What is computer software (S. W) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है.??
Software computer का वह भाग जिसे हम केवल देख सकते हैं। यह हार्डवेयर की तरह नहीं होते हैं इसे आसानी से लगाया या निकाला नहीं जा सकता है। इसे लगाने के लिए हमें कंप्यूटर दुकान में जाना पड़ सकता है। सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने कंप्यूटर की कार्य को आसानी से कर सकते हैं। जो विभिन्न कार्यों के लिए भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। जैसे गेम के लिए अलग, वीडियो देखने के लिए अलग, गाना सुनने के लिए अलग, इत्यादि कार्य के लिए अलग-अलग होते हैं। आज इन्हीं के बारे में बातें करेंगे। so hello friends भाइयों this is your भाई King Kashyap and I gonna explain you what is computer software and their uses.
Types of computer software (कमप्यूटर software के प्रकार)
तो दोस्तों सॉफ्टवेयर को तीन भागों में बांट सकते हैं।
- System software
- Application software
- Utility software
System software in computer (
कम्प्यूटर में system software)
System software ऐसे सोफ्टवेयर होते हैं जो हमारे कंप्यूटर के समस्त हार्डवेयर को मैनेज और कंट्रोल करता है।दूसरी तरह हम इस प्रकार से समझ सकते हैं कि सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का मालिक है और कंप्यूटर हार्डवेयर उस सिस्टम सॉफ्टवेयर के नौकर चाकर हैं। जैसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहता है उस कार्य को हार्डवेयर करते हैं। देखा जाए तो ऑपरेटिंग सिस्टम इसका सरलतम उदाहरण हो सकता है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम है तो हमारा कंप्यूटर काम का नहीं तो हमारा कंप्यूटर डब्बा है। कुछ कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे विंडोज एप्पल इत्यादि। सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का समूह है जो हमारे कंप्यूटर को संचालित कर पाते हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण है
- Compiler
- Interpreter
- Assembler
- Opreting systems
Application software in computer (computer में एप्लीकेशन software)
application software ऐसे सोफ्टवेयर होते हैं जो अलग-अलग काम करने के लिए अलग-अलग सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जैसे आप को किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट बनाना है तो आप एमएस ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंट बना सकते हो। इसी प्रकार यदि आपको किसी अपने फोटो को एडिट कर सुंदर दिखना चाहते हो तो आप फोटोशॉप जैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हो। इसी प्रकार अलग अलग कार्य को करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसे आप फ्री में या खरीदकर इंस्टॉल कर सकते हो। application software के कुछ उदाहरण हैं ।![]() |
Computer software (application software) |
- M.s. excel
- Power point
- Ms word
- Vlc media player
- Photo shop etc...
Utility software in computer(कम्प्यूटर में utility software)
ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाली प्रिंट “यूटिलिटी” इसका एक उदाहरण है। यह हमारी कंप्यूटर को आराम से काम करने के लिए मदद करता है। यह प्रोग्राम रन करने के लिए बिल्कुल आवश्यक नहीं है, और अगर यह ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नहीं भी आता तो आप शायद इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पहले से आते हैं। अन्य उपयोगों में, एक यूटिलिटी एक ऐसा ऐप्लीकेशन है जो बहुत विशिष्ट और अपेक्षाकृत लिमिटेड कैपेबिलिटीज में है। इसका एक अच्छा उदाहरण हैं सर्च एंड रिप्लेस यूटिलिटी। आप अधिक कैपेबल सर्च एंड रिप्लेस यूटिलिटी इंस्टॉल कर सकते हैं जो एक एप्लिकेशन प्रोग्राम के रूप में रन होता है। अगर हमारी कंप्यूटर में यूटिलिटी सॉफ्टवेयर नहीं है तो हमारे कंप्यूटर को कुछ नहीं होगा वह आराम से अपना काम करता रहेगा। Utility software के कुछ उदाहरण है।
- Antivirus
- Backup utility
- Compression utility
- Disk cleaner
- File management tools etc ..
सबसे पहले धन्यवाद आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अगर भाइयों इसमें कुछ भी समझ में आया तो इससे प्लीज आप शेयर कर देना अपने दोस्तोंं के साथ। Thank you so much
Comments
Post a Comment