Skip to main content

Bluetooth kya hai aur Bluetooth ke kaam

Bluetooth क्या है और इससे जुड़ी रोचक बातें


के बारे में तो सब जानते होंगे यह क्या है यह कैसे काम करता है यह ब्लूटूथ का ऊपरी ज्ञान है तो आज थोड़ा गहराई तक समझने का कोशिश करते हैं तो दोस्तों ब्लूटूथ एक ऐसी वायरलेस टेक्नोलॉजी है जिसे हम आसानी से डॉक्यूमेंट फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं वायरलेस होने के कारण इसमें किसी भी प्रकार के तार की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी कार्यक्षमता 10 मीटर से लेकर 50 मीटर तक होती है अगर वह इससे आगे गए नहीं ब्लूटूथ आपका साथ छोड़ देगा यह आजकल के हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पाई जाती है जैसे स्पीकर फोन से स्माटफोन पर्सनल कंप्यूटर इत्यादि।

                Bluetooth का खोज....

Bluetooth bluetooth headphones bluetooth speakers bluetooth earphone bluetooth picture bluetooth device bluetooth price bluetooth speaker price bluetooth handsfree bluetooth video bluetooth connector bluetooth film bluetooth receiver bluetooth watch bluetooth home theatre bluetooth mic bluetooth earbuds bluetooth camera bluetooth speakers Amazon

BT की खोज 1994 में Jaap Haartsen ने की थी Jaap Haartsen निदरलैंड रेडियो टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे थे उन्होंने वहीं पर ब्लूटूथ की खोज की और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्लूटूथ का नाम बीसवीं सदी में  Harald Bluetooth के नाम पर रखा गया था..

                  ब्लूटूथ के संस्करण....


ब्लूटूथ को उनके कार्य क्षमता के आधार पर निम्नलिखित भागों में बांटा गया है
  • BT v. 1.2  speed 720kbps
  • BT v. 2.0 speed  2.1mbps
  • BT v.2.1.  Speed 2 Mbit/s
  • BT v 3.0.  Speed 24mbps
  • BT v. 4.0 .  Speed 24mbps
  • BT v. 4.1 .  इस संस्करण का निर्माण LTE टेक्नोलॉजी के कार्य करने के लिए किया गया था.
  • BT v. 5.0 इस संस्करण के मदद से आप एक समय में 2 headphones को कनेक्ट कर सकते हो और गाना सुन सकते हो. एक से आप सुनना और एक को अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड को देना.


              Bluetooth के कुछ गुण...


  • कम जटिलता :- इसमें कोई पहाड़ खोदने समान काम नहीं होता यह आसानी से दूसरे डिवाइस इस में कनेक्ट हो जाता hai.
  • मजबूती :- देख भाई  इसका कनेक्शन बहुत ही मजबूत होता है जिसके कारण से उसका उपयोग कहीं भी कभी भी किया जा सकता है चाहे तुम अपनी GF के साथ हो या फिर अपने परिवार के साथ .
  • डाटा गति :- इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड 1 एमबीपीएस तक होती है इससे आप अपनी गर्लफ्रेंड की गंदी पिक आफ उसे दिखा सकती हो अगर आपके पास GF hai तो नहीं तो ऐसे ही रहना पड़ेगा. मेरे सामान.
  • सस्ता :- देख भाई ब्लूटूथ एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जो बहुत ही सस्ता होता है जिसे आसानी से कोई भी यूज़ कर सकता है.
  • दूरी :-  ब्लूटूथ की मदद से हम 10 मीटर चाहिए 50 मीटर के बीच डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं इसे आप अपनी गर्लफ्रेंड को जल्दी से अपने पास बुला सकते हो.
  • कम ऊर्जा की आवश्यकता. :- बहुत ही कम  बोले तो बहुत ही कम हो energy उपयोग करता है और हमें data ट्रांसफर करने में मदद करता है..
  • यह किसी भी तारों के बिना तुरंत  कनेक्शन बनाता है .कनेक्शन स्थापना बहुत जल्दी है . उपयोगकर्ता केवल दो उपकरणों के बीच ब्लूटूथ कनेक्शन जोड की जरूरत है .
  • इसमें कम बिजली की खपत होती है . 
  • यह दीवारों से होकर गुजर सकती है .
  • यह अवरक्त संचार की तुलना में बेहतर रेंज है .
  • यह ब्लूटूथ हस्ताक्षर द्वारा प्रबंधित किया गया है और इसलिए बड़ी कंपनियों से उत्पादों और उपलब्ध है वहां विभिंन ब्लूटूथ विक्रेता उत्पादों के बीच अंतर का कोई मुद्दा नहीं है .
  • इसका उपयोग वॉइस और डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है .
  • यह FHSS का उपयोग करता है और इसलिए डेटा संचार अधिक सुरक्षित है .
  • प्रौद्योगिकी इस तरह  के रूप में, कार प्रणाली, प्रिंटर, वेब कैमरा, जीपीएस प्रणाली, कुंजीपटल और माउस में  जोड़ा जा सकता है.
  • ब्लूटूथ फोन्स की उपलब्धता के कारण एक साथ गाड़ी चलाते और कुछ अन्य गतिविधि करते हुए भी फोन पर कॉल ली जा सकती है . 
  • यह हाथ मुक्त आपरेशन महान तनाव से राहत मिलती है.

  • ब्लूटूथ डिवाइस बहुत सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।

  •           Bluetooth उपयोग में ले जाने वाले कुछ मशीन..

  • Speacker
  • Phones
  • Smartphone
  • Bluetooth device
  • Keyboard
  • Mouse etc..    तो दोस्तों आज हमने जाना ब्लूटूथ के बारे में अगर आपको इससे थोड़ी सी भी जानकारी मिले तो इसे शेयर कर देना दोस्तों मुझे अच्छा लगेगा।

            Bluetooth की कमजोरियां..


                        कम ऊर्जा वाला बैटरी....


 हालांकि ब्लूटूथ एक enegy friendly  तकनीक है, लेकिन यह धीरे-धीरे आपके सेल फोन या अन्य मोबाइल डिवाइस की बैटरी को लो कर देता है.. On  होने पर, ब्लूटूथ लगातार connection के लिए स्कैन करता है, कनेक्ट करने के लिए नए उपकरणों की search करता है, लेकिन process में ऊर्जा का उपयोग करता है ....  अपने डिवाइस की सेटिंग्स को चेंज कर दें जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो ब्लूटूथ बंद कर दें..

                             बहुत कम सुरक्षा..


हैकर्स को आपकी permission के बिना आपके डेटा तक पहुंचने से रोकने के लिए लगभग हर नेटवर्क तकनीक में कुछ सुरक्षा बनाई गई है। हालांकि, WiFi और अन्य wireless data मानकों की तुलना में ब्लूटूथ की सुरक्षा कमजोर है। एक निर्धारित hacker, उदाहरण के लिए, ब्लूटूथ connection के माध्यम से अपने वायरलेस डिवाइस तक पहुंच  सकता है, और आपका डाटा को चुरा सकता है हालांकि उसे कम करने के प्रयास किया जा रहा है।

                                धीमा डेटा....


 सभी वायरलेस प्रौद्योगिकियों की सीमाएं हैं कि वे कितनी तेजी से डेटा संचारित कर सकते हैं; आम तौर पर, तेज कनेक्शन का मतलब उच्च ऊर्जा खपत है। चूंकि ब्लूटूथ बहुत energy friendly होने का इरादा रखता है, यह डेटा अपेक्षाकृत धीरे-धीरे भेजता है.. ब्लूटूथ 4.0 कम ऊर्जा मानक, प्रति सेकंड 26 मेगाबिट पर, ब्लूटूथ की तुलना में बहुत तेज है और कभी-कभी सिंकिंग और छोटे बैकअप ऑपरेशंस के लिए उपयुक्त है.. हालांकि, ब्लूटूथ वाई-फाई और यूएसबी जैसी तेज तकनीकों के लिए एक विकल्प नहीं है।

उम्मीद करता हूं कि आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो मेरे भाइयों इसको अपने भाइयों के साथ जरूर शेयर करना।

Comments

Popular posts from this blog

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...