TechY news #1
- वन प्लस 7 प्रो के डिस्प्ले को डिस्प्ले मेट ने ए प्लस ग्रेड दिया है। यह रैंक सैमसंग और एप्पल के डिस्प्ले को मिल चुका है इस तरह से वन प्लस 7 प्रो के डिस्प्ले में काफी इंप्रूवमेंट किया गया है। और डिस्प्ले मेट ने यह भी कहा है कि 14 मई को वन प्लस 7 प्रो के डिस्प्ले की फूल डिटेल पब्लिश करेगा।
- गूगल पिक्सेल 3a का नया लुक हुआ लीक जिसके अन्तर्गत कहा जा रहा है कि अपकमिंग गूगल पिक्सेल 3a का रंग पर्पल हुए(purple hue) होने वाला है। साथ ही स्मार्ट फोन का पावर बटन भी पीले कलर में दिख रहा है।
- Do global नामक चाइनीज कम्पनी के ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन किया जाएगा ऐसा ख़बर आ रहा है। और प्ले स्टोर ने पहले से ही Do global के 46 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। यह ऐप्स हमारे पर्सनल डेटा को चुराते थे इस कारण से इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
- ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो a1k को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका प्राइस 8490 रुपए से शुरू होता है। इस फोन मैं आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगा और इसमें आपको कलर ओएस 6 मिलेगा और एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा। और इसका प्रोसेसर होगा मीडिया टेक का हेलियो p22।
- शियाओमी ने अपना एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक बिसाइकिल चाइना में लॉन्च किया है जिसका नाम MI HIMO ELECTRIC BICYCLE रखा गया है। ईस साईकिल कि खास बातें साइकिल की हेडलाइट 18000 सीडी ब्राइटनेस देती है साथ ही साइकिल में 350 वोल्टेज की ब्रश लैस परमानेंट मोटर दी गई है । साईकिल में टायर 88 मिली मीटर तक मोटे हैं ।और साइकिल में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके चलते साइकिल एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चल सकती है।कीमत की बात करें तो यह अपनी इंडियन रुपीस में ₹31000 तक हो सकती है।
- एयरटेल ने लॉन्च किया अपने दो नए प्रीपेड मोबाइल प्लान एयरटेल के ₹48 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB 3G/4G डाटा का लाभ मिलेगा। और एयरटेल के ₹98 वाले प्रीपेड प्लान में 6GB 3G 4G डाटा मिलेगा और इसकी वैधता भी 28 दिन की होगी बता दें कि इन दोनों प्लेन में कॉलिंग और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा।
Comments
Post a Comment