Mobile sensors in mobile आज पूरे विश्व भर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग सबसे अधिक मात्रा में किया जाता है और एंड्रॉयड से पहले सिंबियन जावा जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम मशहूर हुआ करते थे लेकिन जब से एंड्रॉयड आया तब से वह सारे opreting systems देखने को नहीं मिलता यहां तक कि सुनने को भी नहीं मिलते लेकिन एंड्रॉयड फोन तो सब उपयोग करते होंगे लेकिन उनके सेंसर और sensors के कार्य के बारे में कोई नहीं जानता होगा। आपने सेंसर का नाम सुना होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि किस सेंसर का क्या कार्य तो आज हम इसे क्लियर करेंगे। सबसे पहले बात करते हैं आखिर सेंसर किस चिड़िया का नाम है तो दोस्तों सेंसर को हम ज्ञानेंद्रियां या संवेदक बोल सकते हैं. Mobile sensors in mobile Android mobile sensors के प्रकार.. तो दोस्तों हमें एंड्रॉयड के मोबाइल में बहुत सारे sensors देखने को मिलती हैं जैसे Fingerprint mobile sensor Proximity mobile sensor Light mobile sensor Universal remote sensor Magnetometer mobile sensor Measure distance mobile sensor Thermometer mobile sensor...
आप सभी को मेरा नमस्कार मेरा नाम * कश्यप और मैं इस ग्रुप का मालिक हूं। और इस ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें जैसे मोबाइल रिव्यूज टेक्नोलॉजी फैक्ट्स और बहुत सारे टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें आपको जानने को मिलेगी ।