Skip to main content

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai

हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं।
अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है।
sim card cell c sim card not registered on network moto c sim card cell c sim card price cell c sim card activation cell c sim card cell c sim card number c spire sim card moto c sim card size cell c sim card not working cat b15 sim card toshiba portege z30-b sim card raspberry pi 3 b+ sim card a1 b free sim card b-mobile internet sim card
सिम कार्ड


                   सिम कार्ड क्या है. . 


 सिम कार्ड को सबसे पहले "Giesecke and devirent" ने 1991 में बनाया था। 
 sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है।जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हमें कनेक्ट करा देता है जिससे हम प्यारी प्यारी बातें करते हैं।

             सिम के प्रकार. ..

 सिम का निम्नलिखित भागों में बांटा गया है।

नेटवर्किंग के आधार पर चार प्रकार के होते हैं सिम कार्ड

  • 1G network :- 

नेटवर्क हमारे नेटवर्क का मां-बाप है मेरा मतलब है कि सबसे पहले इस नेटवर्क को लॉन्च किया गया था उसमें ना तो इंटरनेट चलता था और ना ही कुछ इसमें से को कॉल किया जा सकता था इसको सन 1980 को भारत में लॉन्च किया गया था.

    • 2G network :- 

    इस नेटवर्क की मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड की मधुर आवाज को बड़ी आसानी से सुन सकते हैं इसको 1995 के अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था इस नेटवर्क का उपयोग ज्यादातर मोबाइल फोन मै  किया जाता था यह हमारे  1G नेटवर्क से ज्यादा सुरक्षित है भरोसेमंद haib  इसके बाद इसका successor 2.5 जी के रूप में लॉन्च किया गया is नेटवर्क से  इंटरनेट चलाने का फायदा मिला इसकी स्पीड लगभग 144 Kbit/s तक होती है .   

                 2G network के कुछ गुण  ..

    1. इस नेटवर्क की आ जाने से इसकी सुरक्षा प्रदान करने की शक्ति काफी बढ़ जाती है यह नेटवर्क इन MMS यानी मल्टीमीडिया सर्विस को सपोर्ट नहीं करती है तुम क्या सोच रही थे वह wala MMS hn hn hn गंदी सोच वाले आदमी.
    2. 2G नेटवर्क की डाटा स्पीड 9.6 kbps होती है
    3. 2G network 900/1800 frequency band मैं काम करता है.
    4. मैं आपको बताना चाहूंगा कि डाटा सर्विस में GPRS को बाद में प्रकाशित किया गया था इससे पहले sms  शॉर्ट मैसेज सर्विस को प्रकाशित किया गया था.

    • 3G Network :-  इस नेटवर्क को तीसरा पीढ़ी yani थर्ड जेनरेशन कहते हैं जिसे हम आसानी से high speed internet चला सकते हैं इसको जापान में सबसे पहले 1998 में लांच किया गया था 3G नेटवर्क से हम आसानी से हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं हाई स्पीड इंटरनेट होने के कारण से हम यूट्यूब जैसे बड़ी बड़ी कंपनी me वीडियो ऑनलाइन देख सकते हैं. इस नेटवर्क को को hum ब्रॉडबैंड भी bol सकते हैं yeh नेटवर्क broadband की तरह इंटरनेट स्पीड प्रदान करती है 3G नेटवर्क आज भी किसी किसी के पास देखने को मिलती है. 

                     3G network के कुछ गुण....

      1. 3 जी तकनीक की मुख्य विशेषता यह है कि यह कम लागत पर अधिक आवाज और डेटा क्षमता और उच्च डेटा संचरण का समर्थन करता है। 
      2.  3 जी मोबाइल 2 जी और 3 जी प्रौद्योगिकियों पर काम कर सकते हैं। 
      3. दूसरी प्रमुख विशेषता सुरक्षा है: 3 जी नेटवर्क एक्सेस सुरक्षा, नेटवर्क डोमेन सुरक्षा, उपयोगकर्ता डोमेन सुरक्षा, अनुप्रयोग सुरक्षा जैसे 2 जी की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है।
      4.  यह तकनीक यातायात और मौसम अपडेट तक पहुंचने के लिए स्थानीयकृत सेवाएं प्रदान करती है।
      5.  3 जी मोबाइल प्रौद्योगिकी में वीडियो कॉल और वीडियो कॉन्फ्रेंस एक और प्रमुख विशेषता है। ये सुविधाएं लोगों के बीच संचार बाधाओं को कम करती हैं, जिन्हें मोबाइल फोन के साथ भी बर्खास्त नहीं किया गया था।

      • 4G network :- 

      मुझे लगता है कि  आप इस सिम से परिचित होंगे क्योंकि आप जो  लोग  पढ़ Rahe Honge jio सिम कार्ड यूज कर रहे होंगे क्योंकि जब से 4जी आया है 4जी का मतलब है जियो तो जियो एक ऐसा सिम कार्ड jo 4G स्पीड प्रदान करता है .

      • LTE 

       :- अगर आप जियो सिम कार्ड उपयोग करते होंगे तो  आप इससे परिचित होंगे क्योंकि LTE ही आपको हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है इसका पूरा नाम long term evolution होता है. भारत का पहला 4g LTE सर्विस airtel के द्वारा 10 अप्रैल 2012 को कोलकाता में लांच किया गया था|

                   Payment के आधार पर..

      • Prepaid :-

       फिर सिम कार्ड का उपयोग करने के लिए में सर्वप्रथम रिचार्ज कराना रिचार्ज कराने होता है फिर उससे बात कर सकते हैं. जिसमें जितना बैलेंस होता है उतना ही बात कर सकते हैं इससे ज्यादा नहीं.

      • Postpaid :- 

      इस प्रकार के सिम में किसी भी प्रकार का bond नहीं होता है इसमें जितना चाहे जब चाहे बात कर सकते हैं लेकिन bhailog महीने के अंत में जो बिल आएगा ना उसे भरने के लिए पसीने छूट जाते हैं  मां कसम..

                     साइज के आधार पर सिम कार्ड.. .

      • Mini
      • Micro
      • Nano

      टेक्नोलॉजी के आधार पर सिम कार्ड दो प्रकार के होते हैं..

      • GSM :- इस सिम कार्ड का पूरा नाम Global system for mobile होता है. जिसे "BELL LABORATORIES" NE 1970 में बनाया था इसकी DTR (data transfer rate) 800MHz से 1.2 GHz  होता है.
      • CDMA :- CSS technology मै काम करता है. इसका पूरा नाम code division multiple access होता है. इसका उपयोग आजकल बहुत काम किया जाता है.. यह भी प्रीपेड and पोस्टपेड हो सकते हैं

                 विशेष प्रकार का सिम कार्ड...

      E-sim कार्ड एक ऐसी तकनीक है जिसमें मोबाइल में बिना सिम कार्ड लगाए सिम  का उपयोग कर सकते हैं जैसे अभी अभी आईफोन के मॉडल में किया जा रहा है e-sim का उपयोग. 


                  😍THANKS You bhailog😍
      सबसे पहले धन्यवाद आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए bhailog शेयर कर देना यार तुम्हारे छोटे भाई का blog है।

      Comments

      Popular posts from this blog

      Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

      दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

      How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

      व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...