Google drive के 5 सीक्रेट फीचर्स
दोस्तों आप सभी लोग तो गूगल ड्राइव के बारे में जानते होंगे यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसमें अपना फाइल्स और जितने भी डॉक्यूमेंट जैसे वीडियो, सोंग्स, फोटो, और किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स अपलोड करके परमानेंटली सेव कर सकते हैं। इसमें आप 15gb तक के फाइल्स वीडियोस डॉक्यूमेंट अपलोड करके परमानेंटली रख सकते हो। Google drive को एक्सेस करने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी का होना आवश्यक है। इस जीमेल आईडी के जरिए आप एक गूगल ड्राइव का अकाउंट खोल सकते हो, और उसमें आप अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हो। मुझे लगता है कि जिनके पास भी जीमेल का अकाउंट होगा उन सभी के पास गूगल ड्राइव का भी अकाउंट होगा। तो दोस्तों आज हम गूगल ड्राइव के पांच ऐसे अननोन फीचर्स के बारे में जानेंगे जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं लेकिन आज मैं इस पोस्ट में सभी पांचों फीचर्स को आपके साथ शेयर करूंगा।उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर.... ।
Google drive के 5 सीक्रेट फीचर्स
- फ़ाइल को बिना डाउनलोड करे शेयर
- ऑफलाइन एक्सेस
- किसी का पर्सनल एक्सेस
- जीमेल में लार्ज फ़ाइल को शेयर
- फोन का बैकअप
फ़ाइल को बिना डाउनलोड करे शेयर
जी हां दोस्तों आप गूगल ड्राइव में किसी भी फाइल को बिना डाउनलोड किए किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हो। वह भी बिल्कुल फ्री और बहुत ही आसान तरीके से। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव में जाना होगा फिर आपको जिस फाइल को शेयर करना है उसमें क्लिक करना है फिर आपको राइट साइड में 3 डॉट दिखेगा उसमें क्लिक करने के बाद आपको कॉपी a link का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करके आप किसी को भी अपना फाइल शेयर कर सकते हो भी बिना डाउनलोड करें।
ऑफलाइन एक्सेस
आपको किसी फाइल को ऑफ लाइन access करने के लिए गूगल ड्राइव में जाकर उन फाइल के ऊपर 3 डॉट दिखेगा इसमें क्लिक करने के बाद आपको मेक a offline का ऑप्शन दिखेगा इस को ऑन करने के बाद आप आसानी से फाइल को ऑफलाइन एक्सेस कर सकते हो।
पर्सनल एक्सेस फाइल
अगर आप किसी फाइल को ऐसे व्यक्ति को देना चाहते हो जो उसे एक्सेस कर पाए उसको एडिट कर पाए और उसमे कमेंट भी कर पाए तो ऐसा किया जा सकता है, इसके लिए आपको उस व्यक्ति का जीमेल अकाउंट का जरूरत होगा। इस जीमेल आईडी में उस फाइल को सेंड कर दीजिए और वह व्यक्ति उस फाइल को एक्सेस एडिट और कमेंट कर पाएगा।
ड्राइव से लार्ज फ़ाइल का शेयर
अगर आप जीमेल में 20 एमबी से बड़ा फाइल शेयर करते हो तो जीमेल आपको साफ साफ ना कर देता है। लेकिन आप गूगल ड्राइव के जरिए वह लार्ज फाइल को शेयर कर सकते हो इसके लिए आपको उस फाइल का लिंक बनाना होगा। लिंक बनाने के बाद आप किसी को भी इस लिंक को शेयर कर सकते हो और उस लिंक के जरिए वह व्यक्ति उस फाइल को देख सकता है और एक्सेस कर
सकता है।
फोन का बैकअप
जी हां दोस्तों आप गूगल ड्राइव में अपने फोन का बैकअप ले सकते हो। बैकअप लेने के लिए गूगल ड्राइव के होम मीनू में आपको लेफ्ट साइड में थ्री डॉट दिखेंगे जिसमें क्लिक करने के बाद कुछ दूर स्क्रोल करने के बाद आपको बैकअप का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करके आप आसानी से अपने फोन का बैकअप ले सकते हो । और इस तरह से जब भी आप एक नया मोबाइल फोन या फिर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो नया फोन में आप अपना मोबाइल का बैकअप ले सकते हो।
तो आशा करता हूं दोस्तों आपको गूगल ड्राइव K 5 फीचर्स के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। तो दोस्तों इसे प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस 5 फीचर्स के बारे में जान सकें। और अगर आपको किसी प्रकार का डाउट या फिर कोई तकलीफ हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें धन्यवाद।
Comments
Post a Comment