Skip to main content

Pubg game kya hai aur yeh game itna famous kyun hai

introduction of pubg (पबजी का परिचय)


तो दोस्तों हमारे इस डिजिटल दुनिया में बहुत सारे गेम्स हैं जो हमें मनोरंजन करते हैं। लगभग हर दिन और समय कोई ना कोई गेम रिलीज होते रहता है। जिसे हम खेलते हैं लेकिन कुछ ऐसे गेम  हैं जो हमें बहुत ही पसंद आती हैं जैसे लूडो pubg fortnite इत्यादि। इन सब में आज के समय में देखा जाए तो सबसे ज्यादा pubg गेम पॉपुलर है क्योंकि इसका जो ग्राफिक है गेम प्लेन है वह unique hai। इस गेम को पूरी तरह से यूनिक तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि pubg की तरह मार्केट में बहुत सारे गेमस हैं। लेकिन एक बात है pubg उन गेम से थोड़ा अलग है आज हम इसी pubg के बारे में बात करेंगे। so hello bhaiyon this is your bhai King Kashyap and I gonna explain you what is pubg and why it's so popular.
Pubg game logo

Founder of pubg game(pubg game क्या है)


पब्जी गेम के खोजकर्ता ब्रैंडन गार्डन(brendan garden) हैं.
पब्जी गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम ब्लू होल है जो एक कोरियन वीडियो गेम कंपनी है। इसको साल सितंबर 2017 में लांच किया गया था pubg गेम को पहले सिर्फ विंडोज के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन जैसे-जैसे यह गेम पॉपुलर होता गया डेवलपर ने सोचा कि क्यों ना एंड्रॉयड और ios के लिए लांच किया जाए। 

What is pubg game ( pubg गेम क्या है..?)


तू दोस्तों कभी घम का पूरा नाम players unknown battel ground hai।कहीं  लोग इसे pubg कहते हैं तो कई लोग पी यू बीजी कहते हैं। यह एक battelground गेम hai। Pubg को हम ऑनलाइन कंप्यूटर और मोबाइल में खेल सकते हैं इसमें 100 खिलाड़ियों को एक सुनसान ठापु मैं छोड़ दिया जाता है जिसमें जो बचता है वह विनर विनर चिकन डिनर करता है।



Pubg game download...


अगर आपका भी मन pubg गेम खेलने को कर रहा है तो आप इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। यह एंड्रॉयड और आईओएस के लिए फ्री है लेकिन विंडोस के लिए उसका प्राइस 999 के आसपास रखा गया है। pubg game खेलने के लिए एंड्राइड में कुछ जरूरतें होती है जैसे। आप का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए रैम और रोम अच्छा होना चाहिए।आपके पास इंटरनेट का स्पीड कनेक्शन होना चाहिए जिससे आप पब जी गेम को स्मूथली खेल सकते हैं। एंड्रॉयड संस्करण लॉलीपॉप से ऊपर का होना चाहि।अगर यह चीजें आपके मोबाइल में है तो आप आसानी से खेल सकते हो अगर यह चीज आपके मोबाइल में नहीं है तो आप बोलोगे पब्जी गेम के अंदर मार डाला मार डाला हाए राम मार डाला।

PUBG game ke Kuch key features


इस Game में आपको बहुत सारे Features मिलते है। जो आपको हम आगे बता रहे है चलिए जानते है इसके Features के बारे में।
  • High Explained Map(बेहतर समझाया गया मानचित्र)

इस Game के Map को याद रखना बहुत ही आसान है। यह Map आपको Real City में होने जैसा Feel करवाता है। जैसे – घर, पेड़, नदियां और इसमें आपको 3d Sound Effect मिलता है। जिससे गेम खेलने में भी बहुत मज़ा आता है ।
  • Travel In Style(style  में यात्रा करना)

आपको इस Game में नाव, कार, ट्रक, मोटरसाइकिलें की Help से आसानी से Playzone में पहुँच सकते हो। Travelling करके आप अपने दुश्मन को ढूंढ  सकते हो। और उसको finish KR सकते हो । ओ क्या बोलते हैं English me the end KR सकते हो।
  • Realistic Weapons(Realistic हथियार)

Game में आपको हथियार बिल्कुल Real Weapons की तरह ही मिलते है। Firearms, मेली हथियार, शूटिंग स्थान, तथा Scope Zoom के साथ आपको Real Gameplay मिलता है।
  • Team Up With Friends(दोस्तों के साथ टीम)

आप इस Game को अपने दोस्तों के साथ भी survive कर सकते हो। और अपनी एक अच्छी Team बनाकर Game को जीत भी सकते हो। Voice Chat से आप Live Chat भी कर सकते हो। इन दोनों टूल्स कि मदद से आप अपना गेम प्लान बना सकते हो और गेम को जीत भी सकते हो।

Why pubg game is so popular (pubg गेम इतना पॉपुलर क्यों है)


तो दोस्तों मैं यहां पर कुछ ऐसे पॉइंटस रख रहा हूं जो पब्जी गेम को और भी ज्यादा फेमस बनाते हैं जैसे :-
  • सस्ता इंटरनेट प्लान
  • फ्री गेम
  • डिस्कस with friends
  • सस्ता मोबाइल फोन्स
  • YouTubers stream live on YouTube
  • Addicted
  • Unique concept 

सस्ता इंटरनेट प्लान : - तो दोस्तों अगर आप दो-तीन साल पीछे जाएंगे तो आपको महीने भर के लिए एक जीबी डाटा मिलता था। जिसे हम बचा बचा कर उपयोग करते थे। लेकिन जब से जिओ आया है तब से daily का एक जीबी मिलता है जिसे हम अपनी दिनचर्या के काम में उपयोग करते हैं पब्जी गेम का पॉपुलर होने  एक कारण जिओ के द्वारा प्रदान  सस्ता इंटरनेट कनेक्शन है।

फ्री गेम :- पब्जी गेम का पॉपुलर होने का मुख्य कारण इस गेम का फ्री होना है। यह गेम आपको प्ले एंड एप स्टोर में बिल्कुल भी फ्री में मिल जाता है। इस कारण से इसे कोई भी डाउनलोड करके आसानी से खेल सकता है।

डिस्कस with friends :- आप सभी गेम को खेलते खेलते अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हो लाइव चैट कर सकते हो और अपने पब जी गेम का प्लान बना सकते हो।
Unique concept :- इस pubg गेम का जो कॉन्सेप्ट है वह  दूसरे गेम से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें आपको हर वह चीज रियल लगती है जो गेम में दिखाया जाता है जैसे  boats bikes truck इत्यादि।

सस्ता मोबाइल फोन्स :- अगर दोस्तों आप 3 या 4 साल पीछे जाओगे तो आपको मोबाइल फोन बहुत ही घटिया मिलता था जिसका प्राइस ज्यादा होता था। जिस कारण से इसे हर कोई खरीद नहीं पाता था लेकिन आजकल कम प्राइस में ज्यादा spacification वाले मोबाइल फोंस मिलते हैं।

Addicted :- pubg game  ने सबको बीमार कर दिया  है यह हमें ना तो सोने देती और नई जगने देती है।इसमें बस एक ही ख्वाइश रहती है फाइनल तक़ पहुंचकर विनर विनर चिकन डिनर करना। अगर कोई फाइनल तक नहीं पहुंच पाता है तो वह फिर से गेम को चालू करते है और खेलते रहता है इस तरह से हमारा 3 से चार घंटा चला जाता है। जिसमें पता नहीं चलता हे कि 5 मिनट कब का पांच से छह घंटा में बदल गया करके।

Conclusion


 : - अगर आपको पबजी गेम खेलना है तो आप खेल सकते android और आईओएस के लिए बिल्कुल फ्री है लेकिन भाइयों एक बात का ख्याल रखना इसमें अपना ज्यादा टाइम वेस्ट मत करना पढ़ाई करो यार लिखो जाके खेलो मैदान में। पसीना निकालो तब बॉडी फीट रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

Mouse kya hota hai aur uske kaam

तो दोस्तों मुझे लगता है कि आज के जमाने में 70 से 80% लोग कंप्यूटर से का इस्तेमाल करते होंगे   जिसे  यूज करने के लिए बहुत सारे जौनसारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया जाता है जैसे किबोर्ड मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि तो आज हम जानेंगे माउस क्या होता  है और  इसे किसने बनाया कब बनाया और कैसा काम करता है               माउस क्या होता है.. माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर में किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं कंप्यूटर में कहीं भी पहुंच सकते हैं और माउस से और बहुत सारे काम करते hain माउस बहुत सारे   टाइप से hain लेकिन में एक बात कॉमन होती है इनमें दो माउस बटन होते हैं aur isme beal button Hota Hai होता है माउस को किसने बनाया.... सन 1960 में " douglas engelbart " Ne Mouse Ko Banaya Jo Pehle xerox parc Namak jagah me kaam karte the और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो पहले  mouse tha वह लकड़ी का बना हुआ था माउस के कार्य.... Mouse cursor ko move karna :- yeh mouse ka mukhya Karya Hota Hai Kisi file or doc...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...