Mobile sensors in mobile
आज पूरे विश्व भर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग सबसे अधिक मात्रा में किया जाता है और एंड्रॉयड से पहले सिंबियन जावा जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम मशहूर हुआ करते थे लेकिन जब से एंड्रॉयड आया तब से वह सारे opreting systems देखने को नहीं मिलता यहां तक कि सुनने को भी नहीं मिलते लेकिन एंड्रॉयड फोन तो सब उपयोग करते होंगे लेकिन उनके सेंसर और sensors के कार्य के बारे में कोई नहीं जानता होगा।
आपने सेंसर का नाम सुना होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि किस सेंसर का क्या कार्य तो आज हम इसे क्लियर करेंगे।
सबसे पहले बात करते हैं आखिर सेंसर किस चिड़िया का नाम है तो दोस्तों सेंसर को हम ज्ञानेंद्रियां या संवेदक बोल सकते हैं.
![]() |
Mobile sensors in mobile |
Android mobile sensors के प्रकार..
तो दोस्तों हमें एंड्रॉयड के मोबाइल में बहुत सारे sensors देखने को मिलती हैं जैसे
- Fingerprint mobile sensor
- Proximity mobile sensor
- Light mobile sensor
- Universal remote sensor
- Magnetometer mobile sensor
- Measure distance mobile sensor
- Thermometer mobile sensor
- Accelerometer mobile sensor
- Air humidifier mobile sensor
अब इन सब सेंसर को विस्तार से समझते हैं.
Fingerprint mobile sensor
इस सेंसर का उपयोग सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है क्योंकि यह उसी के हाथों से open hoga जिसके हाथों की उंगली के द्वारा उसमें फिंगरप्रिंट वाला सिक्योरिटी लगाया गया हो.अगर कोई दूसरा इसे खोलना चाहेगा तो यह lock नहीं खुलेगा यह फिंगरप्रिंट मोबाइल सेंसर पहले एक्सपेंसिव मोबाइल्स में देखने को मिलता था लेकिन यह आजकल बजट मोबाइल में भी देखने को मिलता है जैसे real me 2 , xiaomi के मोबाइल इत्यादि मोबाइल में देखने को मिलता है .
Proximity mobile sensor
यह सेंसर तब काम करते हैं जब हमारे पास किसी का कॉल आता है और उसे Hum कान के पास ले जाते हैं. तो उस मोबाइल का लाइट अपने आप बंद हो जाता है, यह सेंसर every टच स्क्रीन वाले मोबाइल्स में देखने को मिलता है. लेकिन एक बात है सस्ते मोबाइल्स में proximity mobile sensor ठीक से काम नहीं करते हैं. क्या आपको इसके बारे में पता था जरूर बताना कमेंट बॉक्स में.
Light mobile sensor
यह सेंसर हमारे मोबाइल की बैटरी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. क्योंकि यह सेंसर हमारे मोबाइल की ब्राइटनेस को ऑटोमेटिक बढ़ा या घटा देता है. जब हम किसी अंधेरे कमरे में जाते हैं तो लाइट मोबाइल सेंसर की मदद से ब्राइटनेस अपने आप कम हो जाता है. और जब हम धूप में जाते हैं तो मोबाइल का ब्राइटनेस बढ़ जाता है. एंड्रॉयड में ऑटो ब्राइटनेस के नाम से आता है जिसे हम ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
Universal remote sensor
यह sensor किसी दूसरी डिवाइस को बिना रिमोट के कंट्रोल करता है. इस सेंसर के द्वारा बहुत सारे डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे टेलीविजन, हेयर कंडीशनर, सेट टॉप बॉक्स, या जो भी डिवाइसेज जो रिमोट से चलता हो. लेकिन इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है
Magnetometer mobile sensor
मैग्नेटोमीटर मोबाइल सेंसर की मदद से आप आसानी से किसी भी way में जा सकते हैं. मैग्नेटोमीटर मोबाइल सेंसर पहले देखने को नहीं मिलता था लेकिन अब यह लगभग हर expensive, सस्ते मोबाइल में पाया जाता है. जिससे आप आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. और भटके लोगों को सही राह दिखा सकते हैं.
Measure distance mobile sensor
इस सेंसर की मदद से आप किसी भी कमरे का रूम का घर का लंबाई चौड़ाई आसानी से जान सकते हो. लेकिन अभी यह सब मोबाइल में देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन कुछ कुछ मोबाइल में देखने को मिलते हैं.
Gryscope mobile sensor
यह मोबाइल सेंसर हमें गेम्स खेलते वक्त देखने को मिलता है जब हम किसी बाइक गेम्स रेसिंग गेम्स को खेलते हैं. तो आपने देखा होगा कि जब हम मोबाइल को दाएं बाएं ऊपर नीचे करते हैं तो गेम में भी दाएं बाएं ऊपर नीचे होता है. यह accelerometer से थोड़ा एडवांस है. क्या आपको इसके बारे में पता था जरूर बताना कमेंट बॉक्स में.
Thermometer mobile sensor
इस सेंसर की मदद से हम अपने हार्टबीट को गिन सकते हैं. और कुछ गलत लग रहा आपके दिल के बारे में तो आप अपने डॉक्टर को दिखा कर health ठीक कर सकते हैं. इसीलिए तो यार phonespho स्मार्टफोन बोलते हैं.
Accelerometer mobile sensor
इस मोबाइल सेंसर से मोबाइल स्वचालित रूप से पोर्ट्रेट और लैंडस्केप हो जाता है. जब हम किसी मोबाइल को सीधा पकड़े रहते हैं तो वह पोट्रेट मॉड कहलाता है. लेकिन जब हम अपने मोबाइल को आडा घुमाते हैं तो वह लैंडस्केप कहलाता है. इस sensor को अपने एंड्राइड मोबाइल में ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
Air humidifier mobile sensor
आपने देखा होगा कि मोबाइल से में हमें whether का जानकारी मिलते रहता है. तो दोस्तों यह air humidifier mobile sensor का कमाल है . इससे आप पहले ही सचेत हो जाओगे की धूप होगा कि वर्षा होगा या फिर गर्मी होगा करके.
सबसे पहले धन्यवाद आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए भाई लोग शेयर कर देना यार तुम्हारे छोटे भाई का ब्लॉग है. आशा करता हूं दोस्तों आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Comments
Post a Comment