Skip to main content

Posts

TechY NeWs#5 yoga day app,A20 10 gold version,mi cc9 and mi cc9e, Kindle oasis,vivo 120 Watt charger etc... ||TechY G||

TechY NeWs#5 इंटरनेशनल योगा डे 2019 को yoga locator 2019 नामक एप आपको आस पास हो रहे योगा इवेंट की पूरी जानकारी देगा। यह आयुष मिनिस्ट्री की है।  इसका अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया गया है। आपके आसपास की योगा सेंटर्स प्रैक्टिशनर्स और इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराता है। सैमसंग ने इस साल लॉन्च होने वाले A  सीरीज के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A10 और गैलेक्सी A20 का एक और नया गोल्ड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इससे पहले दोनों स्मार्टफोंस ब्लैक ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध थे इस नए वेरिएंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi अपने पहले फ्लिप कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi CC9 AND  MI CC9E  को लांच कर सकता है. इस बात की जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए मिली है. इन स्मार्टफोन को भारतीय समय अनुसार सुबह के 7:30 बजे लांच किया जा सकता है ।इस सीरीज के दोनों स्मार्ट फ़ोन Meitu hardware के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस बार amazon इंडिया ने भारत में kindle का नया वेरिएंट kindle oasis भी लॉन्च कर दिया ...

In display camera kya hai

इन डिस्पले कैमरा का कॉन्सेप्ट  दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं या फिर यूट्यूब में टेक्निकल गुरुजी या फिर किसी टेक्निकल चैनल को फॉलो करते हैं तो, आपने जरूर सुना होगा अंडर डिस्प्ले कैमरा के बारे में।  ओप्पो का प्रोटोटाइप इन डिस्पले कैमरे का प्रोटोटाइप सबसे पहले ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें दिखाया जा रहा है कि  मोबाइल फोन पूरी तरह से बेजल लेस है और उसमें ना ही कोई फ्लिप कैमरा और ना ही  कोई पौप अप कैमरा है । लेकिन जो ओप्पो का प्रोटोटाइप फोन है उसके चारों तरफ प्लास्टिक कवर चढ़ाया गया है जिससे यह पता नहीं चल रहा है कि वह ओप्पो का कौन सा मॉडल है।  Xiaomi का प्रोटोटाइप लेकिन ओप्पो के वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद सीएम ने भी अपना एक प्रोटोटाइप वीडियो पोस्ट किया इस प्रोटोटाइप में जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें एमआईयूआई 9 का उपयोग किया जा रहा है। इस फोन में ओप्पो की तरह चारों तरफ प्लास्टिक कवर नहीं चढ़ाया गया है यह पूरी तरह से बेजल लेस है। इस फोन में यह बताया कि अंडे डिस्प्ले कैमरा बस अमोलेड...

Top upcoming Smartphones in june ( REDMI K 20, REDMI K20 PRO, SAMSUNG M40, REAL ME X, ETC.....)

दोस्तों यह मेरा नया सीरीज होगा यहां पर आपको उन मोबाइल के बारे में जानकारी दिया जाएगा जो  महीने भर में रिलीज होंगे या फिर आने की संभावना होगा उन मोबाइल फोन के बारे में यहां पर थोड़ा बहुत जानकारी दिया जाएगा । तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस पोस्ट में इस महीने यानी कि जून में कौन-कौन से फोन आ सकते हैं और कैसे स्पेसिफिकेशन ला सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा आर्य सीरीज भी। तो चलो फिर......... पहले नंबर पर है रेडमी सीरीज का फोन। redmi.K20 इस स्मार्टफोन में 730 स्नैप ड्रैगन का प्रोसेसर दिया जाएगा 4000 का बैटरी 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। redmi k20 pro इस स्मार्टफोन में आपको स्नैप ड्रैगन का लेटेस्ट 855 प्रोसेसर आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा , 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4000 एमएच की बड़ी बैटरी मिलेगा। real me x इसमें स्नैप ड्रैगन का 735 वाला प्रोसेसर मिलेगा 3765 mAh बैटरी 48+5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। और ऐसा कहा जा रहा है कि इस...

Modem kya hai aur modem ka characters || TechY G ||

मॉडेम क्या है और उसके कार्य मॉडेम का नाम आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। और आपने कभी ना कभी मॉडर्न के इस्तेमाल जरूर किया होगा क्योंकि मॉडर्न के इस्तेमाल से ही हमारा जो डिजिटल सिग्नल है एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होता है और जो एनालॉग सिग्नल आता है और डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित होता ।मॉडेम एक ऐसा डिवाइस जो एक छोटे लेवल या फिर घर के लिए इंटरनेट प्रदान कर सकता है।आइए आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं कि मॉडम क्या है? यह कैसे कार्य करता है? इसकी मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं? डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में किसी फोन लाइन पर सीधा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। मॉडम क्या है  इसलिए सबसे पहले डिजिटल सिग्नल (0 or 1) को एनालॉग सिग्नल में चेंज किया जाता है। इस प्रोसेस को माड्यूलेशन कहते हैं। इसी प्रकार एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में सीधा पर ट्रांसमिट नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में चेंज किया जाता है यह प्रोसेस डेमाड्यूलेशन लाती है। इस प्रकार से वह डिवाइस जो माड्यूलेशन एंड डेमाड्यूलेशन का काम करता है उसे ही मॉडेम कहते हैं।या...

Tech Facts #3 = google Gmail launch,trump idiot,emoji 3* , xiaomi and apple, google backrub || TechY G ||

Tech Facts #3  = google Gmail launch,trump idiot,emoji 3* , xiaomi and apple, google backrub || TechY G || क्या आपको पता है गूगल ने अपने जीमेल सर्विस को 1 अप्रैल 2004 को लांच किया था यानी कि अप्रैल फूल के दिवस के दिन। जिसे बहुत लोग गूगल के द्वारा फूल बनाया जा रहा है समझ रहे थे। अगर आप गूगल इमेजेस में इडियट सर्च करते हैं तो आपको अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम का फोटो दिखेगा।  एक सर्वे के अनुसार पता चला कि जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को इमोजी को भेजना चाहता है तो वह उसे 3 बार टच करता है।  Xiaomi को चाइना का Apple  जाता है क्योंकि Xiaomi का सभी फोन लगभग एप्पल फोन के डिजाइन के सामान होता है। और Xiaomi के मालिक को स्टीव जॉब्स का जाता है। क्या आपको पता है कि गूगल के फाउंडर Larry Page और sergey brin ने  गूगल का पहला नाम backrub रखा था। क्या आपको पता है आईफोन का जो सबसे कीमती चीज होता है वह क्या है नहीं पता तो बता रहा हूं आईफोन का सबसे कीमती चीज होता है उसका डिस्प्ले OLED वाला डिस्प्ले। क्या आपको पता है 97% लोग ही स्पेलिंग चेक करने के लिए गूगल का इस...

Techy NeWs #4 Google cricket doodle,ban Huawei, YouTube premium service,1+7 sell,pubg game new update, || TechY G ||

Techy NeWs #4 आज से आईसीसी विश्व कप शुरू हो रहा है और इसी को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप का आगाज होना है। Telecommunication equipment बनाने वाली Huawei ने एक बयान जारी करके कहा कि huawei ने अमेरिका की एक अदालत में डोनाल्ड ट्रंप यानी की अमेरिका की सरकार पर कानूनी रूप से चुनौती देते हुए सरकार के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका में आवे कंपनी को बंद कर दिया था। गूगल की ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपनी यूट्यूब म्यूजिक प्रेमियों और युटुब प्रीमियम Services के लिए भारत में नया स्टूडेंट्स ने पेश किया है ।प्लेन के अनुसार सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को डिस्काउंट एक्सेस मिलेगा इसमें स्टूडेंट्स को यूट्यूब म्यूजिक ओरिजिनल वेब सीरीज और मूवीस का डिस्काउंट एक्सेस मिलेगा । इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को यूट्यूब म्यूजिक (YouTube music) प्रीमियम के लिए हर महीने ₹59 देने होंगे और यूट्यूब प्रीमि...

Programming languages ke prakar || TechY G ||

Programming languages ke prakar आज हम जानेंगे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार के बारे में उनके कितने प्रकार के होते हैं और यह किस तरह से कार्य करते हैं आज हम उस टॉपिक पर थोड़ा बात करेंगे। बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होते हैं लेकिन उन्हें मुख्यतः 2 भागों में बांटा जा सकता है। कुछ लैंग्वेज को हम समझते हैं और कुछ को केवल कंप्यूटर ही समझता है। जिन लैंग्वेज  को केवल कंप्यूटर समझता है उसे  लो लेवल लैंग्वेज  कर सकते हैं तथा जिन लैंग्वेज  को हम समझते हैं उसे हाई लेवल लैंग्वेज  कह सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेंगे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार को। जैसा कि पहले बता चुका हूं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को दो मुख्य भागों में बांट सकते हैं लो लेवल लैंग्वेज और हाई लेवल लैंग्वेज। 1.लो लेवल लैंग्वेज  वे लैंग्वेज जो अपने कोड को मशीन कोड में बदलने के लिए किसी भी प्रकार का ट्रांसलेटर का उपयोग नहीं करता उसे लो लेवल लैंग्वेज कहते हैं। यानी कि निम्न स्तरीय भाषा (लो लेवल लैंग्वेज) के कोड को किसी भी तरह से ट्रांसलेट करने की आवश्यकता नहीं होती है। लो लेव...

TechY NeWs #3 Tata sky new 4 plan,one plus 7 प्रो,k20 with 18 watt,2020 WhatsApp ads,redmi note 7 500 discount || TechY G ||

टाटा स्काई डीटीएच ऑपरेटर ने लॉन्च किए 4 नए पेक्सजी हां दोस्तों टाटा स्काई में अपना 4 नया सेक्स लॉन्च कर दिया जिसमें पहला स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक मिलता है जिसका मूल्य 57.8 रुपए रखा गया है। और दूसरा स्टार बंगाली वैल्यू b पैक मिलता है जिसका मूल्य भी 57.8 रुपए रखा गया है।  तीसरा स्टार बंगाली प्रीमियम a plan मिलता है जिसका मूल्य 93.2 रुपए रखा गया है। और चौथा स्टार बंगाली हिंदी प्रे्रीमियम b  मिलता है जिसका मूल्य 100.30 रुुपए है। दोस्तों ऐसा खबर आ रहा है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon-india पर  वनप्लस 7 प्रो सबसे तेज बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन बन गया है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी कंपनी ने कहा है कि इस फोन के लॉन्च होने के बाद पहले 7 दिन में ही वनप्लस 7 प्रो  सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। सबसे ज्यादा 45000 रुपए स्मार्टफोन बिका है। बहुत दिनों से यह खबर आ रहा है कि रेडमी k 20 स्मार्टफोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।और हां वही रेडमी के 20 प्रो में 27 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रेडमी k 20 को ग्लोबल मार...

#Tech Facts 2 Instagram Ke 15 Ajeebo Garib Facts || TechY G ||

दोस्तों अगर आप एक फोटो लवर है तो आप instagram के बारे में जरूर जानते होंगे अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो इंस्टाग्राम को आप जरूर यूज़ करते होंगे क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फेसबुक से भी ज्यादा पॉपुलर होने वाला है। जितने भी बड़े सेलिब्रिटी हैं वह सभी  इंस्टाग्राम का यूज जरूर करते हैं। अगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो आपने कभी ना कभी इंस्टाग्राम में फोटो स्टोरीज जरूर शेयर किया होगा। क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करने से ज्यादा स्टोरी फीचर्स सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। तो चलिए दोस्तों आज हम जानते इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों नहीं पता है तो चलो फिर....... || इंस्टाग्राम फैक्ट्स According to Google इस प्लेटफार्म को  Kevin Systrom and Mike Krieger  ने 2010 में found किया किया था। और इस का पहला पोस्ट केविन सिस्ट्रोम ने किया था जिसमें उन्होंने अपने डॉगी का फोटो को शेयर किया था। और इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलो  क्रिस्टीयानो  को किया जाता है जिनके फॉलोअर्स  लगभग 167.1 मिलियन है। ...

Generation Of Computer 1st To 5th Generation

Generation Of Computer 1st To 5th Generation आज के जमाने में लगभग हर किसी के पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होता है लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर का पूरा जानकारी सभी को नहीं होता है परन्तु अब से  हम इस ब्लॉग में कंप्यूटर से जुड़े पोस्ट डालेंगे जिससे कंप्यूटर का या लैपटॉप का पूरा जानकारी मिल सके। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि कंप्यूटर को कितनी पीढ़ियों में बांटा गया है। एक रिसर्च से पता चला है कि 70 से 80% लोगों को कंप्यूटर की पीढ़ी के बारे में कुछ नॉलेज  नहीं है।  तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि कंप्यूटर की कितनी जेनरेशन हैं और इसे कब कब बांटा गया था। दोस्तों कंप्यूटरों को मुख्यतः पांच पीढ़ियों में बांटा गया है। इन सभी पीढ़ियों के बारे में हम विस्तार से समझने का कोशिश करते हैं। जेनरेशन ऑफ कम्प्यूटर्स  First Generation = 1946 - 1956 2nd Generation =1956 -1964 3rd Generation =1964 -1971 4th Generation = 1971- present time 5th Generation = present time - Future First generation of  computer (कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी)  सन् 1946 में एकर्ट औ...

Mobile Review #1 One Plus 7 Pro Killer Smartphone

OnePlus 7 pro launch in Bharat दोस्तों बहुत इंतजार के बाद 1 प्लस ने 1 प्लस 7 और 1 प्लस 7 pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस पोस्ट में हम केवल 1 प्लस 7 pro को ही रिव्यू करेंगे। उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह post पसंद आएगा तो चलो फिर। दोस्तों यह फोन हमारे भारत में भारत के लोगों के लिए दूसरा आईफोन बनने वाला है क्योंकि इसका शुरुआती कीमत बहुत ज्यादा है। 1 प्लस 7 pro के स्पेसिफिकेशन  6GB रैम और 128GB रोम की कीमत है ₹48999 और 8GB रैम 256 जीबी रोम की कीमत ₹52999 और 12 जी बी रेम 256gb रोम की कीमत ₹57999 रखा गया है। इस स्मार्टफोन का मिरर ग्रे कलर ऑप्शन 17 may से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जबकि नेबुला ब्लू कलर 28 मई से और अलमेंड ब्लैक कलर जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oneplus 7 pro फीचर्स of OnePlus 7 pro  Oneplus 7 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.41 इंच वॉटर ड्रॉप नोच वाला ऑप्टिक अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रिजर्वेशन ते 2040 * 1080 पिक्सेल है आरो स्पेक्टर रेश्यो 19.5:9  दिया गया है। इस फोन में आपको बहुत ही पतला बेजल देखने ...

Computer ke 15+ interesting facts || TechY G ||

दोस्तों आज हम जानेंगे कंप्यूटर से जुड़ी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जिनके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग हर फैक्ट्स के बारे में जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा । तो चलो फिर..... फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार 1970 में किया गया था जिसका data स्टोरेज क्षमता केवल 75.79 केबी का था अब इसमें क्या स्टोर करके रखते थे वहीं मन ही जाने। दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र सर टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने बनाया था जिसका नाम बाद में बदलकर नेक्सस रखा गया। यूएसबी किलर(usb killer) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप एक कंप्यूटर को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर सकते हो! इंट्रेस्टिंग है ना 🤔। 1936 में रसिया देश की Russian वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर बनाया था जो सिर्फ पानी पर चलता था। चलने वाला चलता नहीं,  वह पानी में काम करता था। आईबीएम ने एक ऐसा हार्ड डिस्क बनाया था जिसका वजन 1 टन से भी ज्यादा था और वह केवल 5 एमबी का डाटा स्टोर कर सकता था। केवल 5 एमबी 😨। एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार पलक...

Call forwarding or call divert kya hai || TechY G ||

दोस्तों आज के जमाने में लगभग हर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें आपको अनेक प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपनी  दिनचर्या के काम को और भी आसान बना सकते हैं। हमारे मोबाइल फोंस में बहुत सारी फीचर्स होते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने डेली रूटीन में कर सकते हैं जैसे कॉल बैरिंग कॉल फॉरवर्डिंग एक्सेसिबिलिटी और इसी तरह के और इसी तरह के बहुत सारे फीचर्स। लेकिन दोस्तों आज हम जानेंगे कॉल फॉरवर्डिंग क्या है इसको कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और उसे कैसे बंद किया जा सकता है। एक सर्वे किया गया था जिसके अनुसार इस फीचर के बारे में लगभग 70% लोग नहीं जानते हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं आज के इस पोस्ट में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा। कॉल फॉरवर्ड कॉल divert or forward क्या होता है। दोस्तों यह फीचर लगभग हर एक फोन में रहता है चाहे वह मोबाइल फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन हो। कुछ लोग इसे कॉल फॉरवर्ड के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग इसे कॉल डाइवर्ट के नाम से जानते हैं आप इसे कुछ भी कह सकते हैं क्यूंकि दोनों का काम एक ही होता है।  कॉल divert or for...

TechY news #2 , WhatsApp ban, Google data control,paytm offers,pubg game बाहुबली,honor 20 lite and etc ...

TechY NeWs #2 वॉट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 31 दिसंबर 2019 से विंडोज फोन में बंद कर दिया जाएगा। और इससे पहले आपको जून में एक अपडेट मिलेगा इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। वॉट्सएप के इस फैसले के पीछे का कारण वॉट्सएप यह बता रहा है को वह लोग टर्म के बारे में सोच रहा है।  डाटा जादा नियंत्रण देगी गूगल हटा सकेंगे लोकेशन से जुड़ी जानकारियां। जी हां दोस्तों गूगल ने डेवलपर्स के लिए आयोजित I/O सम्मेलन में कहा कि यह यूजर्स के लिए मैप असिस्टेंट और यू ट्यूब में Data या जानकारियों के Management  को आसान बना देगा कंपनी ने एक कंट्रोल फीचर्स पेश किया है जो  Users को लोकेशन एवं Activities से जुड़ी जानकारियों को 3 महीने या 18 महीने तक सेव रखने का  option देता है। ई कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है। यहां सैमसंग सुपर सेल आयोजित की गई है जिसके तहत आपको ₹14000 तक का कैशबैक दिया जा रहा हैआ। सैमसंग गैलक्सी एस 10 की 512gb स्टोरेज वेरिएंट पर ₹14000 का कैशबैक दिया जा रहा है इसकी कीमत ₹84900 कैशबैक के बाद आपको ₹70900 में मैं ...

Camera kya Hai aur iska itihaas || TechY G ||

What is a Camera and it's history कैमरा के बारे में सब लोग जानते होंगे चाहे वह बूढ़ा हो या जवान। कैमरा एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिससे हम आसानी से अपना फोटो या सेल्फी खींच सकते हैं कुछ लोगों का तो कैमरे के बिना दिन का शुरुआत ही नहीं होता है। सोते वक्त सेल्फी खाते वक्त सेल्फी यहां तक की पॉटी करते वक्त भी सेल्फी लेते हैं। मैं यह सोच कर परेशान हो जाता हूं कि अगर कैमरा नहीं होता तो इन सबका क्या होता भगवान जाने। तो दोस्तों आज हम जानेंगे कैमरे के बारे में, कैमरा को किसने बनाया, कब मार्केट में लाया गया, और एक अच्छी फोटो के लिए किन-किन चीजों का आना जरुरी है। तो हेलो भाइयों this is your भाई किंग कश्यप एंड I gone explain you what is a camera . Camera What is camera कैमरा एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस है जिससे हम इमेज क्लिक करते  है। जब कोई इमेज ली जाती है तो कैमरे का शटर खुलता है और बंद हो जाता है। जिससे हम आप आसानी से अपने जिंदगी के खुशियों के पलों को संजोह कर रख सकते हैं। और अपनी नकचड़ी जीएफ का पिक्स अपने पास रखकर अपनी gf को  इंप्रेस कर सकते हैं। Best camera phone under 15000 ...