दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं, वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...
Comments
Post a Comment