Skip to main content

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स


दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो।
व्हाट्सएप 


व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी


  • जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं। 
  • व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया गया था।
  • 9 मई 2014 को ईरान सरकार ने अपने देश में व्हाट्सएप को बंद कर दिया था क्योंकि इसका उपयोग ज्यादा हो रहा था।
  • व्हाट्सएप कंपनी ने इसे 2015 में paid कर दिया था लेकिन 18 जनवरी 2016 से इसे फ्री कर दिया गया।
  • फरवरी 2016 में व्हाट्सएप की एक विलियन से भी ज्यादा यूजर्स हो गए थे।
  • 19 फरवरी 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19.14 बिलीयन डॉलर्स में खरीदा था।
  • व्हाट्सएप आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय मैसेंजर एप है फिर भी व्हाट्सएप ने आज तक विज्ञापन के लिए एक भी पैसे खर्च नहीं किए हैं।
  • व्हाट्सएप कि दोनों फाउंडर याहू नामक कंपनी में काम करते थे और फिर उन्होंने 2007 में याहू से इस्तीफा दे दिया और फेसबुक में काम करने के लिए अप्लाई किया था लेकिन फेसबुक में उन्हें नौकरी नहीं दिया।
  • व्हाट्सएप में एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर से जुड़ते हैं 1 दिन में। और लाखों करोड़ों अकाउंट डिसेबल्ड या बंद हो जाते हैं।
  • व्हाट्सएप में सिर्फ 55 लोग ही काम करते हैं जिसमें से 34 इंजीनियर है और बाकी सब इधर-उधर का काम करते हैं
  • व्हाट्सएप में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बनाए गए हैं।


बात करने के लिए आपको दो चीजें की आवश्यकता होगी 


  1. खास दोस्त का
  2. खास दोस्त को बोलो व्हाकरतेव् ग्रुप बनाने के लिए



खास दोस्त का


आपको जिस फ्रेंड ने ब्लॉक किया उससे बात करने के लिए आपको एक खास दोस्त की जरूरत होगी। इस ट्रिक के लिए आपका खास दोस्त आपके काम आ सकता है। यह ट्रिक तभी काम करेगा जब आपका दोस्त ब्लॉक करने वाले का भी दोस्त हो।यानी कि अगर आपके फ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो आपकी मदद वही दोस्त कर सकता है जो आपके फ्रेंड का भी व्हाट्सएप पर दोस्त हो। उदाहरण के लिए राम श्याम और सीता तीनों दोस्त हैं। और सीता ने राम को ब्लॉक कर दिया तो इसमें जो तीसरा दोस्त होगा श्याम राम का काम आ सकता है। कैसे आगे की चरण में देखते हैं।


खास दोस्त को बोलो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए


आपके दोस्तों को एक ग्रुप बनाना होगा। इसके बाद उसे आपको और आपके फ्रेंड को इस ग्रुप में ऐड करना होगा।इसके बाद अगर आपका दोस्त ग्रुप छोड़ देता है तो उस ग्रुप में आप और आपका फ्रेंड होगा। अब आपके पास एक और मौका होगा अपने फ्रेंड को मनाने का। यह trick की मदद से आप ब्लॉक होने के बावजूद ग्रुप में अपने फ्रेंड से बात कर सकते हैं, लेकिन यह trick तभी तक काम करेगी जब तक आप  ग्रुप में रहे। अगर ब्लॉक करने वाला व्यक्ति ग्रुप छोड़ देता है तो आप उससे बात नहीं कर पाएंगे। दूसरी तरह से समझे तो श्याम को बोलो एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए जिसमें सीता और राम को ऐड करें और खुद उस ग्रुप को छोड़ दे। इस तरह से आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हो और उसे मना सकते हो।

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह ट्रिक बहुत अच्छा लगा होगा। अगर यह किसी भी रूप से आपको फायदा पहुंचाता है तो दोस्तों प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले धन्यवाद। और कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...