दोस्तों हम अपने कंप्यूटर में करते हैं तरह तरह के काम जैसे वीडियो गेम खेलना हो गया वीडियो देखना हो गया है फिर किसी वीडियो फाइल को एडिट करना हो गया। इसी तरह के बहुत सारे काम करते हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे काम के बारे बताऊंगा जिसको कंप्यूटर में कभी भूल कभी नहीं करना है कभी भूल की भी नही याद रहेगा। मैंने बहुत से लोगों को देखा है जो कंप्यूटर में ऐसे काम करते हैं जिस काम को उन्हें नहीं करना चाहिए था तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि कंप्यूटर 🖥️💻 में हमें क्या-क्या नहीं करना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि आपको पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर।📵
कंप्यूटर में ना करे यह काम
- कंप्यूटर फैन को ना ढके।
- पालतू जानवर को कंप्यूटर के पास ना रखें।
- किसी भी फाइल को इंस्टॉल करते वक़्त उस फ़ाइल के सभी इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ लीजिए।
- Unplug कर के साफ कीजिए अपने कंप्यूटर को।
- डिस्प्ले के पास मैगनेट को मत ले जाइए।
- कभी भी ना मारे अपने कंप्यूटर को ।
कंप्यूटर फैन को ना ढके
जी हां दोस्तों आपको कंप्यूटर के फैन को कभी भी किसी भी समय में आपको नहीं ढकना चाहिए क्योंकि जो फैन होता है। वह अपने कंप्यूटर का जो भी गर्मी होता है उसे बाहर निकालता है। अगर हम उसे बन्द कर देंगे तो जो हिट है वह बाहर नहीं निकल पाएगा और हमारा कंप्यूटर ज्यादा गर्म होने लगेगा।
सिस्टम फाइल को ना करे डिलीट
आपने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो अपने कंप्यूटर का सिस्टम फाइल को डिलीट कर देते हैं क्यों वह इसलिए क्योंकि वह सिस्टम फाइल को डिलीट करके उसमें कुछ नया गाना या फिर नया वीडियो गेम्स इंस्टॉल करने के लिए। हमें अपने कंप्यूटर की डिफॉल्ट फाइल को डिलीट नहीं करना है क्योंकि जो डिफॉल्ट फाइल्स होते हैं वह सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले से डाले जाते हैं। आपने कभी कंप्यूटर के डिफॉल्ट फाइल को डिलीट किया है कैसे बताना जरूर कमेंट बॉक्स में।
डिस्प्ले को कपड़ा से साफ नहीं करना है
हमें हमारे कंप्यूटर की डिस्प्ले को कभी भी कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए इससे हमारा डिस्प्ले rough या फिर खुरदुरा दिखने लगता है। कुछ लोगों की तो आदत होती है कि वह डिस्प्ले में थूक देते हैं फिर कपड़ा लेते हैं और उसको साफ करने लगते हैं हमें कभी भी थूक से डिस्प्ले को साफ नहीं करना चाहिए। डिस्प्लेेेे को साफ करने के लिए एक लिक्विड आता हैै जिसे आप ऑनलाइन मार्केट से बड़े सस्ते दामों में खरीद सकते हो।
डीवीडी प्लेयर को हाथ से अंदर बाहर करना
हमें कभी भी डीवीडी ड्राइवर को हाथों से अंदर बाहर नहीं करना चाहिए इससे हमारा डीवीडी ड्राईवर खराब हो सकता है। DVD driver में एक छोटा सा मोटा होता है वह मोटर अपने आप काम करता है अगर उसमें भी हम अपना इंसानी ताकत दिखाए तो वह मोटर जल्दी खराब हो सकता है फिर डीवीडी ड्राइवर को हाथों से अंदर बाहर करते रहना।
गरम जगह में ना रखे कंप्यूटर को
कभी भी अपने कंप्यूटर को ऐसे स्थान में नहीं रखना चाहिए जो स्थान गर्म है। अगर हम अपने कंप्यूटर को गर्म स्थान में रखते हैं तो कंप्यूटर के अंदर जो छोटे-छोटे से कंपोनेंट्स हैं उनके शोल्ड्रिंग उकड़ सकते हैं।
कंप्यूटर को कभी भी ना मारे
बहुत से ऐसे ज्ञानी महान ज्ञानी लोग होते हैं जो अपने कंप्यूटर के स्लो होने पर उसको एक कस के मार देते हैं उनको यह लगता होगा कि उनके एक थप्पड़ मारने से उनका कंप्यूटर फास्ट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों। अगर हम अपने कंप्यूटर को थप्पड़ मारते हैं तो उनके जो छोटे-छोटे कॉम्पोनेंट्स हैं वह निकल सकते हैं और इस तरह से हमारा कंप्यूटर और भी स्लो हो जाएगा। आपने अपने कंप्यूटर को थप्पड़ मारा है कैसे बताना कमेंट बॉक्स में।
इंटरनेट को बिना एंटीवायरस के ना चलाए।
फ़ालतू जानवर को कंप्यूटर के पास ना रखे।
इंस्टॉल करते वक़्त instructions को जरूर पढ़े।
किसी भी कंप्यूटर पार्ट को अनप्लग करके साफ करना चाहिए।
डिस्प्ले के पास कभी भी चुम्बक को नहीं ले जाना है।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको इस पोस्ट से काफी जानकारी मिल गया होगा अगर इसमें आपको कुछ भी जानकारी मिला हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि जब भी मैं टेक्नोलॉजी से जुड़ी पोस्ट डालूं तो आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
Comments
Post a Comment