40 बिलियन फोटो और वीडियो को अपलोड किया जा चुका है।
  10. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप बुधवार के दिन 5:00 बजे के आसपास पोस्ट करते हैं तो आपके पोस्ट को बूस्ट मिलता है और उसको ज्यादा लाइक्स मिलने का चांस है क्या आपने कभी ये महसूस किया है कमेंट बॉक्स में जरुर बताना।
  11. यह एक ऐसा सोशल साइट है जिसमें पुरुषों से ज्यादा महिला के द्वारा उपयोग किया जाता है। इंस्टाग्राम में लगभग 68% फीमेल और 32% मेल उपस्थित हैं।
  12. इंस्टाग्राम में लगभग 95 मिलियन फोटोग्राफ और वीडियो को पोस्ट किया जाता है लगभग 9.5 करोड़ पोस्ट किया जाता है बस एक दिन में।
  13. क्या आपको पता है इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा लाइक वाला फोटो एक अंडा है बस एक अंडा इस अंडे को 53.4 मिलियन likes मिला है। इस अंडे का फोटो सेर्गेई प्लैटानोव नामक व्यक्ति ने लिया था और इसे Shutterstock मे 23 जून 2015 को अपलोड किया था। इस अंडे को अगर आप इंस्टाग्राम में @world_record_egg के आईडी से सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएगा।
    Most liked pic
  14. और इंस्टाग्राम में #love सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला शब्द है।
  15. इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फेमस पर्सन कोन है यह मुझे आप बताओगे कमेंट बॉक्स में।

तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट Instagram Ke 15 Ajeebo Garib Facts जरूर पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम के बारे में जान सकें और हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को सब्सक्राइब कर ले।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...