क्या आपको पता है सीसी और बीसीसी क्या है.....।।।
क्या आप ईमेल का उपयोग करते हैं क्या आपको ईमेल में सीसी और बीसीसी के बारे में पता है। क्या आपको ईमेल के बारे में पूरी जानकारी है क्या आप इससे पूरी तरह से परिचित हैं अगर नहीं, तो दोस्तों आज हम जानेंगे ईमेल के दो ऐसे महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जिनके बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं।लेकिन आज हम इस पोस्ट में ईमेल के उस फीचर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तो चलो फिर......।
सबसे पहले जानते हैं ईमेल क्या होता है ईमेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिसके जरिए आप आसानी से किसी दोस्तों को या फिर अपने किसी मैनेजर को अपने बॉस को किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स को या फिर किसी भी प्रकार का मल्टीमीडिया फाइल को भेज सकते हैं और उनसे प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं सीसी और बीसीसी क्या होता है।
सीसी (cc) carbon copy क्या होता है ....।।
सीसी (cc) का पूरा नाम कार्बन कॉपी होता है । इसको उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं। मान लो तीन व्यक्ति हैं एक मैनेजर एक बॉस और एक राम , मैनेजर ने राम को एक काम दिया जिसको उसे समय पर पूरा करना है और उस काम का जो कार्बन कॉपी है उसे अपने बॉस को सीसी के जरिए भेज दिया। इसका मतलब है कि राम को जो काम मिला है उसके बारे में बॉस को जानकारी है लेकिन बॉस को वह काम करना नहीं होता है उसे बस वह कार्बन कॉपी मिला है। और राम को भी यह पता है कि वो कार्बन कॉपी बॉस को भी मिला है।सीसी में राम बॉस और मैनेजर तीनों को पता रहता है । अब जानते हैं दोस्तों बीसीसी क्या होता है ।बीसीसी(bcc) blind carbon copy क्या होता है ....।
बीसीसी का पूरा नाम ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है। ईमेल को इस फीचर को भी ऊपर के उदाहरण से ही समझते हैं , मान लो तीन व्यक्ति हैं राम मैनेजर और उनका बॉस। मैनेजर ने राम को एक काम दिया जिसे उसको समय पर पूरा करना है और मैनेजर ने उसका ब्लाइंड कॉपी यानी कि बीसीसी को अपने बॉस को भेज दिया, ईमेल के इस फीचर में सिर्फ दो ही व्यक्ति को पता रहता है। जैसे मैनेजर ने राम को काम दिया और उसे बीसीसी के जरिए अपने बॉस को ईमेल कर दिया इस तरह से राम को पता नहीं चलेगा कि उनके मैनेजर ने जो काम दिया है उसके बारे में बॉस को भी जानकारी है। सीसी में पता चल जाता है कि जो काम राम को मिला है उसकी जानकारी बॉस को भी है लेकिन ,बीसीसी में राम को पता नहीं चलेगा कि उसको जो काम मिला उसकी जानकारी बॉस को भी है।तो आशा करता हूं दोस्तों आपको ईमेल के इस फीचर के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। क्या आपको पता था बीसीसी और सीसी के बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि आपके दोस्त भी इन फीचर्स के बारे में जान सकें।
Comments
Post a Comment