Skip to main content

Posts

Mobile Sensor Kya Hai Aur Kitne Prakar Ke Hote Hain

Mobile sensors in mobile आज पूरे विश्व भर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग सबसे अधिक मात्रा में किया जाता है और एंड्रॉयड से पहले सिंबियन जावा जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम मशहूर हुआ करते थे लेकिन जब से एंड्रॉयड आया तब से वह सारे opreting systems देखने को नहीं मिलता यहां तक कि सुनने को भी नहीं मिलते लेकिन एंड्रॉयड फोन तो सब उपयोग करते होंगे लेकिन उनके सेंसर और sensors के कार्य के बारे में कोई नहीं जानता होगा। आपने सेंसर का नाम सुना होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि किस सेंसर का क्या कार्य तो आज हम इसे क्लियर करेंगे। सबसे पहले बात करते हैं आखिर सेंसर किस चिड़िया का नाम है तो दोस्तों सेंसर को हम ज्ञानेंद्रियां या संवेदक बोल सकते हैं. Mobile sensors in mobile Android mobile sensors के प्रकार.. तो दोस्तों हमें एंड्रॉयड के मोबाइल में बहुत सारे sensors देखने को मिलती हैं जैसे  Fingerprint mobile sensor Proximity mobile sensor Light mobile sensor Universal remote sensor Magnetometer mobile sensor Measure distance mobile sensor Thermometer mobile sensor...

Types of keyboard

Keyboard ke kitne prakar hote hain  इससे पहले मैंने कीबोर्ड क्या है उसके बारे में पोस्ट लिख चुका हूं आप मेरे ब्लॉग में चेक कर सकते हो। आज हम बात करेंगे कीबोर्ड के प्रकार के बारे में। Qwerty keyboard Keyboard So दोस्तों क्वर्टी कीबोर्ड दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला कीबोर्ड है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी किसी को yeh  पता नहीं होगा  कि qwerty कीबोर्ड के अलावा और कोई दूसरा भी कीबोर्ड होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है मेरे भाई इसके अलावा और भी कीबोर्ड पाए जाते हैं। qwerty कीबोर्ड को  sholes and Glidden  ne 1868  साल में बनाया था जिसको बाद में  Remington कंपनी ने खरीद लिया जो आगे जाकर बहुत ही प्रसिद्ध हुआ । Qwerty keyboard का उपयोग आजकल हमारे हर मोबाइल फोंस लैपटॉप कंप्यूटर में क्या जाता है। यह Qwerty keyboard हमारे मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर के left side mein पाए जाते हैं। चूंकि  QWERTY कीबोर्ड को इस प्रकार को विश्व मैं सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, इसलिए यदि आप इस कीबोर्ड का उपयोग करते हैं तो आपको विभिन्न प...

Whatsapp Tips And Tricks Ke Baare Mein Jaanlo काम आएगा

व्हाट्सएप लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स 2019  क्या आपको पता है व्हाट्सएप लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स 2018 नहीं पता है ना कुछ कुछ पता होगा और कुछ कुछ नहीं । अगर आप व्हाट्सएप लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स जानना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को रीड करके आप जान सकते हो  । उम्मीद करता हूं कि आपको पोस्ट आएगा। Whatsapp Tips And Tricks इन टॉपिक में बात करेंगे  वॉट्सएप ग्रुप चैट मीयुट ब्लू ठीक बन्द करना ग्रुप वॉट्सएप call वॉट्सएप बिजनेस प्रोफाइल पिक्चर छुपाए  लाइव लोकेशन शेयर करें  वॉट्सएप पेमेंट   ज्यादा वॉट्सएप चैट वॉट्सएप ग्रुप चैट mute क्या आप परेशान हो जाते हो व्हाट्सएप ग्रुप नोटिफिकेशन से तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ग्रुप नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए म्यूट कर सकते हो। इसके लिए आपको व्हाट्सएप ग्रुप में जाकर म्यूट चैट का ऑप्शन मिलेगा उसको ऑन कर देना होगा। इस तरह से आपको किसी भी प्रकार का व्हाट्सएप ग्रुप का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। ब्लू टिक बंद करना।   यदि आप चाहते हो कि सामने वाले को पता ना चले कि आपने उसका ...

Processor kya hota hai yeh kaise kaam krta hai puri jaankari

Processor Kya hota hai ? एक प्रोसेसर, या "माइक्रोप्रोसेसर," एक छोटी चिप है जो कंप्यूटर और अन्य electronic devices में रहता है। इसका मूल कार्य input प्राप्त करना और उपयुक्त output प्रदान करना है। हालांकि यह एक साधारण कार्य की तरह प्रतीत हो सकता है, आधुनिक प्रोसेसर प्रति सेकंड trillions  Calculation को संभाल सकते हैं। कंप्यूटर के central processor को cpu , या "central processing unit " के रूप में भी जाना जाता है। यह प्रोसेसर सभी बुनियादी सिस्टम निर्देशों को संभालता है, जैसे माउस और कीबोर्ड इनपुट और चल रहे application को प्रोसेस करना। अधिकांश डेस्कटॉप कंप्यूटरों में इंटेल या AMD द्वारा विकसित CPU होता है, जिनमें से दोनों x86 प्रोसेसर architecture का उपयोग करते हैं। लैपटॉप और टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस इंटेल और AMD CPU का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ARM या APPLE जैसी कंपनियों द्वारा विकसित विशिष्ट मोबाइल प्रोसेसर का भी उपयोग कर सकते हैं। प्रोसेसर क्या है MODERN CPU  में अक्सर कई प्रोसेसिंग CORE शामिल होते हैं, जो निर्देशों को COMPLETE करने के लिए मिलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...