Skip to main content

Some Smartphone myths | | कुछ मोबाइल myths | जिसे आज हम जानेंगे| | TechY G|

 कुछ स्मार्टफोन मीथ इन हिंदी


आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे myths के बारे में जो मोबाइल से जुड़ी हुई है जो हमारी दिनचर्या में होती है और उसे बहुत लोग मानते हैं। जैसे रैम ज्यादा होगा तो हमारा फोन फास्ट चलेगा लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों रैम हमारे फोन में जितने बैकग्राउंड ऐप्स चल रहे हैं उनको कितनी तेजी से खोलता है । रैम का यही प्रॉपर्टी है। रैम की तरह बहुत सारी मीथस हैं जो आज आपको क्लियर करूंगा तो दोस्तों इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए और आप सबको स्मार्टफोन से जुड़ी myths के बारे में पता चल जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आपको पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर।
कुछ स्मार्टफोन मिथक
  1. रैम ज्यादा होगा तो फोन भी फास्ट होगा ऐसा नहीं है
  2. बैटरी सेवर इंस्टॉल करने से बचेगा बैटरी
  3. ब्लूटूथ चालू रहे  या बंद कुछ नहीं होता 
  4. पावर बैंक कैसे चार्ज करने पर कुछ नहीं होता
  5. मोबाइल में अपडेट मिलने से मोबाइल फास्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है

  तो चलो दोस्तों एक एक जानते हैं तो पहला है

रैम ज्यादा होगा तो फोन भी फास्ट होगा ऐसा नहीं है


मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जो यह मानते हैं कि रैम फोन में ज्यादा होगा तो उसका फोन ज्यादा तेज काम करेगा लेकिन ऐसा नहीं है मेरे भाई। रैम बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को कितनी   फास्ट से खोलता है यह उसका गुण है। दूसरी तरफ से कहा जाए तो रैम के कारण से ही अपना फोन तेज चलता है लेकिन यह पूरा सच नहीं है। रेम का काम होता है बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को जितना हो सके उतना जल्दी खोलना ना कि स्मार्ट फोन को फास्ट करना। रैम के कारण से हम जिस एप्स को जिस कंडीशन में छोड़े रहते हैं वह ऐप्स फिर से उसी कंडीशन से स्टार्ट हो जाता है ना कि फिर से स्टार्ट होता है।

बैटरी सेवर इंस्टॉल करने से बचेगा बैटरी


आपने या हमने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो यह सोचकर बैटरी सेवर को इंस्टॉल करते हैं कि वह हमारे बैटरी का परसेंटेज को बढ़ा देगा या फिर अपने बैटरी लाइट को बढ़ा देगा लेकिन ऐसा नहीं है बैटरी सेवर क्या करता है हमारे एप्स जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं उन्हें बंद कर देता है। और जो ऐप चल रहा है उसे ही चलने देता है।


ब्लूटूथ चालू रहे  या बंद कुछ नहीं होता 


जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा ब्लूटूथ अपने मोबाइल में चालू रहे या बंद कुछ नहीं होता। हां लेकिन कुछ हद तक हमारे बैटरी को लो कर देता है। लेकिन ज्यादा भी नहीं करता।  इतना कम होता है कि हमें  पता भी नहीं चलेगा।

पावर बैंक कैसे चार्ज करने पर कुछ नहीं होता


आप में से बहुत सारे लोग पावर बैंक का उपयोग करते होंगे क्योंकि हमारा बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होता है। और आपको कई लोग ऐसे मिले होंगे जो आपको बताते होंगे कि पावर बैंक से चार्ज करने से अपने मोबाइल का बैटरी लाइफ हो जल्दी खत्म होता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता दोस्तों क्योंकि जो पावर बैंक का आउटपुट अपने चार्जर के आउटपुट से एग्जैक्ट बराबर होता है। इस कारण से आप पावर बैंक से  बीना डरे अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हो।


मोबाइल में अपडेट मिलने से मोबाइल फास्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है

जी हां दोस्तों अगर आपके मोबाइल में अपडेट बार-बार आते रहते हैं और आपका मोबाइल नॉर्मल ही चलता है, तो आप समझ लेना कि अपडेट आने से कुछ बग्स को ही कंट्रोल किया जाता है। और कुछ हद तक स्पीड हो जाता है लेकिन इतना भी स्पीड नहीं की आपका मोबाइल रॉकेट की तरह चले।

आशा करता हूं दोस्तों आपको उपर में बताए गए जितने भी myths हैं वह क्लियर हो गए होंगे और इसे आप किसी को भी समझा सकते हो अगर इसमें आपको कोई भी डाउट लग रहा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Comments

Popular posts from this blog

Modem kya hai aur modem ka characters || TechY G ||

मॉडेम क्या है और उसके कार्य मॉडेम का नाम आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। और आपने कभी ना कभी मॉडर्न के इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि मॉडर्न के इस्तेमाल से ही हमारा जो डिजिटल सिग्नल है एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होता है और जो एनालॉग सिग्नल आता है और डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित होता ।मॉडेम एक ऐसा डिवाइस जो एक छोटे लेवल या फिर घर के लिए इंटरनेट प्रदान कर सकता है।आइए आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं कि मॉडम क्या है? यह कैसे कार्य करता है? इसकी मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं? डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में किसी फोन लाइन पर सीधा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। मॉडम क्या है  इसलिए सबसे पहले डिजिटल सिग्नल (0 or 1) को एनालॉग सिग्नल में चेंज किया जाता है। इस प्रोसेस को माड्यूलेशन कहते हैं। इसी प्रकार एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में सीधा पर ट्रांसमिट नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में चेंज किया जाता है यह प्रोसेस डेमाड्यूलेशन लाती है। इस प्रकार से वह डिवाइस जो माड्यूलेशन एंड डेमाड्यूलेशन का काम करता है उसे ही मॉडेम कहते हैं।यानी क

What is display resolution and advantages of high resolution display ||डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और high resolution display के फायदे || TechY G ||

What is display resolution जब आप अपने TV या Computer या Mobile को ऑन करते हैं तो आप उसके डिस्प्ले पर ध्यान से देखिए आपको  बहुत सारे छोटे छोटे डॉट दिखाई देगें। डिस्प्ले के  उन्ही Dots को ही Pixels कहते हैं। ये हमेशा screen पर रो और कॉलम में  विभाजित होते हैं उन्ही रो और कॉलम में विभाजित Pixels को हम Resolution कहते हैं।  Display resolution 720 पी = 1280 x 720 - आमतौर पर hd या "hd ready" resolution के रूप में जाना जाता है 1080 पी = 1920 x 1080 - आमतौर पर fhd या "full hd" resolution के रूप में जाना जाता है 1440 पी = 2560 x 1440 - आमतौर पर qhd या quad HD RESOLUTION के रूप में जाना जाता है, और आमतौर पर गेमिंग मॉनीटर और high end स्मार्टफोन पर देखा जाता है। 1440 p 720P  hd या "hd ready" के  चार  गुना resolution है। 2160 पी = 3840 x 2160 - आमतौर पर 4 के, UHD or Ultra HD resolution के रूप में जाना जाता है।  यह एक बहुत बड़ा प्रदर्शन संकल्प है और यह high end टीवी और मॉनीटर पर पाया जाता है।  2160p को 4K कहा जाता है क्योंकि यह  1080p FHD or "Full HD&

Do you know about CC and BCC in email || क्या आपको ईमेल में CC और BCC के बारे में पता है ||

क्या आपको पता है सीसी और बीसीसी क्या है.....।।। क्या आप ईमेल का उपयोग करते हैं क्या आपको ईमेल में सीसी और बीसीसी के बारे में पता है। क्या आपको ईमेल के बारे में पूरी जानकारी है क्या आप इससे पूरी तरह से परिचित हैं अगर नहीं, तो दोस्तों आज हम जानेंगे ईमेल के दो ऐसे महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जिनके बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं।लेकिन आज हम इस पोस्ट में ईमेल के उस फीचर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर......। सबसे पहले जानते हैं ईमेल क्या होता है ईमेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म  होता है जिसके जरिए आप आसानी से किसी दोस्तों को या फिर अपने किसी मैनेजर को अपने बॉस को किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स को या फिर किसी भी प्रकार का मल्टीमीडिया फाइल को भेज सकते हैं और उनसे प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं सीसी और बीसीसी क्या होता है। सीसी (cc) carbon copy क्या होता है ....।। सीसी (cc) का पूरा नाम कार्बन कॉपी होता है । इसको  उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं। मान लो तीन व्यक्ति हैं एक मैनेजर एक बॉस और एक राम , मैनेजर ने राम को