What is a Camera and it's history
Camera |
What is camera
कैमरा एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस है जिससे हम इमेज क्लिक करते है। जब कोई इमेज ली जाती है तो कैमरे का शटर खुलता है और बंद हो जाता है। जिससे हम आप आसानी से अपने जिंदगी के खुशियों के पलों को संजोह कर रख सकते हैं। और अपनी नकचड़ी जीएफ का पिक्स अपने पास रखकर अपनी gf को इंप्रेस कर सकते हैं।
Best camera phone under 15000 (अच्छा कैमरा फोन 15000 के अंदर)
- Real me 2 pro :- snapdragon 660 processor, 8GB Ram 128 GB storage, primary camera 16+2 megapixels, front camera 16 megapixels and price 13990Rs
- >>Redmi note 5 pro :- snapdragon 660 processor, 4GB ROM , 64GB storage, rare camera 12+5 megapixels, front camera 20 megapixels, price paytm mall Mein 12813 Aur Amazon Mein 14299
- >>Asus Zenfone max pro M1 :- snapdragon का 636 processor , Rare camera 13+5 megapixels, front camera 8 megapixels, price 10999.
- Moto one power :- snapdragon 636 processor, 3+32 storage, Rare camera 16+5 megapixels, front camera 12 megapixels, price 15999
- >>Real me 1 :- mediaTek helio p60 Wala proceser, Rare camera 13 megapixels , front camera 8 megapixels, 3+32 storage, price 8990..
Founder of photography
फ्रांसीसी आविष्कारक Joseph nicpher nieps को फोटोग्राफी के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। घर में बने कैमरे का उपयोग करके इन्होंने सिल्वर क्लोराइड के साथ लेपित पेपर पर 1816 में पहली बार आंशिक रूप से एक सफल तस्वीर बनाई थी।लेकिन अब यह तस्वीर मौजूद नहीं है इसका प्रमाण हमें nieps के द्वारा लिखे गए उनके बहन के नाम से पत्र के कारण से पता चलता है।
Founder(खोजकर्ता) of camera
जोहान मेज़ ने 1685 में पहला कैमरा के डिजाइन बनाया था लेकिन पहली तस्वीर 1814 में Joseph nicpher के द्वारा क्लिक किया गया था। हजारों साल पहले एक इराकी वैज्ञानिक इब्न- अल - हेतम ने इस तरह का उपकरण का जिक्र एक पुस्तक में किया था।
पहला कैमरा मोबाइल फोन
एक मजबूत तरक है कि पहला असली कैमरा फोन शार्प द्वारा निर्माण किया गया था। और 2000 में नवंबर में j-phone के द्वारा पूरे जापान में लांच किया गया था।
एक अच्छे कैमरा का गुण
एक अच्छे कैमरे में बहुत सारे गुण होते हैं लेकिन यहां पर कुछ महत्वपूर्ण गुणों के बारे में बात करेंगे जैसे मेगा पिक्सल, इमेज सेंसर, लेंस शटर स्पीड, इत्यादि।
Megapixels :- जब कोई फोटो बनता है तो उसमें लाखों-करोड़ों पिक्सेल सोते हैं आपने कभी देखा होगा कि जब हम किसी फोटो को जूम करके देखते हैं तो उसमें डॉट डॉट दिखाई देते हैं दोस्तों यही डॉट डॉट ही पिक्सल्स होते हैं। 1 megapixels में लगभग 10 लाख पिक्सल्स होते हैं इसी तरह 2 megapixels में 20 लाख पिक्सल्स होते हैं । जैसे जैसे हमारे कैमरे का मेगापिक्सल बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे इन पिक्सल्स का नंबर भी बढ़ता जाएगा। कुछ लोग यह सोचते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल होने से पिक्चर का क्वालिटी अच्छा आएगा पर ऐसा नहीं होता मेरे भाई आगे जानेंगे इसके बारे में।
Image sensor :- कैमरा लेंस से जो भी सूचनाएं आती है वह हमारे फोन की इमेज सेंसर में रिकॉर्ड हो जाता है। हमारे फोन की पिक्चर का क्वालिटी इसी पर डिपेंड करता है। मतलब की इमेज सेंसर का साइज जितना बड़ा होगा पिक्चर क्वालिटी उतना ही अच्छा आएगा। उदाहरण के तौर पर आप एक डीएसएलआर का फोटो लो और फोन का फोटो लो और उसमें देखो की सबसे अच्छा पिक्चर क्वॉलिटी किसका है। आप देखोगे कि डीएसएलआर के पिक्चर का क्वालिटी मस्त होता है क्योंकि उसमें बड़े साइज का इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता है।
Lenses :- इसे हम कैमरे का आंख समझ सकते हैं क्योंकि इसी के द्वारा फोटो में फोकस किया जाता है। जिस तरह से आपकी आंख अच्छे होंगे आप clear रूप से देख पाएंगे इसी तरह से आपके कैमरे का लेंस जितना बड़ा होगा आप उतना ही अच्छा पिक्चर क्लिक कर पाएंगे। लेंस की फोकस लेंस को mm द्वारा मापा जाता है जैसे 24 एमएम 50 एमएम 70 एमएम इत्यादि मोबाइल फोन के लिए carllij और sony जैसी बड़ी-बड़ी कंपनीस लेंस बनाने का कार्य करते ।
Shutter speed :- shutter speed का सीधा सा मतलब है जिस समय के लिए शटर खुलता है या बंद होते हैं वही ही शटर स्पीड कहलाता है। अगर हमें किसी नदी के बहते हुए ऐसी पिक्चर लेना है कि पानी दूध की तरह दिखे जिसे मिलकि इफेक्ट कहते हैं । तो उसे हम लव शटर स्पीड कहेंगे ।
Aperture :- कैमरे के लेंस में जो छिद्र होता है जिससे लाइट कैमरे में प्रवेश करता है वह अपरचर कहलाता है । जैसे अपरचर के प्रकार हैं। F/1.4, f/2, f/2.8, f/5.6 f/8 etc. ..
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ।
अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर भी आपको कुछ डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे और हमारी इस पोस्ट को शेयर करें और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले धन्यवाद।
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ।
अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर भी आपको कुछ डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे और हमारी इस पोस्ट को शेयर करें और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले धन्यवाद।
Comments
Post a Comment