Which is Best in Android and iOS Read this post. | TechY G | एंड्रॉयड और आईओएस में कौनसा है बेस्ट इस पोस्ट को पढ़िए |
एंड्रॉयड और आईओएस कौनसा प्लेटफॉर्म है बेस्ट
नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं मेरे इस ब्लॉग चैनल में।तो दोस्तों आज के जमाने में बहुत सारे लोग मोबाइल फोंस का उपयोग करते हैं, कुछ लोग एंड्राइड यूज करते हैं तो कुछ लोग एप्पल यूज करते हैं। तो आज हम कुछ ऐसे पॉइंट के बारे में डिस्कस करेंगे जिससे हम यह पता कर पाएंगे कि कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है, कौन सा प्लेटफार्म अच्छा नहीं है। हम सीधे तौर से किसी भी प्लेटफॉर्म को खराब नहीं कह सकते। क्योंकि अलग-अलग लोगों का अलग-अलग पसंद हो सकता है, तो आज हम कुछ मुख्य कारण के बारे में जानेंगे जिससे हम यह पता कर सकते हैं कि कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है।
जो लोग एंड्राइड उपयोग करते हैं उन्हें एंड्राइड अच्छा लगेगा और जो लोग एप्पल उपयोग करते हैं उन्हें एप्पल अच्छा लगेगा क्योंकि हर किसी का अलग-अलग पसंद होता है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं एंड्रॉयड और एप्पल के बीच का मुख्य कारण।
मोबाइल कंपोनेंट्स
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म
एंड्रॉयड फोन कम्पनी अपने मोबाइल का मोबाइल पार्ट्स खुद नहीं बनाता है उनका सॉफ्टवेयर किसी अलग कंपनी का होगा जैसे मीडियाटेक, स्नैपड्रेगन इत्यादि।फिर उसका आर्किटेक्चर कोई अलग कंपनी करेगा। कुछ मोबाइल फोंस कंपनी प्रोसेसर बनाती है जैसे सैमसंग हॉनर इत्यादि। फिर कैमरा किसी अलग कंपनी का होगा। और बहुत सारेे
मोबाइल कंपनीज अपने मोबाइल के कंपोनेंट्स नहीं बनाते हैं। जिस कारण से एंड्रॉयड थोड़ा स्लो चलता है।
एप्पल प्लेटफॉर्म
एप्पल कंपनी अपने मोबाइल फोन का जो भी कंपोनेंट्स है वह स्वयं बनाता है। यानी कि उनका जो डिस्प्ले होगा उनका स्वयं का होगा उनका जो चार्जर होगा उनका स्वयं का होगा और उनका जो प्रोसेसर होगा उनका स्वयं का होगा। इस प्रकार से जो सभी कॉम्पोनेंट्स का है तालमेल सही से मिलता है और मोबाइल अच्छी तरह से काम करते रहता है।
सॉफ्टवेयर अपडेट
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है यानी कि इसमें आप अपना कुछ भी चेंज करके नया डाल सकते हैं।इस कारण से मोबाइल कंपनी एंड्राइड में चेंज करके अपना नया नया फीचर या कुछ नया गुण डाल देते हैं। जैसे ओप्पो का अलग डिजाइन होगा। Xiaomi का अलग डिजाइन होगा नोकिया का अलग डिजाइन होगा। एंड्रॉयड को बहुत सारे मोबाइल कंपनी उपयोग करते हैं, इस कारण से जो सॉफ्टवेयर अपडेट है वह एक साथ नहीं दिया जा सकता है क्योंकि जो एंड्रॉयड के यूजर्स है लगभग 95% लोग एंड्रॉयड का उपयोग करते हैं।
एप्पल प्लेटफॉर्म
जैसे कि आप सब लोग जानते होंगे कि एप्पल को सिर्फ एप्पल ही उपयोग कर सकता है।और कोई नहीं एप्पल अपने यूजर को जल्दी से सॉफ्टवेयर अपडेट दे देता है। क्योंकि इनके जो यूजर्स हैं, बहुत कम है । यानी एंड्राइड के मुकाबले एप्पल को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं। इस कारण से जो एप्पल है वह अपने यूजर्स को आसानी से एक साथ सॉफ्टवेयर अपडेट दे देता है।
प्लेटफॉर्म का प्राइस
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म
अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन लेना चाहते हो आप ले सकते क्योंकि यह 3000 से शुरुआत होता है और आप 60 70 80 या फिर एक लाख से भी पार का मोबाइल फोन ले सकते हो। एंड्रॉयड फोन को आप और हम जैसे मिडिल क्लास घर के लोग उपयोग कर सकते हैं क्योंकि अपनी तो इतनी क्षमता नहीं होती की हम लोग एप्पल फोन ले सके 60 70 80 हजार वाला।
एप्पल प्लेटफॉर्म
एप्पल का उपयोग बहुत लोग नहीं करते क्योंकि यह बहुत महंगा होता है एंड्रॉयड की तरह 3 या 4 हजार से शुरुआत नहीं होता। यह शुरुआत होता है तो 20 हजार 30,000 हजार या फिर उससे भी ऊपर चला जाता है। एप्पल 10एक्स लिए अभी एक लाख या 1: 50 लाख तक का पैसा देना पड़ता है जो कि बहुत महंगा होता है हम जैसे मिडिल क्लास वालों के लिए।
मोबाइल फोन एसेसरीज
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में
एंड्रॉयड फोन का एसेसरीज आसानी से नहीं मिल पाता है क्योंकि जो एंड्राइड मोबाइल कंपनी है वह साल में लगभग 6 7 या फिर उससे भी ज्यादा मॉडल लांच करते हैं। उन मॉडल के एसेसरीज बनाने के लिए बहुत समय लगता है और इस कारण से हमें एक्सेसरीज आसानी से नहीं मिलताा है।
एप्पल प्लेटफॉर्म में
एप्पल फोन के यूजर्स को आसानी से उनके फोन के accessories मिल जाते हैं, क्योंकि जो एप्पल कंपनी होती है वह साल में एक या फिर दो मोबाइल लॉन्च करती है जिसका accessories बनाने में बहुत कम समय लगता है और इस कारण से सभी लोगों को आसानी से एक्सेसरीज मिल जाता है।
मुझे लगता है दोस्तों यह पोस्ट कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया इस कारण से मैं एक इसका सेकंड भाग लेने का कोशिश करूंगा। क्योंकि इसमें सभी टॉपिक को जोड़ा नहीं किया जा सकता अगर जोड़ूंगा तो पोस्ट बहुत ही लंबा हो जाएगा जिससे आप पढ़ना भी पसंद नहीं करोगे।
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह comparison अच्छा लगा होगा अगर इसमें कुछ गलत हो तो कृपया उसे माफ कर दें।और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें और अपना ओपिनियन दे कि आपको कौन सा प्लेटफार्म अच्छा लगता है एंड्राइड या फिर आईओएस जरूर बताना कमेंट बॉक्स में
Comments
Post a Comment