Skip to main content

TechY news #2 , WhatsApp ban, Google data control,paytm offers,pubg game बाहुबली,honor 20 lite and etc ...

TechY NeWs #2


  1. वॉट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 31 दिसंबर 2019 से विंडोज फोन में बंद कर दिया जाएगा। और इससे पहले आपको जून में एक अपडेट मिलेगा इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। वॉट्सएप के इस फैसले के पीछे का कारण वॉट्सएप यह बता रहा है को वह लोग टर्म के बारे में सोच रहा है। 
  2. डाटा जादा नियंत्रण देगी गूगल हटा सकेंगे लोकेशन से जुड़ी जानकारियां। जी हां दोस्तों गूगल ने डेवलपर्स के लिए आयोजित I/O सम्मेलन में कहा कि यह यूजर्स के लिए मैप असिस्टेंट और यू ट्यूब में Data या जानकारियों के Management  को आसान बना देगा कंपनी ने एक कंट्रोल फीचर्स पेश किया है जो  Users को लोकेशन एवं Activities से जुड़ी जानकारियों को 3 महीने या 18 महीने तक सेव रखने का  option देता है।
  3. ई कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है। यहां सैमसंग सुपर सेल आयोजित की गई है जिसके तहत आपको ₹14000 तक का कैशबैक दिया जा रहा हैआ। सैमसंग गैलक्सी एस 10 की 512gb स्टोरेज वेरिएंट पर ₹14000 का कैशबैक दिया जा रहा है इसकी कीमत ₹84900 कैशबैक के बाद आपको ₹70900 में मैं आपको मिल जाएगा। सैमसंग गैलक्सी एस 10+ इस फोन पर आपको ₹6000 का कैशबैक दिया जा रहा है कैशबैक के बाद इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹67900 और 512gb स्टोरेज की कीमत  ₹50900 हो गई है। और बाकी फोन मैं भी कैस बेक दिया जा रहा है जैसे आप पेटीएम में जाकर चेक कर सकते ।
  4. दोस्तों खबर आ रहा है कि pubg गेम में आपको बाहुबली के जैसे कपड़े देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत 1200 यूसी होगा। 
  5. Honor ने अपने नए बजट रेंज में स्मार्टफोन 20 लाइट को लांच कर दिया है ए स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए हॉनर 10 लाइट का अपग्रेड वर्जन है।ऑनर 20 लाइट की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को मलेशिया में लगभग ₹15900 में लॉन्च किया गया है फिलहाल इसे मलेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं यूके में लगभग ₹22500 की कीमत में बिक रहा है कंपनी स्मार्टफोन को जल्दी साउथ ईस्ट एशिया में भी पेश करेगी। कस्टमर इस स्मार्टफोन को फैंटम रेड फैंटम  ब्लू और मिडनाइट ब्लैक 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  6. हमारे भारत में 5G नेटवर्क का ट्रायल किया जाएगा 5जी सर्विस के लिए बनी कमेटी ने 5G नेटवर्क के ट्रायल के लिए कंपनियों को लाइसेंस और स्पेक्ट्रम देने की बात कही है।बता दें कि सैमसंग रिलायंस जिओ के साथ मिलकर 5G का ट्रायल करेगा तो वही एयरटेल नोकिया और एरिक्सन वोडाफोन एक साथ मिलकर ट्रायल करेंगे। इसके टेस्टिंग सबसे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पर शुरू की जाएगी दूरसंचार विभाग में 3 महीने के लिए ट्रायल लाइसेंस जारी किया है।
  7. जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि एंड्राइड q गूगल पिक्सल फोन में हा गया था। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि 20 ऐसे एंड्रॉयड फोन होंगे जिसमें आपको एंड्रॉयड क्यू का एंड्रॉयड वर्जन देखने को मिलेगा जैसे -:  Asus zenfone 5z ,essential phone, Huawei mate 20 pro, LG G8,Nokia 8.1 ,oneplus 6t, oppo reno, realme 3 pro, Sony Xperia XZ3, tecno spark pro, Vivo x27,  MI mix 3 5G, Google pixel 3, etc ..........
  8. गूगल ने साथ में को अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा करने के साथ ही सस्ते पिक्सेल फोन की बिक्री पर मुहर लगा दी है कंपनी ने अपने कॉन्फ्रेंस I/O 2019 में गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3a xl को लांच कर दिया है। इसकी कीमत हमें भारत में लॉन्च होने के बाद पता चलेगा तो थोड़ा सब्र रखें! 

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...