दोस्तों अगर आप एक मोबाइल कंप्यूटर पर लैपटॉप चलाते हैं तो कभी ना कभी आपने कैशे मेमरी बारे में जरूर सुना होगा क्या आपने सोचा कि कैशे मेमोरी होता क्या इसका क्या कार्य होता है और कितनी प्रकार के होते हैं। तो दोस्तों आज हम आपके साथ कैशे मेमोरी से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करने वाले हैं तो इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें दोस्तों इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और मेरे ब्लॉग में व्यूज भी मिल जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर। सबसे पहले जानते हैं दोस्तों आखिर कैशे मेमोरी का परिभाषा क्या होता है।
कैशे मेमोरी क्या है
कैशे मेमोरी का गति बहुत ही अधिक होता है जो कंप्यूटर के सीपीयू और रैम के बीच में बना होता है। कैशे मेमोरी उस प्रकार के डाटा और निर्देशों को स्टोर करती है जिनकि आवश्यकता सीपीयू को बार-बार पड़ती है। कैशे मेमोरी से सीपीयू बहुत ही जल्दी डाटा प्राप्त कर लेता है लेकिन यही काम अगर रैम और स्टोरेज डिवाइस से करें तो उन में ज्यादा समय लगता है। हमारे मॉर्डन युग के कंप्यूटर में 256, 512 तथा 1024 किलोबाइट(kb) कैशे मेमोरी उपलब्ध है। कैशे मेमोरी को जानने के बाद हम जानते हैं कैशे मेमोरी के प्रकार के बारे में।कैशे मेमोरी के प्रकार
दोस्तों पूरे विश्व में जितने भी कंप्यूटर हैं उनमें कैशे मेमोरी को तीन प्रकार में बांटा जा सकता है
- L1
- L2
- L3 अब इसे विस्तार से समझने का कोशिश करते हैं।
L1 कैशे मेमोरी
इस मेमोरी को ऑन बोर्ड और प्राइमरी कैशे के नाम से भी जाना जाता है जो सीपीयू में इन बिल्ट होता है। यह मेमोरी आकर में बहुत ही छोटी होती है लेकिन, जो इसकी स्पीड होती है वह बहुत ही तेज होता है। ज्यादातर कंप्यूटर में इसका आकार 16 किलोबाइट तक होता है।
L2 कैशे मेमोरी
इस मेमोरी को एक्सटर्नल और सेकंडरी कैशे के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण सीपीयू के अंदर नहीं होता इसका निर्माण चिप के रूप में अलग से किया जाता है। यह L1कैशे मेमोरी के तरह cpu में इनबिल्ट नहीं होता है।
लेकिन इसका गति कन्वेंशनल मेमोरी अधिक तेज होता है। यह मदरबोर्ड की स्पीड का कारण नहीं होता है क्यूंकि इसके रेंज 128 केबी से 1 एमबी तक होती है।
L3 कैशे मेमोरी
इसका उपयोग आमतौर पर नहीं किया जाता है। यह कैशे मदर बोर्ड परी जोड़ी जाती है। इस कैशे का उपयोग हाई कैपेसिटी वाले कंप्यूटर के लिए किया जाता है ।सभी कंप्यूटरों के लिए यह आवश्यक या फिर उपलब्ध नहीं होता है।
जितने भी बड़े कंप्यूटर उपयोग किए जाते हैं जैसे किसी laboratory में किसी उद्योग में या फिर किसी ऐसे काम में जिसके लिए आई केपेसिटी और उच्च गति वाले कंप्यूटर का आवश्यकता पड़ता है उसमें L3 प्रकार का मेमोरी उपयोग किया जाता है।
तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पढ़कर मजा आया होगा और आपको कुछ ज्ञान भी मिला होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस कैशे मेमोरी के बारे में जान सकें। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट या फिर शंका है तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
Comments
Post a Comment