Skip to main content

TechY NeWs #3 Tata sky new 4 plan,one plus 7 प्रो,k20 with 18 watt,2020 WhatsApp ads,redmi note 7 500 discount || TechY G ||


  1. टाटा स्काई डीटीएच ऑपरेटर ने लॉन्च किए 4 नए पेक्सजी हां दोस्तों टाटा स्काई में अपना 4 नया सेक्स लॉन्च कर दिया जिसमें पहला स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक मिलता है जिसका मूल्य 57.8 रुपए रखा गया है। और दूसरा स्टार बंगाली वैल्यू b पैक मिलता है जिसका मूल्य भी 57.8 रुपए रखा गया है।  तीसरा स्टार बंगाली प्रीमियम a plan मिलता है जिसका मूल्य 93.2 रुपए रखा गया है। और चौथा स्टार बंगाली हिंदी प्रे्रीमियम b  मिलता है जिसका मूल्य 100.30 रुुपए है।
  2. दोस्तों ऐसा खबर आ रहा है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon-india पर  वनप्लस 7 प्रो सबसे तेज बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन बन गया है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी कंपनी ने कहा है कि इस फोन के लॉन्च होने के बाद पहले 7 दिन में ही वनप्लस 7 प्रो  सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। सबसे ज्यादा 45000 रुपए स्मार्टफोन बिका है।
  3. बहुत दिनों से यह खबर आ रहा है कि रेडमी k 20 स्मार्टफोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।और हां वही रेडमी के 20 प्रो में 27 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रेडमी k 20 को ग्लोबल मार्केट में श्यओमी mi 9T के नाम से लाया जा सकता है। और इस फोन में आपको 5वीं जेनरेशन का फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
  4. आपको बता दें कि गूगल न्यू अपडेट के तहत गूगल सर्च डिजाइन और भी आकर्षक न्यूजफीड लाइक लुक देने के लिए रिफ्रेश किया गया है। इसके साथ ही इस नए गूगल अपडेट में एड्स के लिए भी वेब एड्रेस शामिल किया जाएगा जिससे आप उसके source तक आसानी से पहुंच सकें।
  5. दोस्तों यह खबर निकल की हार आएगी 2020 तक व्हाट्सएप के स्टेटस अपडेट में हमें एडवर्टाइजमेंट देखने को मिल सकता है। पिछले साल नवंबर में व्हाट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल्स ने यह कंफर्म किया था कि जल्दी ऐड फीचर को व्हाट्सएप स्टेटस में शामिल किया जाएगा।
  6. Redmi note 7 को आप अगर mi.com से खरीदते हैं एचडीएफसी बैंक कार्ड के थ्रू तो आपको ₹500 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  7. दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग बहुत समय से कर रहे हैं तो आप को ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए जिसमें जैन मैकुने वोंग की नई रिपोर्ट के अनुसार आप इंस्टाग्राम स्टोरी के लिंक को कई भी शेयर कर सकते हैं।
  8. अगर आप anker roav viva pro  स्मार्ट कार चार्जर लेते हैं तो इसमें आपको बड़ी खासियत की बात यह मिलेगी कि आपको इसमें दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे जो हाई स्पीड चार्जिंग प्रोवाइड करते हैं कंपनी के मुताबिक विवा प्रो कार चार्जर voice कंट्रोल्ड नेविगेशन म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वॉइस कॉलिंग, जैसे कई फीचर्स से लैस है जिसमें मौजूद अमेजॉन एलेक्सा तकनीक की वजह से हुआ है इसके अलावा आप इस डिवाइस को कार के सिगरेट लाइटर पोर्ट में भी आसानी से पीट कर सकते हैं इसमें आपको दो माइक्रोफोन मिलते हैं।
  9. स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कम्पनी विवो चीन में 24 मई को अपना नया मोबाइल फोन लांच करेगी इस फोन को लेकर कई leaks सामने आए हैं इस फोन का नाम विवो Z5x है या कंपनी का पहला फोन होगा पंच हॉल  डिजाइन के साथ। अब इस फोन को लेकर एक और खबर सामने आ रही है  जिसके मुताबिक फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
तू आशा करता हूं दोस्तों आपको यह न्यूज पढ़कर कुछ नॉलेज मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस नॉलेज को प्राप्त कर सकें धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...