Skip to main content

What is display resolution and advantages of high resolution display ||डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और high resolution display के फायदे || TechY G ||

What is display resolution

जब आप अपने TV या Computer या Mobile को ऑन करते हैं तो आप उसके डिस्प्ले पर ध्यान से देखिए आपको  बहुत सारे छोटे छोटे डॉट दिखाई देगें। डिस्प्ले के  उन्ही Dots को ही Pixels कहते हैं। ये हमेशा screen पर रो और कॉलम में  विभाजित होते हैं उन्ही रो और कॉलम में विभाजित Pixels को हम Resolution कहते हैं। 
Display resolution

  • 720 पी = 1280 x 720 - आमतौर पर hd या "hd ready" resolution के रूप में जाना जाता है
  • 1080 पी = 1920 x 1080 - आमतौर पर fhd या "full hd" resolution के रूप में जाना जाता है
  • 1440 पी = 2560 x 1440 - आमतौर पर qhd या quad HD RESOLUTION के रूप में जाना जाता है, और आमतौर पर गेमिंग मॉनीटर और high end स्मार्टफोन पर देखा जाता है। 1440 p 720P hd या "hd ready" के चार गुना resolution है।
  • 2160 पी = 3840 x 2160 - आमतौर पर 4 के, UHD or Ultra HD resolution के रूप में जाना जाता है। यह एक बहुत बड़ा प्रदर्शन संकल्प है और यह high end टीवी और मॉनीटर पर पाया जाता है। 2160p को 4K कहा जाता है क्योंकि यह 1080p FHD or "Full HD" के चार गुना पिक्सल प्रदान करता है 
  • 4320 पी = 7680 x 4320 - 8K के रूप में जाना जाता है और यह नियमित 1080 पी FHD or "Full HD" resolution की तुलना में 16 गुना अधिक पिक्सल प्रदान करता है। यद्यपि आप इस संकल्प के साथ टीवी या कंप्यूटर मॉनीटर को जल्द ही नहीं देख पाएंगे, फिर भी आप जांच सकते हैं कि आपका कंप्यूटर इतनी बड़ी मात्रा में डेटा प्रस्तुत कर सकता है या नहीं।
 दूसरे तरीके से समझते हैं  जैसे अगर आपके कंप्यूटर , TV या स्मार्टफोन के स्क्रीन पर 600 Pixels और 800 Pixels Column में हैं तो आपके डिवाइस के स्क्रीन ला रेसोलुशन 800×600=480000 पिक्सल्स होगा। 
रेसोलुशन हमे यह बताता है कि किसी तस्वीर में कितने पिक्सेल है जिससे हमें उसकी क्वालिटी का पता चल सके।आपने देखा ही होगा तस्वीरों या डिस्प्ले के आकार को क्रमशः(3246×2448,2560×1920)या(1280×1024,640×480)दर्शाया जाता है।इसका अर्थ है 3264×2448=7990272 पिक्सेल लगभग 8MP के बराबर होगा मतलब 8MP कैमेरे से ली गयी तस्वीर है।इस प्रकार आप किसी भी तस्वीर की रेसोलुशन को देख कर यह बता सकते है कि यह तस्वीर कितने मेगापिक्सेल के कैमेरे से ली गयी है।
यदि  आपके स्क्रीन का साइज 1920×1080=2073600pixels होगा   यानी आपका स्क्रीन full HD होगा।
सब मिलाकर आपके स्क्रीन का Pixels जितना अधिक होगा आपके Screen की Resolution उतनी ही अच्छी होगी। और पिक्चर क्वालिटी उतना ही Clear दिखेगी।

Types of resolution

Name of resolutionHorizontal X Vertical PixelSecond name tool
8K7,680x4,320No oneConcept TV
"सिनेमा" 4 K4,096x [Unspecified]4Kप्रोजेक्टर
UHD3,840x2,1604K, Ultra HD, Ultra High Definitionटीवी
2K2,048x [Unspecified]No oneप्रोजेक्टर
WUXGA1,920x1,200Widescreen ultra extended graphics arrayमॉनीटर, प्रोजेक्टर
1080p1,920x1,080Full HD, FHD, HD, High Definitionटीवी, मॉनीटर
720p1,280x720Hd, high definitionटीवी 






Comments

Popular posts from this blog

Modem kya hai aur modem ka characters || TechY G ||

मॉडेम क्या है और उसके कार्य मॉडेम का नाम आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। और आपने कभी ना कभी मॉडर्न के इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि मॉडर्न के इस्तेमाल से ही हमारा जो डिजिटल सिग्नल है एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होता है और जो एनालॉग सिग्नल आता है और डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित होता ।मॉडेम एक ऐसा डिवाइस जो एक छोटे लेवल या फिर घर के लिए इंटरनेट प्रदान कर सकता है।आइए आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं कि मॉडम क्या है? यह कैसे कार्य करता है? इसकी मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं? डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में किसी फोन लाइन पर सीधा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। मॉडम क्या है  इसलिए सबसे पहले डिजिटल सिग्नल (0 or 1) को एनालॉग सिग्नल में चेंज किया जाता है। इस प्रोसेस को माड्यूलेशन कहते हैं। इसी प्रकार एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में सीधा पर ट्रांसमिट नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में चेंज किया जाता है यह प्रोसेस डेमाड्यूलेशन लाती है। इस प्रकार से वह डिवाइस जो माड्यूलेशन एंड डेमाड्यूलेशन का काम करता है उसे ही मॉडेम कहते हैं।यानी क

Techy NeWs #4 Google cricket doodle,ban Huawei, YouTube premium service,1+7 sell,pubg game new update, || TechY G ||

Techy NeWs #4 आज से आईसीसी विश्व कप शुरू हो रहा है और इसी को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप का आगाज होना है। Telecommunication equipment बनाने वाली Huawei ने एक बयान जारी करके कहा कि huawei ने अमेरिका की एक अदालत में डोनाल्ड ट्रंप यानी की अमेरिका की सरकार पर कानूनी रूप से चुनौती देते हुए सरकार के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका में आवे कंपनी को बंद कर दिया था। गूगल की ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपनी यूट्यूब म्यूजिक प्रेमियों और युटुब प्रीमियम Services के लिए भारत में नया स्टूडेंट्स ने पेश किया है ।प्लेन के अनुसार सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को डिस्काउंट एक्सेस मिलेगा इसमें स्टूडेंट्स को यूट्यूब म्यूजिक ओरिजिनल वेब सीरीज और मूवीस का डिस्काउंट एक्सेस मिलेगा । इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को यूट्यूब म्यूजिक (YouTube music) प्रीमियम के लिए हर महीने ₹59 देने होंगे और यूट्यूब प्रीमि