दोस्तों आज के जमाने में लगभग हर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें आपको अनेक प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपनी दिनचर्या के काम को और भी आसान बना सकते हैं। हमारे मोबाइल फोंस में बहुत सारी फीचर्स होते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने डेली रूटीन में कर सकते हैं जैसे कॉल बैरिंग कॉल फॉरवर्डिंग एक्सेसिबिलिटी और इसी तरह के और इसी तरह के बहुत सारे फीचर्स। लेकिन दोस्तों आज हम जानेंगे कॉल फॉरवर्डिंग क्या है इसको कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और उसे कैसे बंद किया जा सकता है। एक सर्वे किया गया था जिसके अनुसार इस फीचर के बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं आज के इस पोस्ट में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा।
दोस्तों यह फीचर लगभग हर एक फोन में रहता है चाहे वह मोबाइल फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन हो। कुछ लोग इसे कॉल फॉरवर्ड के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग इसे कॉल डाइवर्ट के नाम से जानते हैं आप इसे कुछ भी कह सकते हैं क्यूंकि दोनों का काम एक ही होता है। कॉल divert or forward को हिंदी में कॉल अग्रेषित करना यानी की ट्रांसफर करना होता है।
Call divert एक ऐसा feature होता है। जिसे आप किसी भी number की calls को जिस भी नंबर पर चाहो उस पर transfer कर सकते है। इस प्रोसेस को कुछ लोग call divert कहते है तो कुछ लोग call forward कहते है। आप इसे कुछ भी बोल सकते है क्योंकि दोनों एक ही काम करते है।
दोस्तों आपको कॉल फॉरवार्ड को एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा -:
स्टेप 2-: फिर आपको उसमें कुछ स्क्रोल करने के बाद आपको कॉल सेटिंग दिखेगा।
स्टेप 3 -: कॉल सेटिंग में आपको कुछ स्क्रोल करने के बाद आपको उसमें कॉल बैरिंग कॉल वेटिंग और कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर दिखेगा इसमें आपको कॉल फॉरवर्डिंग को चुनना होगा।
स्टेप 4 -: कॉल फॉरवर्डिंग को चुनने के बाद आपको उसमें बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा जैसे always forward, forward when busy, forward when unanswered, forward when unreachable ईस तरह के फीचर आपको मिलेगा आप जिसे चाहे उसे एक्टिवेट कर सकते हो।
और कॉल फॉरवर्ड को बंद करने के लिए आपको इसी स्टेप्स को फॉलो करना होगा लेकिन आपको लास्ट में कॉल फॉरवार्डिंग को डिसएबल कर देना होगा इस तरह से आपका कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल हो जाएगा।
कॉल फॉरवर्ड |
कॉल divert or forward क्या होता है।
दोस्तों यह फीचर लगभग हर एक फोन में रहता है चाहे वह मोबाइल फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन हो। कुछ लोग इसे कॉल फॉरवर्ड के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग इसे कॉल डाइवर्ट के नाम से जानते हैं आप इसे कुछ भी कह सकते हैं क्यूंकि दोनों का काम एक ही होता है। कॉल divert or forward को हिंदी में कॉल अग्रेषित करना यानी की ट्रांसफर करना होता है।
Call divert एक ऐसा feature होता है। जिसे आप किसी भी number की calls को जिस भी नंबर पर चाहो उस पर transfer कर सकते है। इस प्रोसेस को कुछ लोग call divert कहते है तो कुछ लोग call forward कहते है। आप इसे कुछ भी बोल सकते है क्योंकि दोनों एक ही काम करते है।
कॉल फॉरवर्ड को कैसे एक्टिवेट करें।
दोस्तों आपको कॉल फॉरवार्ड को एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा -:
अगर आपके पास एक कीपैड वाला फोन है तो
स्टेप 1 -: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा फिर आपको Network and connectivity को चुनना होगा।स्टेप 2-: फिर आपको उसमें कुछ स्क्रोल करने के बाद आपको कॉल सेटिंग दिखेगा।
स्टेप 3 -: कॉल सेटिंग में आपको कुछ स्क्रोल करने के बाद आपको उसमें कॉल बैरिंग कॉल वेटिंग और कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर दिखेगा इसमें आपको कॉल फॉरवर्डिंग को चुनना होगा।
स्टेप 4 -: कॉल फॉरवर्डिंग को चुनने के बाद आपको उसमें बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा जैसे always forward, forward when busy, forward when unanswered, forward when unreachable ईस तरह के फीचर आपको मिलेगा आप जिसे चाहे उसे एक्टिवेट कर सकते हो।
और कॉल फॉरवर्ड को बंद करने के लिए आपको इसी स्टेप्स को फॉलो करना होगा लेकिन आपको लास्ट में कॉल फॉरवार्डिंग को डिसएबल कर देना होगा इस तरह से आपका कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल हो जाएगा।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप दो तरह से कॉल डाइवर्ट कर सकते हो।पहला कॉड से 1 : - सबसे पहले आपको अपने डायल पैड में जाना होगा। फिर आपको इस कोड को इंटर करना होगा **62*आपका नंबर# ।
2:- जैसी आप इंटर करके कॉल बटन को दबाएंगे तो आपका नंबर उस नंबर पर डाइवर्ट हो जाएगा जिसको आपने ऊपर के दिए गए कोड में डाला था।
दूसरा तरीका मोबाइल के सेटिंग से।
स्टेप 1 -: सबसे पहले अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करें अब सबसे ऊपर दाईं ओर 3 डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें तो सेटिंग्स ऑप्शन नजर आता है सेटिंग पर क्लिक करें।
स्टेप 2-: अब इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक जनरल और दूसरा कॉलिंग अकाउंट आपको कॉलिंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 -: अब आपके फोन में अगर 2 सिम है तो आपको दोनों सिम सबसे ऊपर वाला ऑप्शन में दिखाई देगी।
स्टेप 4 : आप जिस भी नंबर को कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें अब आपके सामने फिर से एक नई स्क्रीन खुलेगी।
स्टेप 5-: जिसमें तीन नंबर पर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें। इसमें आपको कुछ इस प्रकार से ऑप्शन मिलेगा always forward, forward when busy, forward when unanswered, forward when unreachable इसमें से किसी एक को सेलेक्ट करके आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हो।
कॉल फॉरवर्ड को डिसेबल करने के लिए ऊपर के दिए गए सब स्टेप्स को फॉलो करें और अंत में कॉल फॉरवर्ड को डिसेबल कर दें।
तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो ,इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी कॉल फॉरवार्डिंग का मजा उठा पाए।
Comments
Post a Comment