Skip to main content

What is NFC and what are its uses?. || | NFC क्या है और इसके उपयोग क्या क्या हैं || TechY G ||

NFC का परिचय और उसकी  पूरी जानकारी


 हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे वायरलेस मशीनस जिससे हम आसानी NFC   क्या है और इसके उपयोग क्या क्या हैं   किसी दूसरे के साथ सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं। जैसे ब्लूटूथ वाई-फाई इत्यादि। लेकिन आज हम  बात करेंगे एनएफसी के बारे में इसको किसने बनाया और   इसका उपयोग किस-किस फील्ड में किया जा सकता है। सो hello भाइयों this is your भाई King Kashyap and I gone explain you what is NFC.
NFC Kya hai


What is NFC...?(एनएफसी क्या होता है..?)


तो दोस्तों एनएफसी का पूरा नाम (नियर fuild communication) होता है।यह एक वायरलेस चीफ होती है जो हमारे फोन में पहले से स्थापित रहती है। इसका उपयोग करने के लिए हमें दो स्मार्टफोंस या ऐसे उपकरण जिसमें एनएफसी उपस्थित हो दोनों nfc enabled devices को जब पास लाते हैं तो उन दोनों उपकरणों में एक संबंध बन जाता है। जिससे हम आसानी से एक डिवाइस के डाटा को दूसरे डिवाइस में भेज सकते हैं।इसका क्षेत्र बहुत ही सीमित होता में दोनों उपकरणों को 3 या 4 सेंटीमीटर की दूरी में रखना होता है। यह ब्लूटूथ की तरह होती है लेकिन ब्लूटूथ में संबंध बनाने के लिए ज्यादा प्रोसेस करना पड़ता है । एनएफसी ब्लूटूथ से थोड़ा एडवांस होता है।

Founder of NFC (NFC के खोजकर्ता..)


Charles Walton  एनएफसी के खोजकर्ता के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने 1983 में एनएफसी का पेटेंट जारी किया था।


Uses of NFC (NFC के उपयोग..)


अपने दोस्तों के साथ वाईफाई का पासवर्ड शेयर करने के लिए : - जी हां दोस्तों आप एनएफसी की मदद से अपने वाईफाई का पासवर्ड बिना बताए शेयर कर सकते हैं। क्या होता है हम हमारे वाईफाई का पासवर्ड स्ट्रांग बनाने के लिए उसमें बहुत सारे अल्फाबेट्स, नंबर, कैरेक्टर्स, डाल देते हैं। जिसे बताना मुश्किल हो जाता है, बस आपके दोस्तों को insta Wi-Fi नामक app को डाउनलोड करने के लिए बोलो और NFC tag को स्कैन करने के लिए बोलो स्कैन करते ही वह आपका वाईफाई से जुड़ जाएंगे।
डाक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए :- यह एक ऐसी चीज है जो सभी एनएफसी युक्त स्मार्टफोंस में पाया जाता है। यह डिजिटल file शेयर करने का सबसे आसान तरीका है। क्योंकि एनएफसी को किसी भी प्रकार की ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती।
अपने कंप्यूटर को दूर से चालू करना :- जी हां भाइयों आपने सही पढ़ा आप एनएफसी की मदद से दूर से ही कंप्यूटर को ऑन कर सकते हो।  इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में tasker and trigger ऐप डाउनलोड करना होगा फिर अपने कंप्यूटर में kuch सेटिंग से कर देना होगा बस , जब भी आप अपने मोबाइल फोन को डेस्क में रखोगे तो कंप्यूटर अपने आप चालू हो जाएगा।
पेमेंट करने के लिए :- आप अपने एनएफसी के माध्यम से दूसरे को पेमेंट कर सकते हो इसके लिए आपको बस एनएफसी में अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव कर देना होगा। और जब भी आप अपने स्मार्टफोन को किसी दूसरे एनएफसी युक्त डिवाइस के ऊपर से स्वाइप करोगे तो एनएफसी के जरिए आपका पेमेंट हो जाएगा।
कैमरा से फोटो ट्रांसफर करना :- आपने देखा होगा कि आजकल ज्यादातर कैमरे एनएफसी युक्त होते हैं। अगर आपके कैमरे में फोटो है तो आप अपने स्मार्टफोन को कैमरे के ऊपर ले जाइए और स्वाइप कीजिए और जो भी फोटो आप ट्रांसफर करना चाहते हो आप आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो।

What is NFC tag ..??(NFC  टैग क्या है ..?)


एनएफसी टैग एक  ऐसी चिप होती है जो बहुत कम डाटा स्टोर करके रखता है । जिसमें हम अपना  घर का पता    बिज़नेस कार्ड का पता और अपने wifi का पासवर्ड  स्टोर करके रख सकते हैं। और जब चाहे किसी के साथ बिना बताए शेयर कर सकते हैं। जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जो आपको 500-600 रुपयों में मिल जाएगा।
एनएफसी टैग inactive डिवाइस हैं, जिसका अर्थ है कि वे स्वयं की बिजली  के बिना काम करते हैं। और एक्टिव होने से पहले एक एक्टिव डिवाइस पर डिफेंड होते हैं। 
इन एनएफसी टैग को ओन करने के लिए  डिवाइस में electromagnetic fuild का उपयोग किया जाता है। वायरलेस चार्जिंग प्रौद्योगिकियों के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों के समान यह बहुत कम शक्तिशाली है।


How to save data on NFC tags (  NFC tags में अपना डाटा कैसे स्टोर करें)


तो दोस्तों अब सवाल आता है कि आप एनएफसी टैग में डाटा कैसे स्टोर करेंगे। तो फिकर नॉट मेरे भाई आपका भाई हाजिर है ना यार। एनएफसी टैग में डाटा स्टोर करने के लिए आपको सबसे पहले दो एप्स को डाउनलोड करना होगा। 
  1. NFC tasks. 
  2. NFC tools 
डाउनलोड करने के बाद आपको जाना है NFC tasks मैं  फिर अपना जो भी डिटेल भरना चाहते हो आसानी से भर सकते हो । इसमेंं आपको बहुत सारे ऑप्शंशंस मिल जाएंगे जैसे बिजनेस कार्ड, मैप, प्रोफाइल(साइलेंट और जनरल)
करने के लिए पेमेंट करने केे लिए। क्यों भाइयों कैसा लगा आज का ज्ञान बताते नहीं हो यार बताना बाबू अच्छा लगता है।

Nfc Enabled mobile phones ( NFC युक्त मोबाइल फोन)

अभी देखा जाए तो दोस्तों एनएफसी को सभी मोबाइल में नहीं दिया जा रहा है। लेकिन आगे आते आते टेक्नोलॉजी इतना बढ़ जाएगा कि एनएफसी बहुत ही जरूरी हो जाएगा। तो इस लिस्ट में ऐसे मोबाइल का बात करेंगे जो एनएफसी युक्त है अभी। 
One+6T
One+6
Xiaomi mi mix 3
Samsung Galaxy S8,S9, note9 A8, A9
Mi mix 8
Nokia 6.1
Nokia 7 plus 
Jiophone  1 and 2 etc....

आशा करता हूं दोस्तों की आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कोई डाउट हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

Sim Card Kya Hai Sim Ke Kitne Types Hote Hain

          Sim card Kya hai हमको आजकल हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल जाएगा यहां तक कि बच्चों में भी इनका क्रेज बहुत है वर्ल्ड में लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं। अगर मोबाइल होगा तो जाहिर सी बात है सिम भी होगा तो दोस्तों आज हम जानेंगे सिम कार्ड के बारे में यह क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है। सिम कार्ड                     सिम कार्ड क्या है. .   सिम कार्ड को सबसे पहले  "Giesecke and devirent"  ने 1991 में बनाया था।   sim कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटी मॉड्यूल है। जब आप किसी सिम को किसी मोबाइल में कनेक्ट करते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आसपास के gsm नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। जिससे हम आप अपनी GF को कॉल मैसेज और वीडियो कॉल से उसका चांद सा टुकड़ा देख सकते हैं। दोस्तों कैसा लगा आज का ज्ञान 1 और बस एक और किसी को कॉल करते हैं  तो वह अपने आसपास के जीएसएम नेटवर्क से उस फोन नंबर को सेटेलाइट के साथ खोज कर लेता है और उससे हम...

Mouse kya hota hai aur uske kaam

तो दोस्तों मुझे लगता है कि आज के जमाने में 70 से 80% लोग कंप्यूटर से का इस्तेमाल करते होंगे   जिसे  यूज करने के लिए बहुत सारे जौनसारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज किया जाता है जैसे किबोर्ड मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि तो आज हम जानेंगे माउस क्या होता  है और  इसे किसने बनाया कब बनाया और कैसा काम करता है               माउस क्या होता है.. माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर में किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं कंप्यूटर में कहीं भी पहुंच सकते हैं और माउस से और बहुत सारे काम करते hain माउस बहुत सारे   टाइप से hain लेकिन में एक बात कॉमन होती है इनमें दो माउस बटन होते हैं aur isme beal button Hota Hai होता है माउस को किसने बनाया.... सन 1960 में " douglas engelbart " Ne Mouse Ko Banaya Jo Pehle xerox parc Namak jagah me kaam karte the और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो पहले  mouse tha वह लकड़ी का बना हुआ था माउस के कार्य.... Mouse cursor ko move karna :- yeh mouse ka mukhya Karya Hota Hai Kisi file or doc...

How to Talk to Blocked People in Whatsapp ? || व्हाट्सएप में ब्लॉक किए हुए लोगों से कैसे बात करें ? | TechY G |

व्हा ट्सएप में ब्लॉक किए हुए दोस्त से बात करने का ट्रिक और व्हाट्सएप के फैक्ट्स दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप के बारे में यह क्या है इसके फैक्ट्स क्या है और अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो उसे आप कैसे बात कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको आपके फ्रेंड किसी बात पर नाराज होकर ब्लॉक कर देते हैं आप चाहते हैं उनसे बात करना लेकिन कर नहीं पाते ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। जैसा कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग ऐप है। और हमारे भारत में पूरे दुनिया से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है मैसेज भेजने के लिए। तो चलिए दोस्तों समझते हैं आप कैसे फ्रेंड से बात कर सकते हो। व्हाट्सएप  व्हाट्सएप फैक्ट्स इन हिंदी जैसे कि आप सब लोग को पता होगा कि व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेंजर एप है जिससे हर दिन में लगभग लाखों करोड़ों मैसेज एक दूसरे को forward किए जाते हैं।  व्हाट्सएप को 2009 में रिलीज किया गया था । लेकिन इससे 2009 में बनाया ग...