सीडी डीवीडी क्या है
दोस्तों हमारे इस ब्लॉग चैनल में मैं एक नया सीरीज शुरू करने जा रहा हूं जिसमें आपको किसी भी शार्ट फॉर्म का फुल फॉर्म पता चलेगा और उससे जुड़ी आपको जानकारी प्राप्त होगी । तो उम्मीद करता हूं कि आपको यह सीरीज पसंद आएगा।
क्या आपने कभी डीवीडी प्लेयर चलाया है और क्या आपने कभी सीडी डीवीडी का इस्तेमाल किया है क्या आप जानते हैं सीडी और डीवीडी क्या होता है और इसे कब बनाया गया था । और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे सीडी और डीवीडी के बारे में।
सीडी क्या है।
Cd का पुरा नाम कॉम्पैक्ट डिस्क(compact disc) होता है। यह हमारे डिजिटल डाटा को ऑप्टिकल माध्यम में सेव करता है। सीडी को कमर्शियली रूप से 1982 में पब्लिक के बीच में लाया गया था और उस समय यह बहुत लोगों के द्वारा पसन्द भी किया जाने लगा था । सीडी को पहले बनाया गया था सिर्फ साउंड रिकॉर्डिंग को स्टोर करने के लिए लेकिन, बाद में इसे विभिन्न प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग में लाया जाने लगा। यह डाटा स्टोर करने के लिए केवल 1 लेयर का उपयोग करती है।सीडी केवल 70 एमबी तक का डाटा को स्टोर कर सकता था इस कारण से डीवीडी का निर्माण किया गया।
डीवीडी क्या है
डीवीडी का पूरा नाम डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (digital versatile disc) होता है। डीवीडी को सबसे पहले पैनासोनिक फिलिप्स सोनी और तोशीबा जैसे दिग्गज कंपनियों ने बनाना शुरू किया था। डीवीडी, सीडी की तुलना में ज्यादा डाटा स्टोर करने की क्षमता रखता था। इसमें हम आसानी से 2 घंटे का मूवी स्टोर करके रख सकते थे और ज्यादा से ज्यादा डाटा डी वी डी में स्टोर किया जा सकता था। डीवीडी छोटे-छोटे पिट्स तथा लेजर को पढ़ने के लिए छोटे- छोटे वेव लेंथ लेजर का प्रयोग करता है।डीवीडी कुछ इस प्रकार से डाटा को स्टोर कर सकती है।
4.7 जीबी (सिंगल लेयर, सिंगल साइडेड - सामान्य)
8.5 जीबी (सिंगल साइडेड, डबल लेयर)
9.4 जीबी (डबल-साइडेड, सिंगल-लेयर)
17.08 जीबी (डबल-साइडेड, डबल-लेयर)
एक स्टैंडर्ड फॉर्म डीवीडी में चार लेयर संभव हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
मुझे पता है दोस्तों इसमें काफी कम लिखा गया है लेकिन इसमें आपको जितना भी ज्ञान मिलेगा आपको और किसी भी ब्लॉग चैनल में नहीं मिलेगा। क्योंकि इसके लिए बहुत छानबीन करना पड़ता है। अगर आपको भी इस प्रकार किसी एक
वर्ड का शॉर्ट फॉर्म का फुल फॉर्म या फिर उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर पुंचे हमें आपके कमैंट्स का इंतजार रहेगा।
Comments
Post a Comment