volte और एलटीई क्या है
दोस्तों अगर आप इस मॉडर्न युग में रह रहे हैं तो आपने जरूर volte और LTE support मोबाइल का उपयोग जरूर किया होगा। क्या आपको पता है volte और LTE में क्या मतलब होता है, इसका पूरा नाम क्या होता है और इसको क्यों बनाया गया था और इसे कब रिलीज किया गया था। तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे volte और LTE का क्या उपयोग होता है हमारे मोबाइल फोन में। औरजानेंगे क्या हम volte को LTE में और LTE को volte में परिवर्तित या चेंज कर सकते हैं। उससे पहले दोनों के बारे में थोड़ा सा ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।
volte क्या है
volte को हाई स्पीड डेटा प्रदान करने के लिए बनाया था। जिसका पूरा नाम voice over long term evolution है। और इसे अगस्त 2012 में metroPCS नाम कंपनी ने दुनिया का पहला कमर्शियल volte service को dalaas,texas में लॉन्च किया था और जिस फोन में उसे लॉन्च किया गया था वह पहला फोन एलजी का कनेक्ट 4जी था। और हमारे भारत में जिओ के द्वारा 5 सितंबर 2016 को 4जी ऑपरेटर लॉन्च किया गया जो volte सपोर्टेड थाvoLTE का निर्माण हाई क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर साउंड और एचडी कॉलिंग प्रदान करने के लिए बनाया गया था जो आजकल हमारे भारत में सभी ऑपरेटरों द्वारा प्रदान किया जाता है। volte का उपयोग आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास 4g सपोर्टेड मोबाइल,सिम कार्ड हो और जिसके पास आप कॉल कर रहे हैं उसका भी मोबाइल, सिम कार्ड 4g सपोर्टेड होना चाहिए।
इसके बाद हम एलटीइ के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।
LTE का क्या उपयोग
इस सर्विस का उपयोग हाई स्पीड डेटा प्रदान करने के लिए बनाया गया था। इसका पूरा नाम LONG TERM EVOLUTION है। जिओ कम्पनी के द्वारा true LTE सर्विस प्रदान किया जाता है। हमारे भारत में बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्होंने एलटीई का मजा सिर्फ जिओ कंपनी के आने पर उठाया होगा। आपने कब एलटीई का मजा उठाया था जिओ के आने के बाद या जिओ से पहले कमेंट बॉक्स में जरूर बताना दोस्तों।इसमें अधिकतम स्पीड 50 -100 एमबीपीएस तक हो सकती है। और यह 100 एमबीपीएस की स्पीड से किसी फाइल को डाउनलोड कर सकता है। और यह 50 एमबीपीएस की स्पीड से फाइल्स को अपलोड कर सकता है।
सकता है।
क्या LTE को volte में चेंज किया जा सकता है
यह काम दोस्तों बिल्कुल ही नामुमकिन है यू बोलो कि इंपॉसिबल है हम एलटीइ को volte में चेंज नहीं कर सकते लेकिन कुछ ऐसे methods है जिसकी मदद से हम lte को volte में परिवर्तित कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी
आपको मोबाइल कम्पनी कि तरफ से अपडेट मिलना चाहिए। मैंने बहुत सारे ऐसे पोस्ट और यूट्यूब में वीडियो देखे हैं जो यह बता रहे हैं कि आप कैसे volte मेंचेंज कर सकते हैं।
आपको बता दूं दोस्तों यह मेथड्स बिल्कुल भी गलत है और और वह वीडियो फेक है कृपया उसे ना दोहराएं इससे आपका मोबाइल भी डैमेज हो सकता।
तो आशा करता हूं दोस्तों आपको volte और एलटीई क्या है से जुडी सभी जानकारी मिल गए होंगे तो प्लीज दोस्तों इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले।
Comments
Post a Comment