Skip to main content

TechY NeWs#5 yoga day app,A20 10 gold version,mi cc9 and mi cc9e, Kindle oasis,vivo 120 Watt charger etc... ||TechY G||


TechY NeWs#5


  1. इंटरनेशनल योगा डे 2019 को yoga locator 2019 नामक एप आपको आस पास हो रहे योगा इवेंट की पूरी जानकारी देगा। यह आयुष मिनिस्ट्री की है।  इसका अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया गया है। आपके आसपास की योगा सेंटर्स प्रैक्टिशनर्स और इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराता है।
  2. सैमसंग ने इस साल लॉन्च होने वाले A  सीरीज के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A10 और गैलेक्सी A20 का एक और नया गोल्ड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इससे पहले दोनों स्मार्टफोंस ब्लैक ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध थे इस नए वेरिएंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
  3. चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi अपने पहले फ्लिप कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi CC9 AND  MI CC9E  को लांच कर सकता है. इस बात की जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए मिली है. इन स्मार्टफोन को भारतीय समय अनुसार सुबह के 7:30 बजे लांच किया जा सकता है ।इस सीरीज के दोनों स्मार्ट फ़ोन Meitu hardware के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
  4. इस बार amazon इंडिया ने भारत में kindle का नया वेरिएंट kindle oasis भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने kindle oasis को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।  इसकी कीमत की बात करें तो kindle oasis के 8 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को ₹21999 और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ₹28999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
  5. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने दुनिया के सबसे फास्ट चार्जर की घोषणा की है।विवो ने 120 वाट का चार्जर लांच किया है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 4000 एमएच की बैटरी सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले xiaomi ने 100 वाट का सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी पेश किया था जिसकी मदद से 4000 एमएच की बैटरी को 17 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  6. Xiaomi कंपनी redmi नोट 7 प्रो में गेमिंग का एक अपडेट गेम टर्बो मोड डालने वाली है। Xiaomi ने इस गेम टर्बो मोड को अपने डिवाइस में जोड़ दिया है। और जल्दी ही OTA  के जरिए से रोलआउट भी करेगी Xiaomi ने चीनी वेबसाइट Weibo के जरिए इसकी जानकारी दी है।
  7. कल यानी की 20 जून से प्रमुख ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर वीवो कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्निवल में विवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में आप स्मार्टफोन की खरीद पर 15800 तक का फायदा उठा सकते हैं। विवो के कार्निवल सेल का आयोजन 21 जून को खत्म हो जाएगा।
  8. पेटीएम कैशबैक ऑफर इन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर मील रहा है महा बचत जैसे कि Samsung smart 109.22 centimetre (43 inch) 4K ultra HD LED TV, LG 2 ton 3 star inverter split AC (copper coil ks-q24 enxa blue and white) singer Atlantic senior 34 personal cooler, LG 360 litre 3 star Frost free refrigerator, IFB 7.5 fully automatic front load washing machine Elite WX white, etc....
  9. मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटरोला वन विजन को लॉन्च कर दिया है मोटरोला वन विजन को इससे पहले ब्राजील में लांच किया गया था इस फोन की काफी चर्चा है कि इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है एंड्रॉयड 9 मिलता है ऑल exynos का 9609  प्रोसीजर मिलता है।
  10. टाटा स्काई न्यू चैनल प्लान किए लॉन्च 6 महीने की वैधता के साथ मिलेंगे यह फायदे कीमत बेहद कम अगर कीमत की बात करे तो टाटा स्काई ने ₹2008 में हिंदी बेसिक सेमी एनुअल प्लान, ₹2008 में हिंदी बेसिक एचडी सेमी एनुअल, 2007 रुपए में गुजराती हिंदी बेसिक सेमी एनुअल पैक, गुजराती हिंदी बेसिक एचडी सेमी एनुअल पैक की कीमत ₹2698 है। वहीं मराठी हिंदी बेसिक सेमी एनुअल पैक की कीमत ₹2029 है और इसका हिंदी में एचडी की कीमत ₹2840 है।  
तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज का टेक न्यूज़ मजा आया होगा तो, जल्दी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...