Skip to main content

Top upcoming Smartphones in june ( REDMI K 20, REDMI K20 PRO, SAMSUNG M40, REAL ME X, ETC.....)

दोस्तों यह मेरा नया सीरीज होगा यहां पर आपको उन मोबाइल के बारे में जानकारी दिया जाएगा जो  महीने भर में रिलीज होंगे या फिर आने की संभावना होगा उन मोबाइल फोन के बारे में यहां पर थोड़ा बहुत जानकारी दिया जाएगा । तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस पोस्ट में इस महीने यानी कि जून में कौन-कौन से फोन आ सकते हैं और कैसे स्पेसिफिकेशन ला सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा आर्य सीरीज भी। तो चलो फिर......... पहले नंबर पर है रेडमी सीरीज का फोन।
redmi.K20 इस स्मार्टफोन में 730 स्नैप ड्रैगन का प्रोसेसर दिया जाएगा 4000 का बैटरी 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
redmi k20 pro इस स्मार्टफोन में आपको स्नैप ड्रैगन का लेटेस्ट 855 प्रोसेसर आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा , 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4000 एमएच की बड़ी बैटरी मिलेगा।
real me x इसमें स्नैप ड्रैगन का 735 वाला प्रोसेसर मिलेगा 3765 mAh बैटरी 48+5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। और ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के साथ REAL me U2 को भी रिलीज किया जा सकता है जो एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन होता है ।
Honor 20 इस स्मार्टफोन में किरिन 980 प्रोसेसर मिलेगा Android 9 pie आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा इसमें चार कैमरा मिलेगा 48+16+2+2 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा 3750  mAh का बैटरी मिलेगा।
Honor 20 pro इस स्मार्टफोन में भी आपको किरिन 980 वाला प्रोसेसर मिलेगा 48+16+8+2 मेगापिक्सल का चार कैमरा मिलेगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  और 4000mh की बड़ी बैटरी टाइप सी पोर्ट और बैटरी होगा  4000 एमएएच का।
Vivo Zx5 इस फोन में आपको स्नैप ड्रैगन का 710 वाले प्रोसेसर मिलेगा ट्रिपल रीयर कैमरा और 5000 एमएएच का बड़ी बैटरी मिलेगा।
Nubia red magic 3 यह एक गेमिंग फोन होगा जिसमें आपको 855 वाला प्रोसेसर मिलेगा 5000mah की बड़ी बैटरी और इसमें फिजिकल पेन होगा जो मोबाइल को cool रखेगा। और इस स्मार्टफोन में आरजीबी कलर भी देखने को मिलेगा।
 Nokia 9 pureview इस स्मार्टफोन को नोकिया ने Wmc(wirld mobile Congress) में 2019 को  prototype दिखाया था लेकिन लांच कर रहा है अभी इस स्मार्टफोन में 5 कैमरा मिलेगा जिससे इस स्मार्टफोन का पिक्चर क्वालिटी बहुत ज्यादा होगा। स्नैप ड्रैगन का 855 वाला प्रोसेसर दिया जाएगा
oppo K3 ओप्पो के इस फोन में पॉपअप कैमरा मिलेगा और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा 710 वाला स्नैप ड्रैगन का प्रोसेसर दिया जाएगा।
Samsung M40  स्नैप ड्रैगन का 710 वाला प्रोसेसर मिलेगा  और 4000 mAh की बड़ी बैटरी होगा 6.4 इंच का फुल एचडी अमोलेड डिस्पले होगा।
oppo find Z ओप्पो के इस फोन में helio p90 वाला प्रोसेसर दिया जाएगा 4000 mAh बैटरी और 48+5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

Types of display in a device or mobile |डिवाइस या मोबाइल में डिस्प्ले के प्रकार | | TechY G | |

Mobile phone displays तो दोस्तों हम करते hain अपने मोबाइल में तरह-तरह के काम जैसे वीडियो गेम हो गया वीडियो देखना हो गया इमेज देखना इत्यादि। तो इसके लिए हमें एक बेहतर डिस्प्ले का होना जरूरी है। हमारे मार्केट में बहुत सारे डिस्पले मौजूद हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे डिस्पले हैं जो हमें बहुत ही पसंद आते हैं और कुछ ऐसे हैं जो  हमारे आंखों को चुब्ते हैं। तो आज के पोस्ट इन्हीं डिस्प्ले के बारे में बात करेंगे।so hello भाइयों this is your भाई king Kashyap and i gonna explain you explain you what is mobile displays. TFT LCD MOBILE DISPLAY TFT display का पूरा नाम   THIN FILM TRANSISTORS  होती है। TFT LCD मोबाइल फोन पर इस्तेमाल की जाने वाली डिस्प्ले  का सबसे आम प्रकार है।यह डिस्प्ले का सबसे कमजोर वाला version hai । इसे पहले के नोकिया फोंस में उपयोग किया जाता था । और ये बहुत ही सस्ते मोबाइल mein इसका उपयोग किया जाता था। आपने देखा होगा कि जो पहले के मोबाइल हुआ करते थे उसमें डॉट डॉट दिखाई देता था वहीं अपना tft डिस्प्ले होते थे। यह कम बैटरी खपत करते थे और...

Mouse kya hota hai aur uske kaam

तो दोस्तों मुझे लगता है कि आज के जमाने में 70 से 80% लोग कंप्यूटर से का इस्तेमाल करते होंगे   जिसे  यूज करने के लिए बहुत सारे जौनसारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया जाता है जैसे किबोर्ड मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि तो आज हम जानेंगे माउस क्या होता  है और  इसे किसने बनाया कब बनाया और कैसा काम करता है               माउस क्या होता है.. माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर में किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं कंप्यूटर में कहीं भी पहुंच सकते हैं और माउस से और बहुत सारे काम करते hain माउस बहुत सारे   टाइप से hain लेकिन में एक बात कॉमन होती है इनमें दो माउस बटन होते हैं aur isme beal button Hota Hai होता है माउस को किसने बनाया.... सन 1960 में " douglas engelbart " Ne Mouse Ko Banaya Jo Pehle xerox parc Namak jagah me kaam karte the और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो पहले  mouse tha वह लकड़ी का बना हुआ था माउस के कार्य.... Mouse cursor ko move karna :- yeh mouse ka mukhya Karya Hota Hai Kisi file or doc...