What are the features of the 2019 mobile phones (1st)? | 2019 के मोबाइल फोन्स में क्या खूबियां होंगी | | TechY G | |
2019 का मोबाइल फोंस ऐसा होगा एक बार पढ़ तो लो
2019 के मोबाइल फोंस |
- ज्यादा कैमरा वाला फोंस
- फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
- 5G मोबाइल फोन में होगा बढ़ोतरी
- Artificial intelligence
- Folding smartphone in 2019
ज्यादा कैमरा वाला फोंस
जैसा कि आप सब लोगों को पता होगा कि पिछले साल यानी 2018 में दो कैमरे एक कैमरे का ट्रेंड था। लेकिन 2019 से आपको ऐसे फोंस देखने को मिलेंगे जिसमें तीन या चार या पांच कैमरे होंगे। नोकिया का मोबाइल आने वाला है उसमें पांच कैमरा मिलेगा। और एक पेटेंट निकल कर आया था कि एलजी के 1 स्मार्टफोन में आपको 16 कैमरे देखने को मिलेंगे भगवान जाने 16 कैमरे का क्या करेंगे।
फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
जी हां दोस्तों आपको 2019 में ऐसे मोबाइल फोंस मिलेंगे जिसमें आपको ज्यादातर मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यानी यूएसबी type-c प्रकार का पोर्ट मिलेगा जिसमें आप ज्यादा स्पीड से डाटा को आदान-प्रदान कर सकते हो। 2018 की कुछ फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया था लेकिन 2019 से ज्यादातर मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। चाय वह फ्लैगशिप मोबाइल फोन हो या फिर मिड रेज मोबाइल फोन हो।
5G मोबाइल फोन में होगा बढ़ोतरी
आप को 2019 में 5G मोबाइल फोन देखने को मिलेगा।जैसे कि आप सब लोगों को पता होगा कि 2018 के ट्रेंड में था 4G 3G लेकिन 2019 में 5G मोबाइल फोन देखने को मिलेगा। और ऐसा कहा जा रहा है कि 2020 के अंत तक हमारे भारत में 5G मोबाइल फोंस आ जाएंगे। 5G मोबाइल फोन तो आ जाएंगे लेकिन वह कौन सा सिम कार्ड होगा जो 5G सिम कार्ड को लांच करेगा कमेंट बॉक्स में जरूर वह बताना।
Artificial intelligent (AI)
2019 के ज्यादातर मोबाइल फोंस में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई का सपोर्ट देखने को मिलेगा।2018 में कुछ ऐसे फोन लॉन्च किए गए थे जिसमें एआई का बहुत बड़ा योगदान था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहने से हमारे कैमरे का क्वालिटी बढ़ जाता है और हमारा मोबाइल अच्छी तरह से काम करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने आप समझ जाता है कि मोबाइल क्या चाहिए।
जी हां दोस्तों आपको 2019 में फोल्डिंग फोन यानी की मुड़ने वाले स्मार्टफोन मिलेंगे। अभी एक मोबाइल कंपनी ने लांच मुझे लगताकिया था लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ क्योंकि वह नया मोबाइल कंपनी था। सैमसंग ने भी अपना फोल्डिंग फोन को सबके सामने दिखा दिया है देखते हैं कब तक फोल्डिंग फोन हमारे हाथों में आ पाएगा।
फोल्डिंग स्मार्टफोन्स 2019 में
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा। अगर पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें और टेक्नोलॉजी फैक्ट्स को जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले धन्यवाद दोस्तों। और आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको किस चीज के बारे में जानकारी चाहिए या इस ब्लॉग को मैं कैसे इंप्रूव कर सकता हूं।
Comments
Post a Comment