TechY news #2 , WhatsApp ban, Google data control,paytm offers,pubg game बाहुबली,honor 20 lite and etc ...
TechY NeWs #2
- वॉट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 31 दिसंबर 2019 से विंडोज फोन में बंद कर दिया जाएगा। और इससे पहले आपको जून में एक अपडेट मिलेगा इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। वॉट्सएप के इस फैसले के पीछे का कारण वॉट्सएप यह बता रहा है को वह लोग टर्म के बारे में सोच रहा है।
- डाटा जादा नियंत्रण देगी गूगल हटा सकेंगे लोकेशन से जुड़ी जानकारियां। जी हां दोस्तों गूगल ने डेवलपर्स के लिए आयोजित I/O सम्मेलन में कहा कि यह यूजर्स के लिए मैप असिस्टेंट और यू ट्यूब में Data या जानकारियों के Management को आसान बना देगा कंपनी ने एक कंट्रोल फीचर्स पेश किया है जो Users को लोकेशन एवं Activities से जुड़ी जानकारियों को 3 महीने या 18 महीने तक सेव रखने का option देता है।
- ई कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है। यहां सैमसंग सुपर सेल आयोजित की गई है जिसके तहत आपको ₹14000 तक का कैशबैक दिया जा रहा हैआ। सैमसंग गैलक्सी एस 10 की 512gb स्टोरेज वेरिएंट पर ₹14000 का कैशबैक दिया जा रहा है इसकी कीमत ₹84900 कैशबैक के बाद आपको ₹70900 में मैं आपको मिल जाएगा। सैमसंग गैलक्सी एस 10+ इस फोन पर आपको ₹6000 का कैशबैक दिया जा रहा है कैशबैक के बाद इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹67900 और 512gb स्टोरेज की कीमत ₹50900 हो गई है। और बाकी फोन मैं भी कैस बेक दिया जा रहा है जैसे आप पेटीएम में जाकर चेक कर सकते ।
- दोस्तों खबर आ रहा है कि pubg गेम में आपको बाहुबली के जैसे कपड़े देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत 1200 यूसी होगा।
- Honor ने अपने नए बजट रेंज में स्मार्टफोन 20 लाइट को लांच कर दिया है ए स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए हॉनर 10 लाइट का अपग्रेड वर्जन है।ऑनर 20 लाइट की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को मलेशिया में लगभग ₹15900 में लॉन्च किया गया है फिलहाल इसे मलेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं यूके में लगभग ₹22500 की कीमत में बिक रहा है कंपनी स्मार्टफोन को जल्दी साउथ ईस्ट एशिया में भी पेश करेगी। कस्टमर इस स्मार्टफोन को फैंटम रेड फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
- हमारे भारत में 5G नेटवर्क का ट्रायल किया जाएगा 5जी सर्विस के लिए बनी कमेटी ने 5G नेटवर्क के ट्रायल के लिए कंपनियों को लाइसेंस और स्पेक्ट्रम देने की बात कही है।बता दें कि सैमसंग रिलायंस जिओ के साथ मिलकर 5G का ट्रायल करेगा तो वही एयरटेल नोकिया और एरिक्सन वोडाफोन एक साथ मिलकर ट्रायल करेंगे। इसके टेस्टिंग सबसे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पर शुरू की जाएगी दूरसंचार विभाग में 3 महीने के लिए ट्रायल लाइसेंस जारी किया है।
- जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि एंड्राइड q गूगल पिक्सल फोन में हा गया था। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि 20 ऐसे एंड्रॉयड फोन होंगे जिसमें आपको एंड्रॉयड क्यू का एंड्रॉयड वर्जन देखने को मिलेगा जैसे -: Asus zenfone 5z ,essential phone, Huawei mate 20 pro, LG G8,Nokia 8.1 ,oneplus 6t, oppo reno, realme 3 pro, Sony Xperia XZ3, tecno spark pro, Vivo x27, MI mix 3 5G, Google pixel 3, etc ..........
- गूगल ने साथ में को अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा करने के साथ ही सस्ते पिक्सेल फोन की बिक्री पर मुहर लगा दी है कंपनी ने अपने कॉन्फ्रेंस I/O 2019 में गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3a xl को लांच कर दिया है। इसकी कीमत हमें भारत में लॉन्च होने के बाद पता चलेगा तो थोड़ा सब्र रखें!
Comments
Post a Comment