Skip to main content

Usb Kya Hai Aur Iske Kya Kya Karya Hain

 दोस्तों आज हम जाने यूएसबी के बारे में अगर आपको इसे पढ़कर अच्छा लगे तो एक लाइक और एक share कर देना दोस्तों मुझे अच्छा लगेगा..

                    USB Kya hai.

तो दोस्तों  यूएसबी को हमारे एक इंडियन "अजय v. Bhatt" ne 1994 में खोजा Tha.  USB ka full form (Universal serial bus)  होता है  USB ko सभी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है मेरा मतलब के electronic डिवाइस को जोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है जिसे हम आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
बहुत तेजी से हमारे इस स्थान में वायरलेस एंड wired यूएसबी hai  लेकिन सबसे ज्यादा wired यूएसबी को यूज किया जाता है.  सबसे पहले यूएसबी को जनवरी 1996 में प्रकाशित किया गया जो बहुत ही प्रसिद्ध हुआ जिस कारण से से बड़ी कंपनियों से जैसे माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि कंपनियों के द्वारा इसे अपना लिया गया.

                      USB versions...

  1. Usb 1.0:- इसकी मदद से आम 12 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  2. USB 2.0 :- और इसकी मदद से हम 480 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  3. USB 3.0 :- इसकी मदद से आप 5gbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  4. USB 3.1 :-इसकी मदद से हम 10 जीबीपीएस के स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  5. USB 3.2 :-इसका Shakti तो अपरंपार है इसकी मदद से हम 20 gbps  की speed से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

                    USB ke Prakar.....

सभी यूएसबी को उनके कार्य क्षमता के आधार पर विभाजित किया गया है.
  1. Type A :- यह  सभी प्रकार के केबल्स के एक साइड आपको मिलेगा यह आपको डाटा केबल माउस कीबोर्ड इत्यादि में देखने को मिलेगा
  2. Type B :-  इसका उपयोग प्रिंटर पावर डिवाइसेज में किया जाता है यह type A की तुलना में बहुत कम यूज होता है.
  3. Mini USB :-  इसका  उपयोग आज भी लिया जाता है फिर भी इसे आजकल कुछ प्रकार के कैमरास में यूज किया जाता है यह बहुत छोटे होते हैं.
  4. Micro USB :- यह हमारे स्मार्टफोंस फोंस और अन्य जितने भी बिजली से चलते उनके एक छोर में माइक्रो यूएसबी  मैं मिलता है.
  5. Type C :-  यह बहुत तेज वाली यूएसबी होती है इस कारण से से कई प्रकार के कंप्यूटर लैपटॉप में यूज किया जाता है इसके डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत तेज होती है..

              यूएसबी type-c केेे कुछ फायदे..

    Multiport से छुटकारा. :- यह एक ऐसा यूएसबी होता है जिसे हम आसानी से दो काम कर सकते हैं एक तो मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं और तो और इससे हम गाना भी सुन सकते हैं headphones के माध्यम से लेकिन एक बात है इससे हम एक साथ मोबाइल को चार्ज और गाना नहीं सुन सकते हम एक समय में एक bas ही काम कर सकते हैं.
                       उपयोग करना आसान है.....
    इसका उपयोग बहुत ही आसान है क्योंकि इसका दोनों छोर एक ही जैसा होता है . 
                         छोटा आकार .....
    बाकी यूएसबी  की तुलना में काफी छोटा होता है इसलिए यह उपयोग करने में भी आसान होता है इसकी चौड़ाई 8.4mm और ऊंचाई 2.6mm होता है.
                         Data transfer...
    एक बात तो सही है इससे हम उच्च गति से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं usb का 3.0 वाला संस्करण 5gbps Tak data ट्रांसफर करने में सक्षम होता है किंतु इसे भी 3.1 के रूप में इंप्रूव किया गया जिससे हम आसानी से 10gbps तक डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
                      Fast charging :- 
    यह तो सही बात है यार इससे आम आप आसानी से मोबाइल tablet को जल्दी से जल्दी चार्ज कर सकते हैं. Yeh  20 वोल्ट की ऊर्जा से मोबाइल को चार्ज करने में सक्षम होता है.

                 USB type C कि कुछ कमियां..


    कम संख्या में मिलना :- इसे बहुत ही कम संख्या में डिजाइन किया जाता है कि आपको गिने-चुने मोबाइल से में देखने को मिलेगा जैसे 

    फास्ट चार्जिंग कर भी सकता है और नहीं भी :- दोस्तों खुशी से पागल मत हो जाना कि मेरे पास टाइप c usb port है करके आप सोचोगे  कि मेरे पास तो टाइप सी यूएसबी पोर्ट है जिससे मैं अपने मोबाइल को जल्दी से जल्दी चार्ज कर सकता हूं और अपनी gf से बात कर सकता हूं लेकिन दोस्तो ऐसा नहीं है यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और नहीं भी yeh मोबाइल कंपनीज के ऊपर डिपेंड करता है .
    पुराने मोबाइल फोंस टैबलेट थोड़ा सा बेकार हो जाएंगे :- क्योंकि इसमें यूएसबी का माइक्रो port पाया जाता है और यूएसबी type-c के आ जाने से उनका उपयोग थोड़ा सा कम हो जाएगा.
    थोड़ा सा expensive होते हैं :- जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा यूएसबी type-c बहुत महंगे होते हैं जिसको खरीद पाना Hum  जैसे आम लोगों की बस की बात नहीं है.
    यह जरूरी नहीं है कि  आपके पास टाइप c usb port है तो वह जल्दी से डाटा ट्रांसफर कर देगा. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता दोस्तों..

               यूएसबी पोर्ट्स कहां कहां पाए जाते हैं.....       

    यूएसबी पोर्ट्स लगभग हर चीज में पाया जाते हैं जो बिजली मेरा मतलब है लाइट से चलती है  यहां पर नाम ले ले रहा हू
    • Computer
    • Laptops
    • Television
    • Charger
    • Solar lights
    तो दोस्तों मुझे लगता है कि आप सब यूएसबी के बारे में समझ गए होंगे। तो  इसे आप किसी दूसरे को बता सकते हैं।
    सबसे पहले धन्यवाद आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए bhai शेयर कर देना यार तुम्हारे छोटे भाई का ब्लॉग hai😍

    Comments

    Popular posts from this blog

    Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

              Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

    Mouse kya hota hai aur uske kaam

    तो दोस्तों मुझे लगता है कि आज के जमाने में 70 से 80% लोग कंप्यूटर से का इस्तेमाल करते होंगे   जिसे  यूज करने के लिए बहुत सारे जौनसारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया जाता है जैसे किबोर्ड मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि तो आज हम जानेंगे माउस क्या होता  है और  इसे किसने बनाया कब बनाया और कैसा काम करता है               माउस क्या होता है.. माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर में किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं कंप्यूटर में कहीं भी पहुंच सकते हैं और माउस से और बहुत सारे काम करते hain माउस बहुत सारे   टाइप से hain लेकिन में एक बात कॉमन होती है इनमें दो माउस बटन होते हैं aur isme beal button Hota Hai होता है माउस को किसने बनाया.... सन 1960 में " douglas engelbart " Ne Mouse Ko Banaya Jo Pehle xerox parc Namak jagah me kaam karte the और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो पहले  mouse tha वह लकड़ी का बना हुआ था माउस के कार्य.... Mouse cursor ko move karna :- yeh mouse ka mukhya Karya Hota Hai Kisi file or doc...

    How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

    व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...