TechY NeWs #3 Tata sky new 4 plan,one plus 7 प्रो,k20 with 18 watt,2020 WhatsApp ads,redmi note 7 500 discount || TechY G ||
- टाटा स्काई डीटीएच ऑपरेटर ने लॉन्च किए 4 नए पेक्सजी हां दोस्तों टाटा स्काई में अपना 4 नया सेक्स लॉन्च कर दिया जिसमें पहला स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक मिलता है जिसका मूल्य 57.8 रुपए रखा गया है। और दूसरा स्टार बंगाली वैल्यू b पैक मिलता है जिसका मूल्य भी 57.8 रुपए रखा गया है। तीसरा स्टार बंगाली प्रीमियम a plan मिलता है जिसका मूल्य 93.2 रुपए रखा गया है। और चौथा स्टार बंगाली हिंदी प्रे्रीमियम b मिलता है जिसका मूल्य 100.30 रुुपए है।
- दोस्तों ऐसा खबर आ रहा है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon-india पर वनप्लस 7 प्रो सबसे तेज बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन बन गया है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी कंपनी ने कहा है कि इस फोन के लॉन्च होने के बाद पहले 7 दिन में ही वनप्लस 7 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। सबसे ज्यादा 45000 रुपए स्मार्टफोन बिका है।
- बहुत दिनों से यह खबर आ रहा है कि रेडमी k 20 स्मार्टफोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।और हां वही रेडमी के 20 प्रो में 27 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रेडमी k 20 को ग्लोबल मार्केट में श्यओमी mi 9T के नाम से लाया जा सकता है। और इस फोन में आपको 5वीं जेनरेशन का फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
- आपको बता दें कि गूगल न्यू अपडेट के तहत गूगल सर्च डिजाइन और भी आकर्षक न्यूजफीड लाइक लुक देने के लिए रिफ्रेश किया गया है। इसके साथ ही इस नए गूगल अपडेट में एड्स के लिए भी वेब एड्रेस शामिल किया जाएगा जिससे आप उसके source तक आसानी से पहुंच सकें।
- दोस्तों यह खबर निकल की हार आएगी 2020 तक व्हाट्सएप के स्टेटस अपडेट में हमें एडवर्टाइजमेंट देखने को मिल सकता है। पिछले साल नवंबर में व्हाट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल्स ने यह कंफर्म किया था कि जल्दी ऐड फीचर को व्हाट्सएप स्टेटस में शामिल किया जाएगा।
- Redmi note 7 को आप अगर mi.com से खरीदते हैं एचडीएफसी बैंक कार्ड के थ्रू तो आपको ₹500 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।
- दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग बहुत समय से कर रहे हैं तो आप को ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए जिसमें जैन मैकुने वोंग की नई रिपोर्ट के अनुसार आप इंस्टाग्राम स्टोरी के लिंक को कई भी शेयर कर सकते हैं।
- अगर आप anker roav viva pro स्मार्ट कार चार्जर लेते हैं तो इसमें आपको बड़ी खासियत की बात यह मिलेगी कि आपको इसमें दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे जो हाई स्पीड चार्जिंग प्रोवाइड करते हैं कंपनी के मुताबिक विवा प्रो कार चार्जर voice कंट्रोल्ड नेविगेशन म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वॉइस कॉलिंग, जैसे कई फीचर्स से लैस है जिसमें मौजूद अमेजॉन एलेक्सा तकनीक की वजह से हुआ है इसके अलावा आप इस डिवाइस को कार के सिगरेट लाइटर पोर्ट में भी आसानी से पीट कर सकते हैं इसमें आपको दो माइक्रोफोन मिलते हैं।
- स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कम्पनी विवो चीन में 24 मई को अपना नया मोबाइल फोन लांच करेगी इस फोन को लेकर कई leaks सामने आए हैं इस फोन का नाम विवो Z5x है या कंपनी का पहला फोन होगा पंच हॉल डिजाइन के साथ। अब इस फोन को लेकर एक और खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
तू आशा करता हूं दोस्तों आपको यह न्यूज पढ़कर कुछ नॉलेज मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस नॉलेज को प्राप्त कर सकें धन्यवाद।
Comments
Post a Comment