Skip to main content

Modem kya hai aur modem ka characters || TechY G ||

मॉडेम क्या है और उसके कार्य


मॉडेम का नाम आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। और आपने कभी ना कभी मॉडर्न के इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि मॉडर्न के इस्तेमाल से ही हमारा जो डिजिटल सिग्नल है एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होता है और जो एनालॉग सिग्नल आता है और डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित होता ।मॉडेम एक ऐसा डिवाइस जो एक छोटे लेवल या फिर घर के लिए इंटरनेट प्रदान कर सकता है।आइए आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं कि मॉडम क्या है? यह कैसे कार्य करता है? इसकी मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं?
डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में किसी फोन लाइन पर सीधा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
मॉडम क्या है

 इसलिए सबसे पहले डिजिटल सिग्नल (0 or 1) को एनालॉग सिग्नल में चेंज किया जाता है। इस प्रोसेस को माड्यूलेशन कहते हैं।
इसी प्रकार एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में सीधा पर ट्रांसमिट नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में चेंज किया जाता है यह प्रोसेस डेमाड्यूलेशन लाती है।
इस प्रकार से वह डिवाइस जो माड्यूलेशन एंड डेमाड्यूलेशन का काम करता है उसे ही मॉडेम कहते हैं।यानी कि एक ऐसा डिवाइस जो माड्यूलेशन और डीमाड्यूलेशन का काम एक साथ करता हो मॉडेम कहलाता है। वैसे भी मॉडेम दो शब्दों से मिलकर बना होता है मो का अर्थ होता है माड्यूलेशन और डेम का अर्थ होता है डीमाड्यूलेशन ।


मॉडेम के अलग कार्य 

मॉडेम का मुख्य कार्य होता है डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलना और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलना। लेकिन इसके अलावा मॉडेम और भी कुछ विशेष कार्य करता है। जैसे जब ट्रांसमिट डाटा सिग्नल बहुत ही वीक(weak) होते हैं तब मॉडेम उपयोगी होते हैं क्योंकि मॉडेम उन डाटा सिग्नल को गति प्रदान करता है। यह किसी डाटा को ट्रांसमिशन से पहले डाटा सिग्नल के गति को बढ़ा देता है। आजकल फाइबर ऑप्टिक मॉडेम भी available है जो डिजिटल सिगनल्स को Light signals में चेंज कर सकते हैं, जिससे फाइबर ऑप्टिक केबल्स में डाटा ट्रांसमिशन किया जा सकता है।

माइक्रो कंप्यूटर के लिए मॉडेम का डाटा ट्रांसफर रेट 300 1200 2400 4800 9600 बीट्स प्रति सेकंड (BPS) होती है। जिससे अधिक स्पीड की मॉडेम भी आजकल अवेलेबल हैं ।


मॉडेम की विशेषताएं ( characteristics of modem)

मॉडेम की 3 मोस्ट इंपोर्टेंट characteristics होते हैं। यह तीन विशेषताएं 
  1. transmission speed
  2. Error detection and correction and
  3. compression  

TRANSMISSION speed

  • मॉडेम कहीं Transmission speed में उपलब्ध हैं जिन्हें बिट्स प्रति सेकंड में मापा जाता ।
  • स्टैंडर्ड मॉडेम की गति 9,600  BPS 14,400 BPS 28,000 BPS 33,600 BPS 56,800 BPS होता है।

Error detection and correction 

  • इन दिनों अत्यधिक मॉडेम में Advanced varieties के error डिटेक्शन प्रोटोकोल हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है।
  • एरर आइडेंटिफिकेशन और  सॉल्यूशन में माइक्रोकॉम नेटवर्किंग प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है। इस प्रोटोकॉल को माइक्रोकॉम ने Develope  किया था। इससे Noisy टेलीफोन कनेक्शन में बने हुए गलतियों को को पहचाना एवं सुधारा जा सकता है।

compression

  • अधिकतर मॉडेम कई प्रकार की डेटा Compression प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हैं। 
  • इन प्रोटोकोलो के प्रयोग से डाटा ट्रांसमिशन लगभग 50% तक बढ़ सकता ।

तो आशा करता हूं दोस्तों आपको मॉडेम से जुड़ी सारी जानकारी मिल गया होगा, अब आने वाले पोस्ट में  मॉडेम के प्रकार के बारे में जानेंगे। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और इस पोस्ट के नीचे कमेंट करें ताकि मैं भी समझ जाऊं कि मेरा भी पोस्ट कोई पढ़ रहा है प्लीज दोस्तों प्लीज।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...