तो दोस्तों आपको daily 50-100 इमेल मिलते होंगे जो आपसे जुड़े हर बात से आपको अपडेट रखते हैं जैसे किसी बिजनेस से जुड़े बातें किसी अपॉइंटमेंट से जुड़े बातें और इत्यादि कार्य से जुड़ी बातें। लेकिन आपने कभी सोचा है कि email काम कैसे करता है और इसको कब और किसने बनाया तो दोस्तों इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए आपको email बारे में पता चल जाएगा। so hello भाईयों this is your भाई King Kashyap and I gonna explain you what is email service। उम्मीद करता हूं कि आपके पोस्ट पसंद आएगा।
ईमेल सर्विस क्या है
दोस्तों इसको सिंपली रूप से समझा जाए तो ईमेल एक संदेश भेजने का एक इंटरनेट सर्विस है जिसे कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता है। तो दोस्तों ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (electronic mail) होता है यह पत्र लेखन का एक modern और एडवांस रूप है। ईमेल के जरिए हम किसी भी रिश्तेदारों के साथ अपने मैसेज को भेज या प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है। email ID कैसे बनता है इसका मैं एक प्रॉपर पोस्ट लिखुंगा। उसके लिए wait कीजिए।![]() |
ईमेल सर्विस |
Founder of email( ईमेल के खोजकर्ता)
दोस्तों यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है क्योंकि एक भारती ने ईमेल का खोज किया था। जिनका नाम vellayappa ayaadurai shiva है। जिनका जन्म 2 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। शिवा एक अमेरिकन वैज्ञानिक और एंटरप्रेन्योर हैं।
और दोस्तों Ray Tomlinson ने 1972 में दुनिया का पहला ईमेल भेजा था।
ईमेल सर्विस के फायदे (advantages of email service)
- इससे कंजूस लोग भी ईमेल भेज सकते हैं क्योंकि ईमेल सर्विस बिल्कुल फ्री है।
- इससे आप जब चाहे जितना चाहे जहां चाहे किसी को भी ईमेल भेज सकते हो।
- Email services से सभी खुश हो जाएंगे क्योंकि इससे हमारा पैसे के साथ साथ समय भी बचता है।
- इसका UI यानी कि यूजर इंटरफेस देखने में सरल और उपयोग करने में बहुत ही आसान ।
- इसे 10 साल का बच्चा भी आसानी से चला सकता है लेकिन आपसे निवेदन की कृपया बच्चे को मोबाइल से दूर रखें।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको पोस्ट पसंद आया होगा । अगर आप ऐसी मोबाइल रिव्यू और टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें जानना चाहते हो तो हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे।
Comments
Post a Comment